कई बार हमें लैपटॉप पर काम से संबंधित स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई लोग नहीं जानते हैं कि Laptop Me Screenshot Kaise Le, जिसके कारण वे लैपटॉप में स्क्रीनशॉट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते है।चाहे आपको कोई जरूरी इमेज कैप्चर करना हो, किसी वेबपेज का स्नैपशॉट लेना हो या किसी technical issue का निवारण करना हो, स्क्रीनशॉट लेना एक बहुत ही आसान और तेजी वाला तरीका है।
इसलिए इस लेख में आज हम कई तरीकों के बारे में जानेंगे जिसके माध्यम से आप समझ सकेंगे कि लैपटॉप में स्क्रीन शॉट कैसे लें? (windows 7,8,10 me screenshot kaise le laptop me) लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के कई सारे अलग-अलग तरीके हैं और Shortcut Key है, जिसके बारे में इस लेख में हम चर्चा करेंगे।
स्क्रीनशॉट क्या होता है?
इससे पहले कि हम यह समझे कि कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे लें, हमें विभिन्न प्रकार के स्क्रीनशॉट को समझना महत्वपूर्ण है। अपने आवश्यकता और प्राथमिकताओं के आधार पर आप किसी भी एक तरह के Screenshot का चुनाव कर सकते हैं और लैपटॉप में ले सकते हैं।
Full Screen Shot
जैसा कि नाम से पता चलता है एक Full Screen Shot आपके लैपटॉप सामने दिखने वाले हर चीज को कैप्चर कर लेता है। यानी कि यह आपके पूरे स्क्रीन का एक शॉट ले लेता है। यह स्क्रीनशॉट तब उपयोगी होता है जब आप किसी वेबपेज, डॉक्यूमेंट या प्रोग्राम कि पूरे इमेज को रखना चाहते हो।
Window Screen Shot
एक Window Screen Shot लैपटॉप पर केवल Active Window को ही कैप्चर करता है। यह वह Window होता है जिस पर आप इस समय काम कर रहे हैं या जिसके साथ आप इंटरेक्ट कर रहे हैं।
यह तब उपयोग होता है, जब आप किसी Specific प्रोग्राम और Window पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और अपनी स्क्रीन पर दिख रही अन्य चीजों को बाहर रखना चाहते हैं।
Custom Screen Shot
Custom Screen Shot आपको कैप्चर करने के लिए अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर एक Specific area का चयन करने की अनुमति देता है। यानी कि आप आपके लैपटॉप पर दिख रही चीजों में से किसी विशेष चीज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
यह तब उपयोगी होता है जब आपको किसी इमेज के केवल एक छोटे से पार्ट को रखना चाहते हैं जैसे कि कोई चार्ट ग्राफ या इमेज इत्यादि।
कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं (Laptop Me Screenshot kaise Le)
ऐसे कई तरीके हैं जिसके माध्यम से आप लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। आइए इन सभी तरीकों के माध्यम से समझते हैं कि लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है?
Print Screen (Prt sc) के माध्यम से स्क्रीनशॉट लेना
किसी भी Windows Laptop पर स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका Print Screen (Prt sc) बटन का उपयोग करना है। अगर आप जानना चाहते है की Laptop me screenshot kaise le Window 7/ windows 8 जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने कीबोर्ड पर दाईं और दिए गए Print Screen (Prt sc) बटन को ढूंढे। यह बटन आमतौर पर f12 बटन के दाएं और सबसे ऊपर वाली लाइन में होती है।
- अब Full Screenshot लेने के लिए Print Screen (Prt sc) कि को दबाए।
- अब स्क्रीनशॉट लेते ही तुरंत आपको एक प्रोग्राम खोलना है। जैसे – Paint, MS Word, Power Point।
- अब आप उस प्रोग्राम में Ctrl+V दबाए या राइट क्लिक करके Paste बटन को दबाएं।
- अब यहां पर आपके द्वारा लिया गया स्क्रीनशॉट पेस्ट हो जाएगा और आप फिर Save as के माध्यम से अपने लैपटॉप में फाइल को सेव कर ले।
Shortcut Key के माध्यम से लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले
विंडोज लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका Windows और Print Screen (Prt sc) की है। ScreenShot Shortcut Key in laptop है जिसे आप Full Screenshot लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- Full Screenshot लेने के लिए आप Windows Key और Print Screen (Prt sc) बटन को एक साथ दबाएं।
- अब स्क्रीनशॉट खुद से ही आपके लैपटॉप में पिक्चर वाले फोल्डर में सेव हो जाएगा।
- यानी कि आपको इसे अलग से किसी फाइल में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Snipping Tool के माध्यम से स्क्रीनशॉट ले
लगभग सभी लैपटॉप में Snipping Tool एक built-in प्रोग्राम होता है, जो आपको कस्टम स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देता है। यानी कि आप अपने लैपटॉप में किसी एक Specific जगह का ScreenShot ले सकते हैं। Laptop me screenshot kaise le Window 10 और windows 11 जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले विंडोज सर्च बार में Snipping Tool टाइप करें और Snipping Tool को खोल ले।
- अब आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलकर आ जाएगा जहां पर आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए New पर क्लिक करें गे।
- New पर क्लिक करते ही आपकी लैपटॉप की स्क्रीन थोड़ी सी blur हो जाएगी और आपको अपने माउस का इस्तेमाल करके उस area का Screenshot लेना है जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं।
- जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं कि इसमें केवल एक छोटी सी जगह का स्क्रीनशॉट लिया गया है।
- स्क्रीनशॉट लेते ही आपके Snipping Tool Window में आपके द्वारा लिया गया Screenshot खुलकर आ जाएगा।
- आपको इस स्क्रीनशॉट को ctrl + S के माध्यम से या file में जाकर Save as के माध्यम से अपने पिक्चर वाले फोल्डर में सेव कर लेना है।
- Snipping Tool का एक Shortcut Key भी है। अगर आप Windows + Shift और S बटन को एक साथ प्रेस करेंगे तो आपको स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन आ जाएगा और आप एक छोटे से एरिया या किसी भी area का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- लेकिन इसमें आपको याद याद रखना है कि Screenshot लेने के बाद आप इसे Paint प्रोग्राम में जाकर या MS WOrd प्रोग्राम में जाकर पेस्ट करके सेव करले।
Alt + Print Screen (Prt sc) के माध्यम से Screenshot ले
अब अगर आप Window Screenshot लेना चाहते हैं तो आप Alt और Print Screen (Prt sc) बटन के माध्यम से Screenshot ले सकते हैं। यानी कि अगर आप ऐसा Screenshot लेना चाहते हैं जो केवल आपके द्वारा काम कर रहे Window का ही Screenshot ले तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकेंगे।
- सबसे पहले आप Alt और Print Screen (Prt sc) के बटन को एक साथ दबाए।
- इन दोनों बटन को एक साथ दबाते ही आपके लैपटॉप में आपका Window का Screenshot कैप्चर हो जाएगा।
- अगर आप Windows 7 या Windows 8 लैपटॉप में कार्य कर रहे हैं तो आपको इस Screenshot को Paint में जाकर या MS Word में जाकर Ctrl + V के माध्यम से Paste करना होगा और इसे सेव करना होगा।
- परंतु अगर आप Windows 10 या Windows 11 लैपटॉप में कार्य कर रहे हैं तो यह Screenshot खुद ही आपके पिक्चर वाले फोल्डर में जाकर सेव हो जाएगा।
- तो यह एक और Screenshot Shortcut Key Windows 11 और Windows 7 था। जिसके माध्यम से आप लैपटॉप में Screenshot ले सकते हैं।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से Screenshot ले
दरअसल ऐसे कई सारे ऐप्स भी हैं, जिसके माध्यम से आप हर तरीके का Screenshot ले सकते हैं। अगर आप आपके लैपटॉप में Built-in तरीकों के माध्यम से Screenshot नहीं ले पा रहे हैं तो आप इन Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाहे आप Windows 7, Windows 8, Windows 10 या Windows 11 Laptop का इस्तेमाल कर रहे हैं आप इन सभी लैपटॉप में आसानी से इन ऐप के माध्यम से Screenshot ले सकेंगे।
- Lightshot एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप में Screenshot ले सकते हैं।
- सबसे पहले आप Lightshot Software को अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर ले। यह सॉफ्टवेयर Mac Laptop या Windows Laptop दोनों के लिए ही अच्छे से कार्य करता है।
- सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपको दिए जा रहे सभी Instruction को फॉलो करना है।
- जब सॉफ्टवेयर अच्छे से इंस्टॉल हो जाता है तो आपको केवल आपके लैपटॉप में दिए गए Print Screen (Prt sc) बटन को दबाना है और Lightshot Software Activate हो जाएगा।
- अब आपको एक एरो दिखाई देगा, जिसे आपको माउस की सहायता से उस हिस्से का Screenshot ले लेना है, जहां का आप इमेज कैप्चर करना चाहते हैं।
- अब आप Ctrl + S के माध्यम से इस Screenshot को Save कर ले और यह आपके पिक्चर के फोल्डर में आसानी से सेव हो जाएगा।
तो इन सभी तरीकों का उपयोग करके आप अपने लैपटॉप में आसानी से Screenshot ले सकते हैं। आपको केवल इन तरीकों का सही से उपयोग करना है।
लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले – FAQ’s
क्या मैं अपने लैपटॉप पर Screenshot ले सकता हूं?
जी हां, आप अपने लैपटॉप पर आसानी से Screenshot ले सकते हैं। आपको केवल Print Screen (Prt sc) बटन को दबाना है और कैप्चर हुए Screenshot को MS Word या Paint प्रोग्राम में जाकर पेस्ट कर देना है।
स्क्रीन शॉट लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
Screenshot लेने के लिए आपको केवल Prt Sc बटन को दबाना पड़ता है और आपके लैपटॉप में Screenshot आसानी से सेव हो जाता है। इसलिए हमने ऐसे कई सारे तरीके बताएं जिसके माध्यम से आप आसानी से Screenshot ले सकेंगे।
Macbook पर Screenshot कैसे ले?
Macbook पर Screenshot लेने के लिए आप Command Key, Shift Key और 3 Key को एक साथ दबाएं। और यह Screenshot आपके मैक लैपटॉप के डेक्सटॉप पर सेव हो जाएगा।
Windows 7 में Screenshot कैसे ले?
Windows 7 में Screenshot लेने के लिए आप Print Screen (Prt sc) बटन या Snipping Tool की सहायता ले सकते हैं। इस लेख में हम ने इन दोनों ही तरीकों के बारे में जानकारी दी है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (computer aur laptop me screenshot kaise le windows 7,8, 10 aur 11 me) उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Screenshot लेने के तरीकों और कंप्यूटर Screenshot Shortcut Key के बारे में जानकारियां मिल पाई होगी।
यदि आपको Screenshot लेते समय कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।