CA कितने साल का कोर्स होता है?

Deepak
12 Min Read
CA कितने साल का कोर्स होता है

दोस्तो आजकल सभी देश अपना व्यापार और फाइनेंस दिन प्रति दिन बड़ा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह की किसी भी देश की तरक्की तभी हो सकती है जब उस देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी। ऐसे में युवाओं के लिए नए नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे। फाइनेंस के क्षेत्र में ऐसे ही एक नौकरी है जिसको चार्टेंड अकाउंट यानी की सीए नाम से जानते हैं। अगर कोई कैंडिडेट कॉमर्स वर्ग से है तो यह उसका सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्स में से एक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कोर्स को करने के लिए आपको अधिक फीस नहीं देनी होती हैं। कोई भी मध्यम वर्ग का छात्र इस कोर्स को आसानी से कर सकता हैं।

Contents
सीए (CA) क्या हैCA बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुCA का कोर्स कैसे करेचार्टेड अकाउंटेंड बनने के लिए आवश्यक योग्यताCA कोर्स की अवधिCA का मुख्य कार्यCA कोर्स के अंदर आने वाले विषयCPT ( फाउंडेशन कोर्स )IPCCग्रुप 1ग्रुप 2CA का फाइनल कोर्सCA का कोर्स करने के लिए आवश्यक परीक्षाएंCA फाउंडेशन एक्जामCA इंटरमीडिएट एग्जामCA का कोर्स करने के लिए फीससीए का कोर्स करने के बाद आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीससीए का कोर्स करने के लिए विदेशी टॉप इंस्टीट्यूटविदेश में सीए का कोर्स करने के लिए योग्यताविदेश में CA की सैलरीCA कितने साल का कोर्स होता है – FAQसीए की सैलरी कितनी होती हैं ?CA की पढ़ाई की अवधि कितने वर्ष की होती हैं ?CA बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता हैं ?

यदि आप फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है , या बनाना चाहते हैं सीए का कोर्स कैसे करें ? सीए के कोर्स को करने में कौन कौन से विषय होते हैं ? अगर आप इन सभी प्रश्नों की जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

सीए (CA) क्या है

फाइनेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने से पहले आपको सीए के बारे में सारी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो व्यक्ति कंपनी या फिर अन्य जगह के फाइनेंशियल अकाउंट, फाइनेंशियल क्रियाकलाप, या इससे जुड़े सभी कार्य को देखता है उसको सीए यानी की चार्टेड अकाउंटेंट कहते हैं। एक सीए लोगों को टैक्स, फाइनेंस, बिजनेस अकाउंट के बारे में जानकारी देता है अगर आप सीए का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए से कम 5 वर्ष का समय लगता हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप फाइनेंस के क्षेत्र में आप महारथ हासिल कर सकते हैं। सीए का एग्जाम काफी युवा देते है जिसमे काफी सारे लोग सफल भी होते हैं। यह एक कठिन एग्जाम होता हैं। यदि आपको सीए बनना है तो आपको कड़ी मेहनत से इस एग्जाम को पास करना होता हैं।

CA बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

यदि आप एक अच्छे और सफल सीए बनना चाहते है तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  • अगर आप कोर्स को करने के उपरांत ही एक अच्छी जॉब को करना चाहते है तो आप सीए का कोर्स करके अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
  • सीए का कोर्स करने के बाद कई सारी कंपनियों में आप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का कार्य भार भी देख सकते हैं।
  • यदि आप कॉरपोरेट फाइनेंस, टैक्सेशन, प्रोजेक्शन, फाइनेंशियल एनालिसिस ऑडिटिंग में इंट्रेस्ट रखते है तो आप CA का कोर्स कर सकते हैं।

