आज के समय में लगभग सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ही पूरे होते हैं। इसलिए अगर हम लैपटॉप में भी कुछ कार्य करना चाहते हैं तो हमें नेट की आवश्यकता पड़ती है।लेकिन अगर आप लैपटॉप में इंटरनेट का उपयोग करना नहीं जानते हैं और यह नहीं जानते हैं कि Laptop me net kaise chalye? तो आज के हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
इस लेख में हम step by step guide के माध्यम से यह जानेंगे कि लैपटॉप में नेट कैसे चलाएं? (laptop me internet kaise connect kare) साथ ही हम यह भी समझेंगे कि मोबाइल से लैपटॉप में नेट कनेक्ट कैसे करें? तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
लैपटॉप में नेट कैसे चलाये? (laptop Me Internet Kaise Chalaye)
अगर आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हो सकते हैं। आप USB इंटरनेट के माध्यम से, Bluetooth Tethering के माध्यम से या Hotspot के माध्यम से, लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं।
Wifi का इस्तेमाल करके नेट कनेक्ट करें
Wifi एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है, जो डिवाइस में बिना केबल के इंटरनेट कनेक्ट करने की अनुमति देती है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप समझ सकते हैं कि लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाएं?
- Wifi द्वारा लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप Wifi वाले क्षेत्र में हैं।
- अब आप लैपटॉप के Setting विकल्प में जाएं और Network and Internet वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां पर बाई तरफ स्क्रीन के लिस्ट में Wifi वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- वहां पर आप Wifi वाले ऑप्शन को On कर ले।
- On करने के बाद आपका लैपटॉप आप के आस पास वाले Wifi को सर्च करने लगेगा।
- अब आप अपने सुविधानुसार एक Wifi Network का चयन करें।
- अब कई Wifi में पासवर्ड स्थापित होते हैं और कुछ Wifi में पासवर्ड नहीं होते हैं।
- तो अगर आप किसी ऐसे Wifi नेटवर्क का चयन कर रहे हैं, जिसमें पासवर्ड नहीं लगा हुआ है तो वह तुरंत ही आपके लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा।
- अगर आपके द्वारा Select किए गए Wifi नेटवर्क में पासवर्ड लगा हुआ है तो आप सबसे पहले उस Wifi का पासवर्ड डालें और कनेक्ट पर क्लिक करें।
अब आपका लैपटॉप Wifi से कनेक्ट हो जाएगा और अब आप आसानी से अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कार्यों को संपन्न कर सकते हैं।
Ethernet Cable के माध्यम से नेट कनेक्ट करें
यदि आपके पास Wifi कनेक्शन नहीं है तो आप Ethernet Cable के माध्यम से भी लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं।
हालांकि Ethernet Cable ज्यादातर ऑफिस, स्कूल, Firm, इत्यादि जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपके घर में Wifi लगा हुआ है और यह काम नहीं कर रहा है तो आप Ethernet Cable के माध्यम से भी Laptop me net connect कर सकते हैं।
Ethernet Cable आपको किसी भी Electronics की दुकान पर उपलब्ध हो जाएगा।
- Ethernet Cable का इस्तेमाल करने के लिए आप Ethernet Cable के एक छोर को अपने लैपटॉप के इंटरनेट पोर्ट से जोड़ें।
- नीचे आप देख सकते हैं कि Ethernet Port कैसा होता है।
- अब Ethernet Cable के दूसरे छोर को अपने Wifi वाले Router या Modem में जोड़ें। ध्यान रहे कि आपका Router चालू होना चाहिए।
- जैसे ही आप इसे कनेक्ट कर लेते हैं वैसे ही आपका लैपटॉप खुद ही Ethernet कनेक्शन का पता लगा लेता है और आपके लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट हो जाता है। अब आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और चला सकते हैं।
अगर आपके लैपटॉप में अपने आप ही Ethernet Cable के माध्यम से Net On नहीं होता है तो आपको लैपटॉप में Network Setting करनी होगी। जिसके लिए सबसे पहले आप –
- आप अपने लैपटॉप के Control Panel विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Network and Internet के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Network and Sharing Center के विकल्प पर जाएं।
- अब आपको बाई तरफ दिए गए लिस्ट में Change Adaption setting पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको Ethernet का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Right Click करना है और Enable वाले विकल्प को चुन लेना है।
- उसके बाद आप Ethernet वाले विकल्प पर फिर से राइट क्लिक करें और Properties के विकल्प को चुनें।
- फिर आपके सामने एक और स्क्रीन खुलकर आएगा जहां पर आप Internet Protocol Version के विकल्प पर टिक कर देंगे। और ओके बटन पर क्लिक करेंगे।
इस तरह से आपके लैपटॉप में Ethernet Cable के माध्यम से भी इंटरनेट चलने लगेगा।
USB Tethering से लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट करें
USB Tethering भी एक अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि Laptop ko mobile se kaise connect kare और इंटरनेट कैसे चलाएं?
