IPS कितने साल का कोर्स है? और IPS की तैयारी कैसे करें

admin
16 Min Read

आईपीएस आईएएस का सपना हर किसी स्टूडेंट का अवश्य होता है, और आपने भी अपने जीवन में IPS या IAS बनने का सपना एक बार तो अवश्य देखा होगा। लेकिन मन में यह सवाल आता है, कि IPS ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, और IPS करने का कितने साल का कोर्स होता है, साथ ही आईपीएस कैसे बने इसके बारे में भी ज्यादातर विद्यार्थी सोचते हैं।

Contents
IPS ऑफिसर क्या होता है?IPS ऑफिसर कौन कौन बन सकता है?IPS की तैयारी कैसे करें?UPSC परीक्षा की तैयारी करने के माध्यम1. Offline Coaching2. Online coachingIPS ऑफिसर बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए?IPS कितने साल का कोर्स है?IPS ऑफिसर का वेतन कितना होता है?IPS की पढ़ाई करने के लिए कितना पैसा लगता है?आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?आईपीएस में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?एक IPS Officer की Training कितने साल की होती है?कोचिंग के बिना आईपीएस की तैयारी कैसे करें?आईपीएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिएIPS ऑफिसर बनने से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल FAQQ1. क्या बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी की जा सकती है?Q2. आईपीएस बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?Q3. IPS की Full Form क्या है?Q4. क्या मैं 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बन सकता हूं?Q5. आईपीएस के कितने पेपर होते हैं?निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको IPS कैसे बने, IPS बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, और IPS कितने साल का कोर्स है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

IPS ऑफिसर क्या होता है?

आईपीएस भारत के 3 मुख्य सेवाएं IAS, IPS और IFS में से एक होती है। देश में कानून और सुरक्षा को बनाए रखने व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आईपीएस अधिकारी हर जगह पर रहते हैं। आपके आसपास में भी आईपीएस ऑफिसर होते हैं। जिसमें से जिले के SP, DSP, कमीश्नर, DGP इत्यादि। यह सभी भी आईपीएस ही होते हैं।

IPS ऑफिसर कौन कौन बन सकता है?

ips kitne saal ka course hota hai
आईपीएस का कोर्स कितने साल का होता है? | ips kitne saal ka course hota hai

वैसे तो देश का हर नागरिक IPS ऑफिसर बनकर देश की सेवा में अपना योगदान दे सकता है। लेकिन आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं होना अनिवार्य है। आईपीएस बनने के लिए क्या-क्या जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए वह निम्नलिखित बताई गई है।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए अभ्यार्थी के पास भारत देश की नागरिकता होनी चाहिए, जो व्यक्ति आईपीएस बनते हैं। वह भारत के नागरिक होना अति आवश्यक है।

  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से ज्यादा और 32 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आईपीएस बनने के लिए अभ्यर्थी ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • आईपीएस बनने के लिए अभ्यार्थी पर किसी भी प्रकार के न्यायालय से कोई केस नहीं हो।
  • आईपीएस बनने के लिए अभ्यर्थी की मानसिक स्थिति भी स्वस्थ होनी चाहिए।

IPS की तैयारी कैसे करें?

IPS की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को UPSC जैसे कठिन एग्जाम का सामना करना पड़ता है। भारत में विभिन्न राज्यों से कई विद्यार्थी कठिन परिश्रम करके यूपीएससी की परीक्षा का सामना करते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर विद्यार्थियों को असफलता का सामना करना पड़ता है।

अगर कोई विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा को पास कर देता है। तो इसके बाद उस विद्यार्थी को IFS, IAS, IPS जैसे पद दिए जाते हैं।

किसी भी विद्यार्थी को आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले उसे उत्तर प्रदेश सर्विस कमीशन की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके बाद ही वह विद्यार्थी आईपीएस के पद में हासिल हो सकता है। UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत वह परिश्रम करना होगा।

UPSC परीक्षा की तैयारी करने के माध्यम

1. Offline Coaching

अगर विद्यार्थी इस क्षेत्र में नए है, तो उनको हम यह सुझाव देना चाहेंगे, कि आप अपने शहर में किसी बेहतरीन कोचिंग इंस्टिट्यूट में अपना दाखिला करवा लें, और UPSC की तैयारी करना शुरू करते हैं। कोचिंग संस्थान में आपको यूपीएससी से रिलेटेड पूरा सिलेबस पढ़ाया जाएगा। साथ ही आपको कोचिंग इंस्टिट्यूट में अच्छी गाइडेंस भी मिलेगी। जिसके माध्यम से आप इस एग्जाम को आसानी से पास कर पाएंगे।