CA का कोर्स कैसे करे

यदि आप इंटरमीडिएट के बाद सीए का कोर्स करना चाहते है तो आपको 12वी के बाद होने बाद एग्जाम CPT को पास करना होता हैं। यदि आप CPT परीक्षा को पास कर लेते है तो आप आईपीसीसी परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। आप सीपीटी का फॉर्म स्नातक के बाद भी भर सकते हैं और इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

चार्टेड अकाउंटेंड बनने के लिए आवश्यक योग्यता

सीए बनने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए

  • सीए बनने के लिए आपको 10वी की परीक्षा वाणिज्य वर्ग से की हों।
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा में आपके कम से कम 50% से अधिक नंबर होने चाहिए।
  • आप इंटरमीडिएट के बाद भी CA का कोर्स कर सकते हैं आप स्नातक के बाद भी सीए का कोर्स कर सकते हैं।

CA कोर्स की अवधि

फाइनेंस के क्षेत्र में कई प्रकार के कोर्स होते है अगर आप 12वी के बाद सीधे सीए कोर्स करते है तो इसकी अवधि लगभग 4.5 वर्ष होती हैं। इसके अलावा अन्य कोर्स होते है जिनको करने में लगभग 1 से 2 महीने का समय लग जाता हैं।

CA का मुख्य कार्य

एक सीए के मुख्य कार्य होते है जो उसको करने होते हैं।

  • अपनी कंपनी के बजट और फाइनेंस को मैनेज करना।
  • वित्तीय सलाह प्रदान करना।
  • कंपनी के अकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना।
  • फाइनेंस के क्लाइंट से संपर्क करना।

CA कोर्स के अंदर आने वाले विषय

सीए के अंदर काफी सारे विषय पढ़ाए जाते है यह विषय निम्न प्रकार के होते हैं। इस कोर्स को कई भागों में बाटा गया हैं।

  • CPT फाउंडेशन कोर्स
  • IPCC ( इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स )
  • CA इंटरमीडिएट
  • CA फाइनल कोर्स

CPT ( फाउंडेशन कोर्स )

  • सामान्य अंग्रेजी
  • अकाउंटिंग की बाते
  • बिजनेस कम्युनिकेशन
  • कॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड
  • मार्केटाइल कानून

IPCC

इसके तहत आपको दो ग्रुप में पढ़ाई करनी होती हैं। यह ग्रुप कुछ इस प्रकार से हैं।

ग्रुप 1

  • अकाउंटिंग
  • कॉरपोरेट और लॉ
  • टेक्सटेक्शन
  • इनकम टैक्स लॉ

ग्रुप 2

  • एडवांस अकाउंटिंग
  • ऑडिटिंग
  • एंटरप्राइसेज इनफॉर्मेशन सिस्टम एंड स्ट्रेटजीक मैनेजमेंट
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट

CA का फाइनल कोर्स

इस ग्रुप को भी दो भागों में बाटा गया हैं। जिसमे आपको फाइनेंशियल और लॉ के बारे में जानकारी दी जाती हैं।

CA का कोर्स करने के लिए आवश्यक परीक्षाएं

अगर आप 12वी के बाद CA का कोर्स करना चाहते है तो आपको निम्न परीक्षा पास करनी होती हैं।

CA फाउंडेशन एक्जाम

फाउंडेशन बैच में कैंडिडेट सिर्फ 4 पेपर देने होते हैं। यह पेपर 3 घंटे के होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 नंबर के होते हैं। अगर आप सीए का एग्जाम पास करना चाहते है तो आपको पेपर में कम से कम 40% नंबर प्राप्त करने होते हैं। यदि सभी पेपर की बात करे तो 50% से अधिक मार्क होने चाहिए।

CA इंटरमीडिएट एग्जाम

जो कैंडिडेट सीए के फाउंडेशन कोर्स में पास हो जाता है इसके बाद वह इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्टर करना होता हैं। यदि आप सीए का फाउंडेशन कोर्स को नही करना चाहते है तो आपको स्नातक या फिर परास्नातक पास करना होगा। वही आपके स्नातक में वाणिज्य वर्ग में कम से कम 55% से अधिक नंबर होने अनिर्वाय हैं। सीए इंटरमीडिएट के एग्जाम में हमे 8 पेपर को देना होता हैं। यह सभी पेपर 100 नंबर के होते हैं।

