NEET कोर्स कितने साल का होता है?

Deepak
10 Min Read

NEET के कोर्स को मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छा कोर्स माना जाता है, और इस कोर्स को करने पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलती है। जिसे देखते हुए अनेक विद्यार्थियों के द्वारा इस कोर्स को किया जाता है, लेकिन वहीं कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है, जो नहीं जानते हैं कि NEET कोर्स कितने साल का होता है?

तो ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे कि NEET कोर्स कितने साल का होता है? इसी के साथ में हम इस विषय से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं।

NEET कोर्स कितने साल का होता है?

NEET किसी भी प्रकार का कोई कोर्स नहीं है, ना ही यह कितने साल का कोर्स होता है, यह तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद छात्र को डॉक्टरी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

जो भी छात्र डॉक्टर की डिग्री को हासिल करना चाहता है, उस छात्र को कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है।

अब NEET की परीक्षा को पास करने के बाद आने वाले कुछ कोर्स 5.5 साल के हैं। तथा कुछ कोर्स इससे कम समय के होते हैं। नीचे टेबल के माध्यम से आपको बताया गया है कि 5.5 साल के कौन-कौन से कोर्स है, तो उन्हें आप टेबल के माध्यम से जान सकते हैं।

Course का नामसाल
MBBS5.5 साल
BDS4.5 साल
B.Sc – Nursing4 साल

NEET क्या हैं?

NEET की फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट है। NEET अगर बिल्कुल ही साधारण भाषा में समझा जाए तो यह एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित कोर्स के लिए एडमिशन लिया जा सकता है। कोर्स मे MBBS, BDS जैसे और भी अन्य कई सारे कोर्स हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को हर वर्ष आयोजित करती है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाती है। हर वर्ष इस परीक्षा में तकरीबन 16 लाख छात्र आवेदन करते हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद छात्र को सरकारी मेडिकल और कॉलेज प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

NEET के प्रकार कितने हैं?

NEET 2 प्रकार के होते हैं:-

  1. NEET UG: National Eligibility Cum Test For Under Graduation
  2. NEET PG: National Eligibility Cum Test For Post Graduation

1. NEET UG: कोई भी विद्यार्थी जिसने अपनी 12वीं कक्षा को विज्ञान विषय से पास किया है, वह NEET UG की इस परीक्षा में भाग ले सकता है। और इस परीक्षा के द्वारा स्नातक स्तर तक के कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है। जिसमें (MBBS,BDS) जैसे कोर्स हैं।

2. NEET PG: इसके द्वारा विद्यार्थी को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है, जिसमें MD जैसे कोर्स शामिल है।

NEET के लिए योग्यता

  • छात्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 केमिस्ट्री, फिजिक्स बायोटेक्नोलॉजी/ बायोलॉजी जैसे विषय से पास होना चाहिए।
  • छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, तथा वही अधिकतम आयु अभी निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन छात्र की आयु 17 वर्षों से कम नहीं होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में PCB विषय के अंतर्गत कुल Marks जनरल श्रेणी में 50% होने चाहिए, तथा वही OBC, ST, SC श्रेणी में 40% होने चाहिए।

NEET कोर्स कौन कौन से है?

NEET क्या है की जानकारी आपको मिल चुकी है आप जान चुके हैं, की NEET किसी प्रकार का कोई कोर्स नहीं है, बल्कि यह तो डॉक्टरी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एक परीक्षा है। विद्यार्थी जब इस परीक्षा को पास कर लेता है, तो उसके बाद में वह डॉक्टरी से जुड़े कोर्स कर सकता है।

NEET परीक्षा को पास करने के बाद कुछ इस प्रकार के कोर्स में एडमिशन मिलता है।

MBBS

डॉक्टर कोर्स के अंतर्गत भारत में सबसे पहले नंबर पर आने  आने वाले कोर्स में MBBS कोर्स भी शामिल है। वहीं अगर हम MBBS के पूरे नाम की बात करें तो इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery हैं। इस कोर्स को करने में लगने वाला समय 5.5 वर्ष का है।