2. Online coaching

अगर किसी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, और वह किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में अपना दाखिला नहीं कर रहा सकता है। तो उसके लिए हमारा यह सुझाव रहेगा, कि आप ऑनलाइन माध्यम से भी यूपीएससी के लिए कोचिंग कर सकते हैं। आज के समय में यूट्यूब पर आपको हर किसी परीक्षा के बारे में फ्री में वीडियोस मिल जाएगी। जिनको आप देखकर अपने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

इनके अलावा आप अगर ऑनलाइन माध्यम से कुछ फीस भर के कोई अच्छे ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से यूपीएससी की कोचिंग करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको इंटरनेट पर कई ऑनलाइन इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे। जिनके माध्यम से आप अच्छे से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन उसमें आपको ऑनलाइन इंस्टिट्यूट में फीस देनी पड़ती है।

IPS ऑफिसर बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए?

IPS और IAS बनने वाले हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल तो अवश्य होता है, कि आखिर आईएएस और आईपीएस बनने के लिए कम से कम कितनी रैंकिंग होनी अनिवार्य है। ताकि वह उस हिसाब से अपने आने वाले एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं।

वैसे तो IAS और IPS की रैंकिंग कोई फिक्स नहीं होती है। या रैंकिंग वैकेंसी के आधार पर तय होती है, और इसके अलावा दूसरी चीज यह भी है, कि आईपीएस की रैंकिंग कैटेगरी पर भी निर्भर करती है। आईपीएस के एग्जाम देने से पहले आईपीएस आवेदन फॉर्म में आप आईपीएस में कौन सी पोस्ट के लिए फॉर्म भरा है। उसके अनुसार रैंकिंग तय की जाती है।

IPS कितने साल का कोर्स है?

भारतीय संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत ही IPS पद आता है लेकिन IPS बनने के लिए कोई कोर्स नहीं होता है। आईपीएस की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा एक करवाई जाती है। जिसमें फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास कम से कम बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।

इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए अभ्यार्थी जितना कठिन परिश्रम करता है। उसके लिए उतना ही अच्छा होता है और इस परीक्षा में पास होने के चांस उतने ही बढ़ जाते हैं। आईपीएस की परीक्षा देने के लिए एक व्यक्ति 12 बार आवेदन कर सकता है। लेकिन ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गई है। साथ ही SC-ST के लिए 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलती है।

IPS का कोई कोर्स नहीं होता है, और आईपीएस करने के लिए कोई समय अवधि भी नहीं होती है। यह एक एग्जाम होता है। जिसे कोई विद्यार्थी 1 साल तैयारी कर के पास कर देता है, और किसी विद्यार्थी को इस एग्जाम को पास करने में 2 साल या उससे भी अधिक समय लग जाता है। यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है, कि उसने इस एग्जाम के बारे में कितनी तैयारी की है। और वह इस एग्जाम को कितना जल्दी पास कर लेता है।

IPS ऑफिसर का वेतन कितना होता है?

IPS ऑफिसर का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार 56100 रूपए प्रति माह मिलता है। इसके अतिरिक्त IPS ऑफिसर को महंगाई भत्ता भी दिया जाता है। इसके अलावा कई अन्य रहने के लिए आवास, यात्रा करने के लिए गाड़ी और टेलीफोन आदि की सुविधा के लिए भी भिन्न-भिन्न भत्ते दिए जाते हैं।

इन सभी के अलावा आईपीएस के पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती है। जैसे कि DSP पद पर IPS ऑफिसर नियुक्त होता है। तो उसे 56100 रूपए सैलरी दी जाती है और अगर कोई ASP पद पर है, तो उसे 67700 रुपए वेतन दिया जाता है DIGP के पद पर नियुक्त है तो 205400 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।

सबसे ज्यादा वेतन DGP पद पर नियुक्त ऑफिसर को दिया जाता है, जो कि ₹225000 प्रति माह है। यदि आईपीएस अधिकारी का प्रमोशन डीजीपी पद तक हो जाता है। तो उसको सभी भक्तों मिलाकर ₹225000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।

IPS की पढ़ाई करने के लिए कितना पैसा लगता है?