- USB Tethering का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंटरनेट On कर ले।
- अब आप एक USB Cable ले और केबल के एक छोर को अपने मोबाइल में लगाएं और दूसरे छोर को अपने लैपटॉप में लगाएं।
- अब आपको अपने मोबाइल के Settings में जाना है और सेटिंग के सर्च बार में USB Tethering सर्च करना है।
- अब आपके सामने USB Tethering का विकल्प आ जाएगा जिस पर आप क्लिक करेंगे और उसे On कर लेंगे।
- यह Option on करते ही आपके लैपटॉप में इंटरनेट चलना शुरू हो जाएगा और आपका लैपटॉप आपके मोबाइल के इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा।
Bluetooth Tethering के माध्यम से लैपटॉप में नेट कनेक्ट करें
Bluetooth Tethering एक चौथा तरीका है, जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं।
- अपने Bluetooth Tethering के जरिए लैपटॉप में इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन कर ले।
- अब आप अपने मोबाइल में Bluetooth विकल्प को भी ऑन करें।
- साथ ही आप अपने लैपटॉप मैं भी Bluetooth के विकल्प को On कर ले।
- अब आप अपने लैपटॉप को अपने मोबाइल के Bluetooth के साथ Pair करें।
- अब एक बार जब आपका स्मार्टफोन आपके लैपटॉप के Bluetooth के साथ जुड़ जाता है तो Bluetooth Tethering को Enable करें।
- आप अपने मोबाइल के Setting में जाकर सर्च बार में Bluetooth Tethering को सर्च कर सकते हैं और उसे On कर सकते हैं।
- अब आप अपने लैपटॉप के Settings में जाएं और Network and Internet के विकल्प पर क्लिक करें।
- वहां से आप Bluetooth Network का चयन करें। अगर आपने अपने Bluetooth Tethering में किसी तरह का पासवर्ड लगाया है तो आप पासवर्ड भी दर्ज करें।
- तो अब आपका लैपटॉप आपके मोबाइल के Bluetooth Tethering से कनेक्ट हो चुका है और आप आसानी से अपने लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो यह कुछ 4 तरीके थे जिसका उपयोग करके आप लैपटॉप में इंटरनेट चला सकेंगे। और आपको Laptop me Network Problem से संबंधित समस्याओं का सामना भी नहीं करना होगा।
लैपटॉप में नेट कैसे चलाये – FAQ’s
लैपटॉप में नेट कनेक्ट कैसे करें?
आप लैपटॉप में Wifi के माध्यम से Mobile Hotspot के माध्यम से USB Tethering के माध्यम से या Bluetooth के माध्यम से नेट कनेक्ट कर सकते हैं। इस लेख में हमने सभी तरीकों से लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन करने की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है।
मैं अपने सिम कार्ड को लैपटॉप में इंटरनेट के लिए कैसे उपयोग कर सकता हूं?
अगर आप अपने सिम कार्ड को लैपटॉप में इंटरनेट के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले Setting में जाएं और Network and Internet कनेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद Use Sim for Cellular के विकल्प को चुनें। किस तरह से आप अपने सिम कार्ड को लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
लैपटॉप में सिम कैसे डालें?
लैपटॉप में सिम डालने के लिए आपको पहले यह देखना होगा कि आपके लैपटॉप में सिम कार्ड पोर्ट दिया गया है या नहीं। उसके बाद आप अपने लैपटॉप का User Manual पढ़कर उसमें से पता कर सकते हैं कि लैपटॉप में सिम कैसे डाला जाता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि लैपटॉप में नेट कैसे चलाएं? (laptop me internet connect kaise kare) उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको लैपटॉप में नेट कनेक्ट करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप इस विषय पर और कोई जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।