आईटी कोर्स कितने साल का होता है?

admin
12 Min Read

आजकल टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा प्रगति कर रही है, इसलिए आईटी सेक्टर में भी टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों की मांग भी बढ रही है। ऐसे में विद्यार्थी अपने करियर का चुनाव करना चाहते है, तो वह आईटी से संबंधित कोर्स को कर सकते हैं। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं, कि आईटी कोर्स क्या है? और आईटी कोर्स कितने साल का होता है? (what is information technology in hindi) तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आईटी कोर्स कितने साल का होता है? इससे संबंधित जानकारियों प्राप्त करेंगे साथ ही हम जानेंगे कि तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

आईटी कोर्स कितने साल का होता है? (it course kitne saal ka hota hai)

आईटी कोर्स जिसमें तीन प्रकार के कोर्स शामिल हैं ,जिनकी जानकारी को आपने ऊपर जान लिया है। अगर हम आईटी कोर्स कितने साल का होता है की बात करें तो IT Course में अलग-अलग तरह के कोर्स के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है, जिसे नीचे Table के द्वारा बताया गया हैं जिससे आप आसानी से जान सकते हैं।

Course TypeCourse Nameवर्ष / महिना
Web designing, Animation And Graphics, Diploma in Information Technology And Multimedia DCA, आदि  BSC, BTech, Mtech, MCA, BCA, M.Sc, ME, PGDCA आदि  4 साल
Diploma CourseWeb designing, Animation And Graphics, Diploma in information Technology And Multimedia DCA, आदि  2 साल
Certificate CourseProgrammer, It Secretary, Software Engineer, Web Developer, Network Engineer, आदि  1 साल

आईटी क्या है? (it kya hai in hindi)

आईटी कोर्स कितने साल का होता है
आईटी कोर्स कितने साल का होता है? | information technology in hindi

IT का पूरा नाम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) है। जिसे हम हिंदी भाषा में सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से जानते हैं। IT एक ऐसा तकनीकी क्षेत्र है, जिसमें कंप्यूटर तथा नेटवर्क से जुड़ी टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है।

जैसे कि वर्तमान समय में हम कंप्यूटर तथा इंटरनेट से किए जाने वाले कई सारे कार्य कर रहे हैं, यह सभी आईआईटी के हिस्से के अंतर्गत आते हैं। आईटी के अंतर्गत सभी मोबाइल एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट की लैंग्वेज आदि आते हैं।

आईटी कोर्स क्या हैं? (it course details in hindi)

आईटी कोर्स के अंतर्गत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी का अध्ययन करवाया जाता है, जिसमें कंप्यूटर से लेकर डाटा मैनेजमेंट, डाटा सिक्योरिटी, नेटवर्किंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फिजिकल डिवाइस आदि से जुड़ी जानकारी का अध्ययन करवाया जाता है।

आईटी कोर्स के लिए योग्यता (it course ke liya qualification kya hai in hindi)

  • विद्यार्थी 12th कक्षा पास होना चाहिए।
  • 12th कक्षा में गणित और भौतिकी रसायनिक सब्जेक्ट होना चाहिए। (कुछ ऐसे कॉलेज भी मौजूद है जहां पर अन्य subject से 12वीं पास करने पर भी आईटी के कोर्स को कर सकते हैं)
  • कुछ यूनिवर्सिटीयो के द्वारा एग्जाम का आयोजन किया जाता है, जिनमें पास होकर वहां पर एडमिशन लिया जा सकता है। वहीं कुछ यूनिवर्सिटीयो में मार्क्स की मांग की जाती है।

आईटी कोर्स कौन-कौन से हैं? (it course kon kon se hote hai in hindi)

नीचे आपको बताया गया है कि आखिर में आईटी कोर्स कौन कौन से है, तथा इसी के साथ में इनसे जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है, जिससे आपको इन कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल हो जाएगी।

Degree course

  • BSC
  • BTech
  • Mtech
  • MCA
  • BCA
  • M.Sc
  • ME
  • PGDCA आदि

डिग्री कोर्स के में अनेक सारे कोर्स आते है, जिनमें से आप किसी भी कोर्स का चुनाव करके उसे कर सकते हैं। डिग्री कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी 12th पास होना चाहिए। वही इन कोर्स को करने में लगने वाला समय 4 साल तक का है। आईटी डिग्री कोर्स के नाम आपको ऊपर बताए गए हैं, जिनसे आप जान जायेंगे कि कौन कौन से डिग्री कोर्स है।

Diploma Course

  • Web designing
  • Animation And Graphics
  • Diploma in information Technology And Multimedia
  • DCA, आदि

IT Diploma Course के अंतर्गत भी अनेक सारे कोर्स आते हैं, जिन्हें आपने ऊपर जान लिया है। इनमें से किसी भी कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी 12th पास होना चाहिए, तथा इन कोर्स की अवधि 2 साल की है 2 साल के अंतर्गत इन कोर्स को पूरा करवा दिया जाता है।

Certificate Course

  • Programmer
  • It Secretary
  • Software Engineer
  • Web Developer
  • Network Engineer, आदि

It Certificate Course के अंतर्गत आने वाले कोर्स के नाम आपने जान लिए हैं। अगर आप आईटी में सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इनमें से आप किसी भी कोर्स का चुनाव करके उसे कर सकते हैं, इनमें से किसी भी कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी 12वीं पास होना चाहिए। इन कोर्स को पूरा करने में लगने वाला समय 1 साल तक का हैं।