सीए इंटरमीडिएट को पास करने के लिए आपको 40% से अधिक नंबर लाने अनिवार्य हैं। वही इन 8 पेपर को मिला कर कम से कम 50% से अधिक नंबर होने चाहिए।

CA का कोर्स करने के लिए फीस

सीए का कोर्स करने पर इसकी फीस को तीन भागों में बाटा गया हैं। जिसमे सीए फाउंडेशन बैच की फीस 10,000 रुपए, CA इंटरमीडिएट की फीस लगभग 18,000 रुपए और CA फाइनल वर्ष की फीस करीब 22,000 रुपए हैं।

सीए का कोर्स करने के बाद आर्टिकलशिप ट्रेनिंग फीस

सीए का कोर्स करने वाले कैंडिडेट को बता दे की जब आप फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पास का कोर्स कर लेते है तो आपको 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग करनी होती हैं। इस ट्रेनिंग को आपको फाइनल एग्जाम से पहले करना होता हैं। आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की फीस करीब 2000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक होती हैं।

सीए का कोर्स करने के लिए विदेशी टॉप इंस्टीट्यूट

सीए का कोर्स चार्टेड अकाउंटेसी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के माध्यम से इस कोर्स को करवाया जाता हैं। यदि आप अन्य किसी देश से CA का कोर्स करना चाहते है तो प्रत्येक देश के अलग अलग संस्थान हैं। यह संस्थान कुछ इस प्रकार से हैं।

  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ ऑस्ट्रेलिया
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ आयरलैंड
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ स्कॉटलैंड
  • कैनेडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स

विदेश में सीए का कोर्स करने के लिए योग्यता

प्रत्येक देश में CA बनने के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई हैं। लेकिन एक ऐसी एजेंसी भी है जिसको ACCA के नाम से जानते है जब आप ACCA कोर्स को लेते है तो आप दुनिया के किसी भी देश में CA का कार्य कर सकते हैं।

विदेश में CA की सैलरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में फाइनेंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप सीए एक कोर्स जरूर करें। इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छी सैलरी को प्राप्त कर सकते हैं। यदि देश में CA की सैलरी की बात करे तो यहां पर 6 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक हो सकती हैं। पिछले 1 वर्ष में CA की सैलरी में काफी जायदा वृद्धि हुई हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम 2 से 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी हैं। वही विदेश में CA की सैलरी का अच्छा पैकेज मिलता हैं। सीए का कोर्स करने के बाद अच्छी सैलरी को पाने के लिए आपको गहन अध्ययन और कोर्स करने के बाद अनुभव होना जरूरी हैं।

CA कितने साल का कोर्स होता है – FAQ

सीए की सैलरी कितनी होती हैं ?

शुरुआत में सीए की सैलरी 40,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए होती हैं बाद में अनुभव के आधार पर यह सैलरी 30 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक हो जाती हैं।

CA की पढ़ाई की अवधि कितने वर्ष की होती हैं ?

 अगर आप 12वी के बाद CA का कोर्स करना चाहते है तो आपको लगभग 4.5 वर्ष लगते हैं। वही यदि आप स्नातक या फिर परास्नातक के बाद CA का कोर्स करते है तो आपको कम समय लगता हैं।

CA बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता हैं ?

यदि आपका सपना सीए बनने का है तो आप 12वी के बाद ही सीए के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके 12वी की परीक्षा वाणिज्य वर्ग से देनी होगी।

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको CA क्या हैं, CA कैसे बने , इस कोर्स को करने की क्या अवधि होती हैं। इन सभी प्रश्नों की जानकारी आपको लेख के माध्यम से दी हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Share This Article
Leave a comment