डिजिटल मार्केटिंग – इस टेक्नोलॉजी के युग मेंडिजिटल मार्केटिंग कोर्स की चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग अपने व्यवसाय या व्यापार को बढ़ाने के लिए offline marketing के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग का सहारा भी ले रहे हैं और इसकी demand लगातार बढ़ती जा रही है, परंतु क्या आप जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है और इसे कैसे किया जा सकता है?
यदि नही, तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से अवगत करवाते हैं और बताते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है (digital marketing course details in hindi) और इसे कब और कैसे कर सकते है। इस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए लेख के अंत जरूर बने रहे।
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कितने महीने का होता है? (digital marketing course kitne din ka hota hai)
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 3 से लेकर 6 महीने अथवा 1 साल तक का होता है। यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 वर्ष का कोर्स करना चाहिए।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी business की डिजिटल मार्केटिंग को सही तरीके से मैनेज करके business को अच्छी growth दे सकते हैं या फिर खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
Digital marketing क्या है? (digital marketing course kya hai)
बदलते समय के साथ लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग कर रहे हैं। Online social media के द्वारा या internet के जरिये product or service provide करना digital marketing कहलाता है।
साधारण शब्दों में कहें, तो डिजिटल तरीके से बिजनेस की मार्केटिंग करने को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के लिए जो कोर्स किया जाता है, उसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहते हैं।
इसे घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। जो लोग घर पर रहकर इनकम का जरिया ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह डिजिटल मार्केटिंग को बहुत बढ़िया विकल्प है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए योग्यता (digital marketing course karne ke liya qualification kya chahiye)
- इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 10 वीं कक्षा का पास होना आवश्यक है।
- इस कोर्स को करने के लिए कोई भी age limit निर्धारित नहीं की गई है।
- इस कोर्स को करने के लिए थोड़ी बहुत इंग्लिश का ज्ञान होना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के फायदे (digital marketing course karne ke liya fayde kya hai)
यदि आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपको निश्चित रूप से ही कई प्रकार के लाभ प्राप्त होने वाले हैं, जो इस प्रकार से हो सकते हैं :-
- डिजिटल मार्केट को फ्री में या फिर केवल 100 rs से भी शुरू किया जा सकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस की जानकारी उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिन्हें actual में हमारे प्रोडक्ट की जरूरत है।
- डिजिटल मार्केटिंग से आसानी से business को बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बहुत कम समय में अधिक लोगों तक प्रमोट किया जा सकता है।
- डिजिटल मार्केटिंग के जरिए जल्दी अधिक कस्टमर बनाए जा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का syllabus
इसके पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को डिजिटल तरीके से मार्केटिंग करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा बिजनेस या कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के तरीके को बताया जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स मे निम्न विषय होते है :-
- Website development
- Web Analytics
- Mobile marketing
- Pay per click
- Blogging and affiliate marketing
- Content marketing
- Youtube advertising
- WordPress CMS setup
- About digital marketing
- SMS marketing
- Email marketing
- Mobile marketing
- Instagram marketing
- Search engine marketing
- Creating backlinks
- Google adsense management
- Digital media planning and buying
- Facebook marketing
- Linkedin marketing
- E-Commerce management
- Twitter marketing
- Social media marketing
ऊपर बताए गए सभी विषयों में यह पढ़ाया जाता है कि किस प्लेटफार्म पर किस प्रकार से प्रोडक्ट को सेल करना है। जैसे फेसबुक पर आपने देखा होगा कि side मे किसी कंपनी के विज्ञापन चलते हैं वह भी डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए institute
आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं। हम यहां पर एक टेबल की मदद से आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट के बारे में बताएंगे। इनके अलावा भी देश में बहुत सारी इंस्टिट्यूट है।
City | Name of Institute |
---|---|
Mumbai | Institute of digital marketing |
Delhi | All India management association |
Bengaluru | Delhi school of internet marketing |
Delhi | Delhischool of internet marketing |
Online | Unacademy |
Bengaluru | Simplilearn |
Jaipur | Digital vidya branches |
Kolkata | Internet marketing school |
Delhi | New Delhi bimca |
Online | Google digital Garage |
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए अलग-अलग संस्थान की अलग-अलग फीस हो सकती है। सभी इंस्टिट्यूट और शिक्षण संस्थान अपने अनुसार course को करवाने की फीस लेते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन इस कोर्स को करने की fees अलग अलग रहती है। आमतौर पर यह 10,000 से लेकर ₹50000 तक हो सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद salary (digital marketing course karne ke liya fees kitni hai)
इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी आपके पद और आपके कार्य के ऊपर निर्भर करेगी। यदि अच्छा अनुभव और अच्छी स्किल आपके पास होगी तो आप किसी अच्छी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हो सकते हैं।
या फिर आप किसी प्रकार का business भी कर सकते हैं। ऐसे मे आपको अपने काम और पोस्ट के अनुसार सैलरी मिलती है। एक डिजिटल मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को हर महीने आमतौर पर 20000 से लेकर ₹30000 आसानी से प्राप्त हो जाते हैं।
- NEET कोर्स कितने साल का होता है?
- आईटी कोर्स कितने साल का होता है?
- नर्स का कोर्स कितने साल का होता हैं?
- CA कितने साल का कोर्स होता है?
- IPS कितने साल का कोर्स है? और IPS कैसे बने ?
उन्हें केवल घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप इत्यादि की मदद से कंपनी के लिए काम करना होता है और घर बैठे ही कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज को इंटरनेट के माध्यम से promot कर सकते हैं और बढ़िया इनकम कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद करियर विकल्प
इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने बहुत से कैरियर विकल्प होते हैं जिनका आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव कर सकते हैं और किसी भी व्यापार से संबंधित सर्विस या प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से sell कर सकते हैं या प्रमोट कर सकते है। यह निम्न है :-
- इस कोर्स को करने के बाद आप किसी अच्छी व बड़ी कंपनी में काम कर सकते हैं।
- किसी छोटी कंपनी या स्टार्टअप के लिए काम कर सकते है।
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप Analytics manager बन सकते हैं।
- SEO मैनेजर बन सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बन सकते हैं।
- इस course के बाद आप Web डिजाइनर बन सकते हैं।
- सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं।
- आप कॉपीराइटर का काम कर सकते हैं।
- आप डिजिटल एजेंसी अकाउंट मैनेजर का काम कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप E – commerce manager बन सकते हैं।
- इसके अलावा आप PPC सर्च मैनेजर भी बन सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स – FAQ
Q. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है?
Ans. यह एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से online सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन करने की पूरी strategy के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।
Q. डिजिटल मार्केटिंग किस तरह की जाती है?
Ans. डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत candidate को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक अपने सर्विस और प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचा कर उस product को बेचना होता है।
Q. Digital marketing की fees कितनी होती है?
Ans यह Institute to Institute vary करती है।यह 10,000 से लेकर 50,000 तक हो सकती है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख में आपने जाना कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है (what is digital marketing course in hindi)। साथ ही हमने आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से जुड़ी हुई जानकारी विस्तृत रूप से देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। इस लेख को आप अपने उन दोस्तों व जानकारों के साथ जरूर शेयर करें जो घर बैठे इनकम का सोर्स खोज रहे हैं।
यदि आप इसी प्रकार के किसी अन्य विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।