सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत आज अनेक कंपनियों को है, जिसके चलते आए दिन कंपनियां नए नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की खोज में रहती है, ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं, कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कितने साल का होता है?
तो आज के इस लेख में हम इसी विषय पर जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कितने साल का होता है (software engineer course kitne saal ka hota hai) साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारियों को भी समझेंगे। तो चलिए अब हम इस लेख को शुरू करते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कितने साल का होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अलग-अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध है, उन सभी कोर्स को पूरा करने की अवधि अलग-अलग है, जैसे कि अगर हम MCA कोर्स की बात करें तो MCA कोर्स पूरा करने में 2 साल लगते हैं। इसी प्रकार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के और भी कोर्स है।
इन अतिरिक्त कोर्स के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है, टेबल के माध्यम से आप जान जाएंगे कि कौनसा कोर्स कितने साल का है।
Course का नाम | Duration |
BCA ( Bachelor in Computer Application ) | 3 साल |
MCA ( Master Of Computer Application ) | 3 साल |
B.Tech in Computer Science and engineering | 4 साल |
M.tech in Software Engineering | 2 साल |
सॉफ्टवेयर क्या होता है?
सॉफ्टवेयर को अगर हम बिल्कुल ही साधारण शब्दों में समझें तो सॉफ्टवेयर निर्देशों या प्रोग्राम का एक समूह होता है। अगर कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ना हो तो हम कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर पाएंगे कंप्यूटर केवल एक डिब्बा रहेगा।
बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में कुछ भी नहीं चलाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर जैसे कि Photoshop, Browser और Game यह सब सॉफ्टवेयर है, मोबाइल में जैसे कि मोबाइल एप्लीकेशन यह सब सॉफ्टवेयर का हिस्सा है। सॉफ्टवेयर की मदद से ही हम हमारे कंप्यूटर तथा मोबाइल में सारे कामों को कर पाते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है, जिसे विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेजो का ज्ञान होता है, तथा उन लैंग्वेजो के द्वारा किसी प्रकार का Software Develop करता है। कोई भी व्यक्ति जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, तो उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए।
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर JAVA, Python, HTML,CSS लैंग्वेज के बारे में ज्ञान रखता है, इसके अतिरिक्त भी अनेक सारी लैंग्वेज है, जिन्हें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जानता है, तथा उन लैंग्वेज के द्वारा वह किसी भी प्रकार का Software बनाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्या काम होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर को Develop करना होता है, जैसे कि आप अपने मोबाइल में अनेक सारे एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, तो उन्हें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा ही बनाया जाता है।
इसके अतिरिक्त कंप्यूटर में चलने वाले अनेक सारे Program को भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के और भी अनेक सारे कार्य होते हैं जिन्हें आपको नीचे बताया गया है।
- Mobile Application बनाना।
- Programming करना।
- Software Testing करना।
- सॉफ्टवेयर बनाना।
- Algorithms design करना।
- सॉफ्टवेयर से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या को हल करना।
- कंप्यूटर तथा लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर Develop करना।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
जो भी विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा हुआ किसी प्रकार का कोई कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए पात्रता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए:-
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से साइंस स्ट्रीम के द्वारा 12वीं पास करें।
- हर वर्ष नेशनल लेवल या स्टेट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करवाया जाता है जिसमें शामिल होकर एक अच्छे अंक हासिल करके किसी भी अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।
- बारहवीं कक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी जितने अच्छे अंक हासिल करेगा उतने ही उसके चांस रहेंगे कि उसे किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाए।
- वर्तमान समय में ऐसे अनेक सारे कॉलेज है जहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स करवाया जाता है, तो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज के द्वारा भी आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कौन-कौन से हैं?
हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल है कि आखिर में हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौनसा कोर्स करें तो नीचे आपको बताया गया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कौन कौन से है।
BCA (Bachelor in Computer Application)
BCA का फुल फॉर्म बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन हैं। यह एक तरह का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, 3 वर्ष के इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं, अनेक सारे विद्यार्थियों के द्वारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए इस कोर्स को किया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर कार्य कर सकता है इसके अतिरिक्त भी आईटी सेक्टर मे इस कोर्स को करने पर अनेक सारे ऑप्शन अवेलेबल होते हैं। जहां पर कार्य किया जा सकता है।
MCA (Master Of Computer Application)
MCA का पूरा नाम Master Of Computer Application हैं यह एक तरह की कंप्यूटर मास्टर डिग्री है। इस 3 साल के कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं। कोई भी ऐसा विद्यार्थी जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है वह इस कोर्स को कर सकता है क्योंकि यह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स है।
इस कोर्स को करने पर आप एप्लीकेशन को बनाना सीख जाते हैं, सॉफ्टवेयर को बनाना सीख जाते हैं, तथा इसके अतिरिक्त भी टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ अनेक सारा ज्ञान आपको इस कोर्स के अंतर्गत मिलता है।
B.Tech in Computer Science and engineering
सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए यह कोर्स बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है, क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है इसके अतिरिक्त भी कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है।
इस कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता है 4 साल का यह कोर्स होता है, इन 4 सालों में आपको कंप्यूटर से जुड़ी तथा कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ी तमाम जानकारी प्रदान कर दी जाती है।
M.tech in Software Engineering
M.tech in Software Engineering एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के बाद विद्यार्थी कंप्यूटर में मास्टर बन जाता है। इस कोर्स को कर कर आप आईटी क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं। और जैसा की आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो इस कोर्स को करने पर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते हैं।
वर्तमान समय इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी को बड़ी आसानी से जॉब मिल जाती है क्योंकि हर एक कंपनी में इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी की जरूरत है। कोई विद्यार्थी इस कोर्स को 2 साल में कंप्लीट कर सकता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फीस
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो ऐसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने की फीस 1 लाख से लेकर 2 लाख तक की हों सकतीं हैं तथा वहीं अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो सरकारी कॉलेज में फ़ीस 40000 से 70000 तक हो सकती है।
वहीं अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो ऐसे में आपकी फीस और कम हो सकती है जैसे कि आपकी फीस ₹25000 से लेकर ₹35000 तक हो सकती है। अब आप जिस भी संस्थान के द्वारा कोर्स को करते हैं उस संस्थान के द्वारा ही निर्धारित फीस आपको बताई जाती है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए अच्छे कॉलेज
- Indian institute of Technology
- Vellore institute of Technology
- National institute of Technology
- BITS, Pilani
- CSJM University kanpur
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर आपको अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अत्यधिक सैलरी मिलती है, यहां पर अत्यधिक अवसर कमाने के उपलब्ध होते है। वर्तमान समय में आप देख रहे हैं, आए दिन नए-नए प्रकार के सॉफ्टवेयर की डिमांड की जा रही है।
और इन सॉफ्टवेयर को बनाने का कार्य एक सॉफ्टवेयर डेवलपर करता है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करता है, तो ऐसे में अगर हम किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी की बात करें शुरुआत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 30 हज़ार से लेकर ₹40 हज़ार तक की जॉब मिल जाती है।
- कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करें? (Computer course karne ke baad kya kare)
- सीसीसी कोर्स कितने मंथ का है?
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है?
अब जैसे-जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुभवी होता जाता है, तो उसके बाद उसे और अत्यधिक सैलरी मिलने लगती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स को करने के बाद आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए भी कार्य कर सकेंगे जैसे कि फेसबुक ,गूगल आदि
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले अपनी दसवीं कक्षा को पास करें उसके बाद फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के द्वारा अपनी 12वीं कक्षा को पास करें।
- अब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप अपने मन पसंदीदा कोर्स का चुनाव करें।
- अब बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आप उनके एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं।
- आप मास्टर डिग्री को भी हासिल कर सकते हैं इसके लिए आप MCA जैसे कोर्स को करने की सोच सकते हैं।
- अब आपको इंटरशिप करनी है इंटरशिप आप बैचलर डिग्री के बाद भी कर सकते हैं या फिर आप मास्टर डिग्री के बाद भी कर सकते हैं।
- अब आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा किसी भी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर कार्य कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कितने साल का होता है FAQs
Q.1 क्या सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना मुश्किल है?
Ans- अगर आप मेहनत करते हैं, तो सॉफ्टवेयर बन्ना इतना मुश्किल नहीं है, लेकिन जैसा की शुरुआत में कोई भी नई चीज सीखते हैं, तो हमें वह मुश्किल लगती है, ठीक इसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन्ना भी आपको मुश्किल लग सकता है।
Q.2 वर्ष 2023 में मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहिए?
Ans- जी हां वर्ष 2023 में टेक्नोलॉजी की डिमांड काफी है। नए नए एप्लीकेशन आए दिन लांच किए जा रहे हैं, जिसके चलते अनेक सारी कंपनियां नए नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ढूंढ रही है, तो ऐसे में वर्ष 2023 में आपके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना एक सही रास्ता हो सकता है।
Q.3 क्या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करके मुझे जॉब मिल सकती है?
Ans- जी हां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करके आपको आसानी से जॉब मिल सकती है, क्योंकि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी काफी अधिक देखने को मिल रही है, जिसके चलते अभी जॉब के लिए इस क्षेत्र में अच्छा अवसर है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स कितने साल का होता है? साथ ही हमने Software Engineer से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी समझा किया है। हम उम्मीद करते हैं, कि अब आपको Software Engineer से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल चुका होगा।
यदि आप इस प्रकार कुछ अन्य कोर्सेज से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।