आईटी में करियर विकल्प कौन कौन से हैं

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो कि कंप्यूटर में अपनी रुचि रखते हैं, तो ऐसे में information technology सेक्टर में आप अपना करियर बना सकते हैं। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर को बनाने के लिए विभिन्न विकल्प मौजूद है, जहां पर आसानी से करियर को बनाया जा सकता है।

विभिन्न विभिन्न प्रकार की जॉब इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर के क्षेत्र में मौजूद है, तथा वर्तमान समय में सबसे डिमांडिंग क्षेत्र इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर का क्षेत्र ही है। इसलिए वर्तमान समय में आपके लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर क्षेत्र एक बेहतर क्षेत्र साबित हो सकता है।

आईटी क्षेत्र की कुछ जॉब की अगर बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है:-

  • It security
  • Web developer
  • Computer system analyst
  • Software engineer
  • Network engineer
  • Programmer
  • Technical support
  • Technical sales
  • IT manager
  • Database Administrator
  • Database developer
  • Data scientist
  • Technical Consultant
  • Machine learning engineer
  • Cyber security analyst

IT Course की फ़ीस कितनी हैं? (it course ki fees kitni hoti hai hindi mein)

जैसा कि आईटी कोर्स के अंतर्गत तीन प्रकार के कोर्स आते हैं। जिनमें की अनेक सारे कोर्स शामिल है, उन सभी कोर्स की फीस अलग-अलग है, तथा अलग-अलग कॉलेज से उन्हें करने पर फ़ीस कॉलेज के हिसाब से तथा कोर्स के हिसाब से अलग-अलग लगती है।

जिसमें अगर हम डिग्री कोर्स की बात करें तो डिग्री कोर्स को करने में लगने वाली फीस ₹50000 से ₹300000 तक की है। जिसमें प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज में फीस कम लगती है।

वही डिप्लोमा कोर्स में सालाना फीस ₹10000 से लेकर ₹60000 तक लग सकती है, तथा अनेक सारे ऐसे कॉलेज है, जहां पर यह फीस और भी अत्यधिक हो सकती है।

आईटी सर्टिफिकेट कोर्स में लगने वाली फीस ₹10000 से लेकर ₹25000 तक हो सकती है।

IT Job की सैलरी कितनी होती हैं? (it course ki fees kitni hoti hai hindi mein)

जैसा कि ऊपर आपने जाना है, कि IT Course अनेक प्रकार के होते हैं, जिन्हें करने के बाद अलग-अलग तरह की जॉब लगती है। विभिन्न विभिन्न प्रकार की कंपनियां IT Course करने वाले विद्यार्थियों को जॉब देती है। आईटी सेक्टर में आने वाली Job सबसे High Paying Job list में शामिल है।

अगर हम IT इंजीनियर की सैलरी की बात करें, तो ऐसे इंजीनियर का सालाना पैकेज 3 लाख से 9 लाख तक का होता है। IT इंजीनियर की सैलरी कंपनी और शहर के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है।

जैसे कि हमने आपको IT इंजीनियर की सैलरी के बारे में जानकारी दी है, ठीक इसी प्रकार जिस प्रकार का कोर्स आप करते हैं, उसी हिसाब से आपको जॉब मिलती है, तथा फिर आपको वहां से सैलरी मिलती है। आपकी सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है, कि आपकी स्किल क्या है, और आपके काम करने का तरीका क्या है।

IT Engineer कैसे बने (it engineer kaise bane sakte hai in hindi mein)

अगर आप एक IT Engineer बनना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले IT Engineer बनने के लिए 10+2 साइंस स्ट्रीम में पीपीएम सब्जेक्ट के द्वारा उत्तीर्ण करें।
  • अब किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय, संस्थान से आईटी में किसी भी प्रकार का इंजीनियरिंग कोर्स करें, जिसमें आप B.Tech या B.Sc में से भी कोई कोर्स कर सकते हैं।
  • अब अनेक सारी कंपनियां समय-समय पर आईटी इंजीनियर की भर्ती निकालती है, तो उनमें आपको अप्लाई करना है।
  • इसके बाद कंपनी जिस भी प्रकार का टेस्ट लेती है, उसे आपको पूरा करना है, जिसके बाद कंपनी आपका इंटरव्यू लेगी, और फिर आपको जॉब प्रोवाइड कर देगी।

आईटी कोर्स कितने साल का होता है? FAQ

Q1. आईटी कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

Ans- आईटी कोर्स करने के बाद software developer, वेबसाइट डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी जैसी आदि जॉब मिलती हैं।

Q2. आईटी में क्या क्या सिखाया जाता है

Ans- आईटी में क्या सिखाया जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आपने किस प्रकार के कोर्स का चुनाव किया है,जैसे कि अगर आप कोई शॉर्ट टर्म आईटी कोर्स करते हैं, तो उसमें आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एथिकल हैकिंग , साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी दी जाती है,

Q3. BTech करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

Ans- Btech करने के बाद शुरुआती समय में 25000 से लेकर ₹40000 तक की 1 महीने की सैलरी मिल जाती है।

निष्कर्ष

आज इस लेख से हमने जाना ही की आईटी कोर्स कितने साल का होता है? उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आपको IT Course से संबन्धित सभी जानकारियाँ मिल पायी होगी,और आप अपने लिए सही कोर्स का चुनाव कर सकेंगे।

यदि आपको किसी अन्य कोर्स से संबन्धित जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

Share This Article
Leave a comment