वैसे तो IPS की पढ़ाई करने के लिए पैसों की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इस परीक्षा के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की आवश्यकता है। अगर कोई विद्यार्थी मेहनत और कठिन परिश्रम के साथ इस परीक्षा की तैयारी करता है। तो उसे ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं।

लेकिन अगर कोई विद्यार्थी किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से इस परीक्षा की तैयारी करता है, तो उसे उस कोचिंग इंस्टिट्यूट के आधार पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, क्योंकि सभी अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट किया अलग-अलग फीस रहती है।

बहुत सारे विद्यार्थियों को हमने देखा कि वह कई भिन्न भिन्न प्रकार की किताबें खरीद लेते हैं, और उन्हें नहीं पढ़ पाते हैं, तो उनका खर्चा बढ़ जाता है। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप जितना कम हो सके उतना कम खर्चा करें और मेहनत पर ज्यादा ध्यान दें।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद आपको स्नातक डिग्री की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग में फॉर्म भरने के लिए आपके पास मिनिमम क्वालीफिकेशन बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। अगर आपके पास बैचलर डिग्री है, तो ही आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं के बाद सबसे पहले आप बैचलर डिग्री हासिल कर ले। उसके बाद यूपी के लिए आवेदन करें, और उसके बाद आपको यूपीएससी के पूरे सिलेबस को पढ़ना होता है।

आईपीएस में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें, कि UPSC की परीक्षा के अंतर्गत लगभग 25 सेवाएं आती हैं। जिनमें से एक सेवा आईपीएस ऑफिसर की है। परंतु आईपीएस ऑफिसर के अंदर भी कई विभिन्न पद होते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • SP,
  • ADG,
  • DIG,
  • IG
  • DG

एक IPS Officer की Training कितने साल की होती है?

अगर आप यूपीएससी का एग्जाम पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको आईपीएस बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, जो कि करीब 2 साल की होती है। और इस एग्जाम में ट्रेनिंग के दो अलग-अलग फेज होते हैं आपकी ट्रेनिंग का पहला फेज प्राकृतिक वादियों में बसे लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी ट्रेनिंग सेंटर में होती है।

यहां पर आपको 1 महीने का फाउंडेशन का कोर्स होता है उसके बाद आपको आईपीएस की मेन ट्रेनिंग सेंटर Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SVPNPA), Hyderabad में भेज दिया जाता है। जहां पर आप की आईपीएस की मेन ट्रेनिंग होती है, और उसके बाद आपको आपकी ड्रीम जॉब पर पोस्टिंग मिल जाते हैं।‌

कोचिंग के बिना आईपीएस की तैयारी कैसे करें?

बहुत ऐसे विद्यार्थी भी है, जो आईपीएस की तैयारी तो करना चाहते हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से वह किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला नहीं ले सकते हैं, तो उनके मन में यह सवाल रहता है कि क्या हम बिना किसी कोचिंग के आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं, तो जी हां आप बिना किसी आईपीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के भी आप आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

IPS बनने के लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास IPS से संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, और आपको UPSC की परीक्षा पास करने के लिए कठिन अध्ययन करना पड़ेगा, जो आप किताबों के माध्यम से या इंटरनेट के माध्यम से भी कर सकते हैं।

आईपीएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

श्रेणी परुष महिला – अन्य पिछड़ा वर्ग OBC Age Limit (21-33) Height – (145) -Height – (150CM)

अनुसूचित जाति / जनजाति SC/ST Age Limit (21-33) Height – (145) -Height – (150CM)

IPS ऑफिसर बनने से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल FAQ

Q1. क्या बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी की जा सकती है?

Ans:  जी हां, आप बिना कोचिंग के भी आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन IPS के लिए आपको UPSC जैसे सबसे कठिन परीक्षा को पास करना होता है। इसलिए अगर आप किसी कोचिंग या किसी अनुभवी टीचर के माध्यम से एग्जाम की तैयारी करते हैं, तो आपको यूपीएससी एग्जाम पास करने में काफी मदद मिलेगी।

Q2. आईपीएस बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?

Ans : जैसा कि हमने आर्टिकल में बताया है, कि आईपीएस बनने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है।

Q3. IPS की Full Form क्या है?

Ans : IPS की फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) है।

Q4. क्या मैं 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बन सकता हूं?

Ans : IPS ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद आपके पास एक ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। उसके बाद आपको यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है। उसके बाद आप आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं।

Q5. आईपीएस के कितने पेपर होते हैं?

Ans : आईपीएस के कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और सात मेरिट आधारित पेपर शामिल हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आइपीएस कितने साल का कोर्स है, और आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करना चाहिए (ips officer banne ke liye kya karna padta hai), आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है साथ ही आईपीएस के बारे में विस्तार से जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। पर आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ सीखने को मिला होगा।अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment