पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

admin
10 Min Read

आज के समय में कई ऐसे लोग है पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहे है, या फिर कई ऐसे लोग भी है जो पॉलिटेक्निक का कोर्स करके घर बैठे हुए है, और उन्हें आगे समझ नहीं आ रहा है की वह आगे क्या करे। ऐसे लोगो के मन कई सारे सवाल आते है

की वह कि पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है,कौन सा कोर्स लेना चाहिए (polytechnic mein sabse accha course kaun sa hai)। तो आज हम आपके के लिए एक बहुत अच्छी जनजारी लेकर आये है। जो आपके काफी ज्यादा काम आने वाली है। तो आइये आपको हम इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम पॉलिटेक्निक क्या है, पॉलिटेक्निक में कौन सा कोर्स अच्छा है पॉलिटेक्निक हम कौन सी यूनिवर्सिटीज से कर सकते है, इसके बारे में पूरी जानकारी देते है। 

पॉलिटेक्निक क्या है? (Polytechnic course kya hota hai)

पॉलिटेक्निक के कोर्स के बारे में बताने से पहले हम आपको बताते है की आखिर पॉलिटेक्निक है क्या,क्युकी कई लोग ऐसे भी है जिनको पॉलिटेक्निक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आइये इसके बारे में बताते है। आज कल छात्रों के बीच पॉलिटेक्निक कोर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि कॅरियर ओरिएंटेड होने के कारण छात्र कम समय में अपने मनपसंद सब्जेक्ट में काम कर सके।

पॉलिटेक्निक में कौन सा सब्जेक्ट होता है? (Polytechnic course me kon kon se subject hote hai)

  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट में ग्रेजुएट सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • डिप्लोमा इन एस्टेट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन आर्ट एंड डिज़ाइन
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा ऑफ़ एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा ऑफ़ अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पॉलिटेक्निक एक तकनीकी कोर्स है जो एक डिप्लोमा कोर्स है। यह काफी लोकप्रिय कोर्स है जिसे 10वीं या 12वीं पास करने के बाद किया जा सकता है। पॉलिटेक्निक का मतलब केवल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है। इस कोर्स के तहत कई ब्रांचों को पढ़ाया जाता है। यह जूनियर लेवल इंजीनियर तैयार करने का एक तरीका है। बीटेक करने वालों को डिग्री मिलती है,

वहीं पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है। आप पॉलिटेक्निक का कोर्स 12 वीं के बाद ही कर सकते है। और अगर आपने 12 वी नहीं की है तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स कक्षा 10वीं के बाद भी किया जा सकता है। वैसे तो पॉलिटेक्निक में कई सरे कोर्स है जिन्हे आप करके अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन हम जिन कोर्स के बारे में आपको बंटने वाले है यह कोर्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाले है। तो आइये अब आपको पॉलिटेक्निक के अच्छे कोर्स के बारे में बताते है।

1. सिविल इंजीनियरिंग

अगर आप पॉलिटेक्निक कर रहे है या फिर आप पॉलिटेक्निक कर चुके है तो आपको पता ही होगा कि पॉलिटेक्निक के अंदर कई सारे सब्जेक्ट आते हैं। इनमें से सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है यह कहना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है। जो विषय आपको बहुत अच्छा लगेगा वही आपके लिए अच्छा साबित होता है।

फिर भी अगर नौकरी के लिए देखा जाए तो पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा माना जाता है। जी है अगर आपको पॉलिटेक्निक करने के बाद सीधा गोरमेंट जॉब चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स में आपको अच्छी इनकम भी मिलेगी। और आपको यह भी बता दे की सिविल इंजीनियरिंग में आपको कई सरे गवर्नमेंट जॉब के बहुत अवसर भी मिल जायेंगे।

2. कंप्यूटर इंजीनियरिंग

अगर पॉलिटेक्निक में हम दूसरे कोर्स की बात करे, तो इसमें एक कोर्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग का भी कोर्स होता है जो पॉलिटेक्निक के अंदर होता है और यह ब्रांच भी काफी अच्छी और लोकप्रिय है। अगर आप काफी सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प और कोर्स हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी बड़ी कंपनी में भी जा सकते हैं और सालाना करोड़ों का पैकेज कमा सकते हैं। पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर इंजीनियरिंग एक अच्छा कोर्स माना जाता है। यह सभी कोर्स आप पॉलिटेक्निक करने के बाद कर सकते है।

3. इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

वही अगर अब हम इसके तीसरे कोर्स के बारे में बात करे, तो इसका तीसरा कोर्स है इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, जी है यह कोर्स भी पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों के लिए काफी ज्यादा अच्छा है। इस कोर्स को भी करने के बाद आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

आपको बता दे की इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के तहत भी नौकरी के काफी सरे रास्ते खुल जाते हैं। और हमने इसे इसीलिए तीसरे नंबर पर भी रखा है।अगर आपको गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर काम करना बहुत पसंद है तो पॉलिटेक्निक के अंदर का यह कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है।

विदेश में पॉलिटेक्निक की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप पॉलिटेक्निक कही भार जाकर करना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में भी बताएँगे। जहा पड़के आप पॉलिटेक्निक के बारे में अच्छी नॉलिज ले सकते है। 

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है? | polytechnic ka sabse accha course
CollagePlace
हंबर कॉलेजटोरंटो, कनाडा
कॉन्स्टोगा कॉलेजकिचनर, कनाडा
मैकगिल विश्वविद्यालयमॉन्ट्रियल, कनाडा
जॉर्ज ब्राउन कॉलेजकनाडा
टीसाइड यूनिवर्सिटीयूके
एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटीयूएसए
मेलबोर्न विश्वविद्यालयऑस्ट्रेलिया
सेंटेनियल कॉलेजकनाडा
नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटीयूएसए
मैकमास्टर यूनिवर्सिटीकनाडा
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुरसिंगापुर
which is the best diploma course in polytechnic in hindi

भारत में पॉलिटेक्निक की यूनिवर्सिटीज

वही अगर आप पॉलिटेक्निक अपने ही देश में करना चाहते है तो यहा भी कई सारी ऐसी टॉप यूनिवर्सिटीज है जहा आप पॉलिटेक्निक का कोर्स काफी आराम से कर सकते है।

CollagePlace
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकमुंबई
एस एच जोंधले पॉलिटेक्निकठाणे
वीपीएम पॉलिटेक्निकठाणे
विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी पॉलिटेक्निकमुंबई
आदेश पॉलिटेक्निक कॉलेजमुक्तसर
अंजुमन पॉलिटेक्निकनागपुर
एग्नेल पॉलिटेक्निकनवी मुंबई
छोटू राम पॉलिटेक्निकरोहतक
अधिपराशक्ति पॉलिटेक्निक कॉलेजकांचीपुरम
एमईआई पॉलिटेक्निकबैंगलोर
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है? | polytechnic mein kaun kaun se course hote hain

पॉलिटेक्निक करने के बाद सैलरी

पॉलिटेक्निक करने के बाद भारत में प्रोफेशनल्स की शुरूआती सैलरी लगभग 10,000 से 20,000 तकहोती है, यदि आप कोर्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कैंपस इंटरव्यू में ही आपको कई अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं। इसके अलावा आपकी सैलरी भी आपके अनुभव के बाद भी इसी तरह बढ़ती रहती है।

निष्कर्ष

तो यह थी पॉलिटेक्निक के बारे में कुछ जरुरी जानकारिया, हमने पॉलिटेक्निक के अंदर 3 महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बता दिया है जिसे आप पॉलिटेक्निक करने के बाद कर सकते है। (polytechnic mein kaun kaun se subject hote hain) और इस आर्टिक्ल के माध्यम दवारा बताये गए ये तीनो कोर्स के बाद आप गवर्मेंट नौकरी भी हासिल कर सकते है साथ ही आप जिसमे मोटा पैसा भी कमा सकते है। तो अगर आप भी पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहे है या फिर कर चुके है तो ये कोर्स आपके लिए काफी अच्छे साबित होंगे।

पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा होता है?

सिविल इंजीनियरिंग सरकारी नौकरी के अनुसार पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स सिविल इंजीनियर डिप्लोमा माना जाना चाहिए। क्योंकि इसमें जॉब के काफी अवसर हैं।

पॉलिटेक्निक में कितने नंबर चाहिए

जो भी छात्र पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 10वीं कक्षा में कम से कम 35% अंक लाना अनिवार्य है।

पॉलिटेक्निक करने के फायदे

polytechnic course karne ke fayde:- पॉलिटेक्निक के आधार पर आपको तुरंत नौकरी भी मिल जाती है। उसके बाद आप एक जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं और जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट टेक्निकल असिस्टेंट और कई अन्य सरकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी मान्यता इंटरमीडिएट के समकक्ष है।

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब सैलरी

अगर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो सरकारी क्षेत्र में आपको ₹40,000 से लेकर ₹50,000 तक का वेतन मिलता है। लेकिन अगर आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो आपको ₹15,000 से ₹25,000 तक की शुरुआती सैलरी आराम से मिल सकती है।

पॉलिटेक्निक के लिए कौन सा ट्रेड अच्छा है?

पॉलिटेक्निक ट्रेड में कई अलग-अलग कोर्स हैं जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन आदि।
Share This Article
Leave a comment