BDS

BDS का पूरा नाम Bachelor Of Dental Surgery हैं। अगर कोई छात्र दांत से संबंधित डॉक्टर बनना चाहता है, तो ऐसे में उसके लिए सबसे अच्छा कोर्स BDS कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने में लगने वाला समय 4.5 वर्ष का है। यह कोर्स अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है।

B.Sc – Nursing

अगर कोई विद्यार्थी भारत के बड़े-बड़े सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में Nursing के रूप में जॉब प्राप्त करना चाहता है, तो ऐसे में वह विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स को करने में लगने वाला समय 4 वर्ष का हैं।

इसके अतिरिक्त भी अनेक सारे कोर्स हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • BAMS – Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery
  • BHMS – Bachelor Of Homepathic Medicine And Surgery
  • BUMS – Bachelor Of Unani Medicine And surgery
  • BSMS – Bachelor Of Siddha Medicine And Surgery 
  • B Vsc – Bachelor Of Veterinary Science

NEET की फीस कितनी है?

NEET की परीक्षा के लिए आवेदन की फ़ीस ₹800 से लेकर ₹1500 तक की है, इसमें सभी श्रेणियां शामिल है। अलग-अलग श्रेणी के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों की फीस बताई गई राशि के अनुसार रहेगी।

अगर हम कोचिंग की फीस भी इसमें जोड़ें तो 50 हज़ार से 3 लाख तक की कोचिंग फीस लग सकती है, या फिर इससे भी अधिक हो सकती है। अनेक सारे विद्यार्थी NEET की परीक्षा में पास होने के लिए कोचिंग जाते हैं तो कोचिंग का खर्चा भी आपको बता दिया गया है।

NEET डॉक्टर की सैलेरी कितनी होती है?

NEET डॉक्टर की सैलेरी उनके स्पेशलाइजेशन, अनुभव, हॉस्पिटल आदि पर निर्भर करती है, लेकिन अगर हम डॉक्टर की औसतन सैलरी की बात करें, तो यह ₹40 हज़ार से लेकर ₹3 लाख महीने तक हो सकती है।

NEET को पास करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के कोर्स को करता है। कोर्स के हिसाब से ही उसे सैलरी मिलती है, सैलरी उसके कोर्स पर निर्भर करती है, तथा ऊपर जो आपको जानकारी दी गई है, उस पर निर्भर करती है, कि उसे कितनी सैलरी मिलेगी।

NEET के लिए आवेदन कैसे करें

NEET के लिए आवेदन की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से NEET के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी को दर्ज करें अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड दिया जाएगा।
  • अब NEET एप्लीकेशन फॉर्म आपको ऑफिशल वेबसाइट से मिल जाएगा, उसमें मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को आपको दर्ज कर देना है।
  • अब अपने दस्तावेजों की स्कैनेड कॉपी को अपलोड करना है, इसके बाद आवेदन शुल्क को जमा कर देना है।

बस कुछ इस प्रकार आपका आवेदन सफल हो जाएगा।

NEET कोर्स कितने साल का होता है? FAQ

Q.1 NEET की परीक्षा कितनी भाषाओं में होती है?

Ans. NEET की परीक्षा हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली , उड़िया, आदि भाषाओं में होती हैं।

Q2. NEET की परीक्षा कितने समय की होती है?

Ans. NEET की प्रवेश परीक्षा 3 घंटे तक की होती है।

Q3. NEET का पैटर्न क्या है?

Ans. NEET की परीक्षा में 180 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं, जिसमें बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के क्वेश्चन होते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की NEET कोर्स कितने साल का होता है? साथ ही हमने NEET कोर्स से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियों भी प्राप्त की है। हम उम्मीद करते हैं, कि अब आपको NEET परीक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल चुका होगा।

अगर आपको इसी तरह के किसी अन्य विषय के ऊपर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

Share This Article
Leave a comment