कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें? | Computer Course Ke Baad Kya Kare

admin
9 Min Read

आज का समय मे कंप्यूटर कोर्स करना एक बेहतरीन विकल्प होता जा रहा है। हर चीज़ कंप्यूटराइज्ड होती जा रही है और अलग-अलग क्षेत्रों में computer से संबंधित अनेकों अवसर मौजूद है। आप में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं या फिर कर चुके हैं, पर क्या आपके मन में भी यह सवाल रहता है कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें?

दोस्तों यदि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप भी इस कन्फ्यूजन में है कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें? तो चलिये लेख शुरू करते हैं:-

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें

अधिकतर छात्र अपनी 12वीं या ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करते हैं। कंप्यूटर कोर्स अलग-अलग अवधी का होता है – जैसे 6 महीने, 1 साल या 3 साल इत्यादि। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक है।

Computer Course karne ke baad kya kare

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद अलग अलग तरह की जॉब के अवसर होते हैं जिनसे आप अपना business शुरू कर सकते हैं या फिर अच्छी नौकरी पा सकते हैं। जो निम्न प्रकार से है :-

  • Computer operator
  • Computer accounting
  • Hardware and network
  • Web designing
  • Programmer
  • Digital marketing
  • Graphic designing
  • Private job
  • Business

Computer operator बन सकते हैं?

यदि आपने कंप्यूटर का बेसिक कोर्स भी किया है तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कंप्यूटर से जुड़े हुए छोटे-मोटे काम जैसे excel, document , typing, word बनाना आदि शामिल हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आप DCA, DTP, BCA, PGDCA कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स लगभग 1 साल के अंदर पूरे हो जाते हैं। इन courses को करके आप कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए apply कर सकते हो।

Computer accountant का काम

यदि आपने  computer accounting का कोर्स किया है तो आप computer accounting की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको account management तथा लेन-देन का हिसाब किताब रखना, बिल बनाना होता है।

यदि आप अकाउंटिंग कोर्स के जरिए इन चीजों को अच्छे से सीख लेते है तो आप आसानी से computer accountant बन सकते है। कंप्यूटर अकाउंटेंट बनने के लिए आपको कंप्यूटर में tally कोर्स करना अनिवार्य होता है। Tally के द्वारा ही कंप्यूटर एकाउंटिंग को सही से सिखा जा सकता है।

Web designer का कार्य

यदि आपने कंप्यूटर कोर्स में HTML, JAVA, PHP, CSS जैसी language को सीखा है तो आप एक web designer बन सकते है। यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का होता है।

आज के समय में बहुत सारी  कंपनियां खुल रही है और अधिकतर कंपनियां डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाती है। सभी कंपनी अपना वेब पेज बनवाते हैं जिसके लिए वह web designer ढूंढती है। आप वेब पेज डिजाइन करना, वेबसाइट डिजाइन करना इत्यादि मे जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Hardware and networking का काम

हार्डवेयर और नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है या फिर यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आप खुद की कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप भी शुरू कर सकते है  इसके लिए आपको कम से कम 1 साल का कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स सीखने की आवश्यकता होती है, ताकि आप चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाए।

Digital marketing करना

आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। यदि आपने डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया है तो आप डिजिटल तौर पर सोशल मीडिया में किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। सोशल मीडिया के द्वारा मार्केटिंग कर सकते है और इसके लिए आप किसी कंपनी में जॉब भी प्राप्त कर सकते है या फिर आप freelancer भी काम कर सकते है व डिजिटल मार्केटर आसानी से बन सकते है।

Programmer

यदि आपने C, C++, JAVA, CSS, HTML जैसी language को सीखा है तो वो आप programmer भी बन सकते हैं। इन languages को bca या mca computer कोर्स के दौरान सिखाया जाता है। इस course को करने के बाद आप को एक programmer के तौर पर जॉब मिल सकती है

Graphic designer

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप graphic डिज़ाइनर बन सकते है। इसके लिए आपको फोटोशॉप और corel draw जैसे सॉफ्टवेयर को use करना आना चाहिए। इसके अंतर्गत आप फोटो एडिटिंग , बैनर इत्यादि बनाने के कार्यों को कर सकते हैं।

यदि आप एक web designer है तो आप एक अच्छी जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

Government Job

आजकल सभी सरकारी विभागों में भी कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए vacancies निकलती है। इसके साथ ही प्रोग्रामर, ग्राफिक डिजाइनिंग और एकाउंटिंग इत्यादि के पदों के लिए भी सरकारी नौकरियों में भर्तियां निकलती रहती है।  यदि आपने computer B. Tech, mca, bca, dca आदि का एक से लेकर 3 साल का डिप्लोमा किया है तो आप सरकारी जॉब के लिए भी apply कर सकते हैं।

अपना business शुरू करें

यदि आपको कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कंप्यूटर की बहुत अच्छे से जानकारी हो गई है, तो आप अपना कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं। इसके अलावा आप कंप्यूटर रिपेयरिंग, कोचिंग क्लास, ग्राफिक डिजाइनिंग, एप डिजाइनिंग, यूट्यूब और ब्लॉगिंग , डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि चीजों पर काम कर सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें FAQs

Q1- जल्दी नौकरी पाने के लिए कौन सा computer course करें?

Ans computer operator, tally, data entry इत्यादि 3 से लेकर 6 महीने के कोर्स होते है। इनकी अवधि कम होने की वजह से आप इन कोर्स को करके जल्दी नौकरी पा सकते हैं।

Q2- कंप्यूटर कोर्स करने से क्या होगा?

Ans. Offices मे कंप्यूटर से जुड़ी हुई नौकरियां आसानी से मिल जाती है।

Q3- कंप्यूटर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

Ans. Masters in computer science

Q4- कंप्यूटर सीखने से कौन सी नौकरी मिलती है?

Ans. सोशल मीडिया मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर इत्यादि।

Q5- गवर्नमेंट जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?

Ans. O – level अर्थात ordinary level

Q6- 3 महीने के कंप्यूटर कोर्स को क्या कहते हैं?

Ans. CCC जिसका पूरा नाम कोर्स Course on Computer Concepts है। यह एक ऐसा कोर्स है, जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर से जुड़े सभी बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएंगे। इसमें आपको कंप्यूटर के हर एक बेसिक फीचर के बारे में सिखाया जाता है। यह एक शार्ट टर्म कोर्स है जिसे सिर्फ 3 महीने से 1 साल में पूरा किया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कंप्यूटर कोर्स के बाद एक बेहतर कैरियर ऑप्शन मिल गया होगा।

यदि इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं। इसके अलावा यदि आप किसी भी प्रकार के अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment