टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

Deepak
14 Min Read

आज के समय में किसी भी बड़ी कंपनियां छोटी संस्था में जॉब प्राप्त करना भी एक मुश्किल काम हो चुका है। इसी कारण भारत में बेरोजगारी कि दर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी बेरोजगारी को दूर करना चाहे तो वह कंप्यूटर में कई भिन्न भिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स होते हैं। उनको कर सकता है, अगर आपको कंप्यूटर ऑपरेट करना आता है, तो आपको किसी भी कंपनी या प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब मिल सकती हैं।

अगर आप अकाउंट से संबंधित जानकारी रखते हैं, तो आपने टैली सॉफ्टवेयर को तो अच्छे से जानते होंगे, और आपने टैली कोर्स के बारे में भी सुना होगा। अगर आप टैली का कोर्स करते हैं, तो आपको प्राइवेट सेक्टर में बहुत ही आसानी से जॉब मिल सकती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको टैली कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही आपको इस आर्टिकल में टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है (what is tally course in hindi0, टैली कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है, टैली कोर्स करने में कितना समय लगता है (tally course kitne mahine ka hai), टैली कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

टैली सॉफ्टवेयर क्या है? (tally course kya hota hai in hindi)

पहले के समय में सभी बिजनेसमैन अपने बिजनेस की हर लेन-देन को हाथों से रजिस्टर में लिखते थे, और रजिस्टर के अनुसार अपने बिजनेस का अकाउंट मेंटेन करते थे। लेकिन जैसे-जैसे कंप्यूटर का चलन हुआ। वैसे वैसे हर काम कंप्यूटर के माध्यम से होने लगे।

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
टैली कोर्स कितने महीने का होता है? | tally kitne saal ka course hai

शुरुआत में तो बड़ी-बड़ी कंपनियों ने कंप्यूटर से अकाउंटिंग करनी शुरू की थी। लेकिन आज के समय में हर किसी छोटे बड़े बिजनेसमैन के पास भी अपने बिजनेस को मेंटेन करने के लिए टैली का सॉफ्टवेयर है। कंप्यूटर से अकाउंटिंग करने का सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर टैली ही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि टैली को ऑपरेट करना भी काफी मुश्किल है। लेकिन अगर आप टैली सॉफ्टवेयर का कोर्स करते हैं, तो आप इसे ऑपरेट करना और इस सॉफ्टवेयर में काम करना बड़ी अच्छी तरीके से सीख जाते हैं। फिर इसके बाद आप किसी भी कंपनी में आसानी से अपनी अकाउंटेंट की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी टैली के कोर्स को करके अपना कैरियर बना सकता है।

टेली एक प्रकार का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। जिसे कंप्यूटर में ऑपरेट किया जाता है। विश्व भर में हर एक बड़े से लेकर छोटे बिजनेसमैन के पास टैली सॉफ्टवेयर होता है, और वह अपने बिजनेस का अकाउंट इसी सॉफ्टवेयर से मेंटेन करते हैं।

टैली कोर्स कितने दिन का होता है? (tally kitne din ka course hota hai)

आपको जानकारी के लिए बता दें, कि टैली के कोर्स भी दो प्रकार के होते हैं। पहला बेसिक टैली और दूसरा एडवांस टैली यदि आप टैली का बेसिक कोर्स करते हैं, तो आपको यह कोर्स करने में आपको 3 माह का समय लगता है। इसके अलावा अगर आप टैली सॉफ्टवेयर का एडवांस कोर्स करना चाहते हैं, तो इसमें आपको अधिक समय की जरूरत पड़ती है।

लेकिन अभी भी भारत में कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो मात्र 3 माह में अभ्यार्थियों को टैली का बेसिक और एडवांस दोनों की जानकारी प्रदान करते हैं।

टैली कोर्स की कितनी फीस होती है? (tally course ki fees kitni hoti hai)

टैली कोर्स की फीस अलग-अलग इंस्टिट्यूट के हिसाब से होती है। हर किसी इंस्टिट्यूट में इस कोर्स की फीस अलग-अलग रहती है लेकिन अगर आपको इस कोर्स में लगभग आपको 5000 से 6000 रुपए तक की फीस देनी होती है।

जब आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से एक बार टैली का कोर्स करते हैं, तो फिर आप टेली सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से ऑपरेट करना सीख जाते हैं। उसके बाद आप किसी अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।

टैली का फुल फॉर्म इन हिंदी (tally full form in hindi)

Tally का फुल फॉर्म “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” (ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स) होता हैं।

टैली कोर्स कहां से करें? (tally course details in hindi)

tally me kya sikhaya jata hai
टैली कंप्यूटर कोर्स क्या होता है? | tally me kya sikhaya jata hai

वर्तमान समय में कई ऐसे ऑनलाइन और ऑफलाइन इंस्टिट्यूट है, जो विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइन माध्यम से टैली कोर्स सिखाते हैं, यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिल्कुल फ्री में टैली का कोर्स करना चाहते हैं। तो आप यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूट्यूब पर आपको टैली के बारे में विस्तार से जानकारी बिल्कुल फ्री में दी जाती है। लेकिन अगर आप यूट्यूब से वीडियोस देखकर फ्री टैली कोर्स करते हैं, तो इसका आपके पास कोई भी सर्टिफिकेट नहीं होता है, और अगर आप कोई बड़ी कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपसे वहां पर टैली कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जाएगा। और उस स्थिति में अगर आपके पास सर्टिफिकेट नहीं रहा, तो आपके हाथ से इस जॉब का मौका निकल सकता है।

इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प रहता है, किसी इंस्टिट्यूट से टैली कोर्स करना। हम आपको यह सलाह देंगे, कि आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से ही टैली का कोर्स करें, इससे आपको फिस तो देनी होगी। लेकिन आपको यहां से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। साथ ही अगर आप इंस्टीट्यूट से टैली का कोर्स करते हैं, तो यहां पर आपको प्रतिदिन पूरी प्रैक्टिस के साथ सिखाया जाता है। जिससे आप टेली सॉफ्टवेयर को अच्छे से ऑपरेट करना सीख जाते हैं, और उसके बाद अगर आप किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं, तो आप उस इंटरव्यू को आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

टैली कोर्स करने के फायदे (tally course karne ke fayde)

टैली का कोर्स करने से पहले हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल तो जरूर होता होगा। कि आखिर टैली कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं, तो हम आपको टैली कोर्स करने से आपको बाद में कौन-कौन से फायदे होंगे। उसके बारे में निम्नलिखित जानकारी दी है।

टैली कोर्स करने के बाद आप किसी भी बिजनेस या दुकान के अकाउंट को मैनेज करने की जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको टैली सॉफ्टवेयर ऑपरेट करना आता है, और आपके पास टैली का सर्टिफिकेट है। तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में लेनदेन संबंधित जानकारी स्टोर करने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं, और अगर आप किसी बड़ी कंपनी में टैली ऑपरेटर की पोस्ट पर ज्वाइन करते हैं, तो आपको वहां पर काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है।

टैली कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं।

जो व्यक्ति आज के समय में बेरोजगार हैं, और अगर उन्हें कंप्यूटर के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है, तो वह टैली का कोर्स करके अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं, और एक अच्छा खासा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

टैली कोर्स के अंतर्गत क्या सिखाया जाता है? (tally me kya kya sikhaya jata hai)

टैली कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को हर रोज एकाउंटिंग से जुड़ी हर छोटी-छोटी जानकारी के बारे में बताया जाता है। साथ ही अकाउंट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है। अगर आप टैली कोर्स करते हैं, तो आपको निम्नलिखित विषय के बारे में सिखाया जाएगा।

  • Fundamentals of Accounting
  • Inventory Management
  • Receivables and Payables Management
  • Generating MIS Report
  • Administration of complete order processing cycle
  • Accounting of TDS other than salary
  • Getting started with GST , goods
  • Banking and Payments
  • Accounting day to day transaction
  • Storage and Classification of Inventory
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Maintain in GST complaints Records Using Tally
  • Statutory and taxation GST and TDS
  • Data management and technical aspects
  • Introduction to GST
  • Data Management
  • Getting started with GST , services
  • Allocated and tracking of expensive and income

अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से टैली का कोर्स करते हैं, तो यह ऊपर दिए गए सभी विषय के बारे में आपको डिटेल से समझाया जाएगा, और साथ ही आपको इन सभी विषय के बारे में प्रैक्टिकल करके भी सिखाया जाएगा। जिसे अकाउंटिंग फील्ड में आप की पकड़ अच्छी हो सके, और आप एक्सपीरियंस एंप्लॉय की तरह टैली में काम कर सके।

टैली कोर्स करने के बाद सैलरी (tally course karne ke baad kitni salary milti hai)

टैली ऑपरेटर की डिमांड आज के समय में हर एक सेक्टर में है। चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी क्योंकि किसी भी कंपनी या सरकारी संस्था मैं अकाउंट से संबंधित लेनदेन वह लेखा-जोखा को मेंटेन रखने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अकाउंटिंग के बारे में जानकारी रखते हैं। और आपको टेली ऑपरेट करना आता है, तो आप इस फील्ड में पार्ट टाइम जॉब करके कम से कम 7000 से लेकर 10000  रुपए प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं। वहीं अगर आप फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो फुल टाइम जॉब करके आप 20000 से लेकर 35000 रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है? – FAQ

क्या टैली का कोर्स करना उचित है?

अगर आप बेरोजगार हैं, और आपको कंप्यूटर से संबंधित कुछ जानकारी है, और अगर आपको कोई अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब लेनी है। तो आप टैली का कोर्स अवश्य करें इससे आपको अच्छी पोस्ट के साथ अच्छी सैलरी भी मिलेगी।

दिल्ली के कोर्स में कितनी फीस लगती है?

अगर आप टैली का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इस कोर्स को करने के लिए 5000 से ₹6000 की फीस लेनी पड़ती है।

क्या हम टेली को फ्री में सीख सकते हैं?

जी हां आप यूट्यूब के माध्यम से फ्री में टैली सॉफ्टवेयर को सीख सकते हैं, और टैली को ऑपरेट भी कर सकते हैं।

टैली सीखने में कितने दिन लगते हैं?

टैली कोर्स की अवधि लगभग 1-3 महीने की होती है।

टैली में क्या काम होता है?

टैली एक ERP एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज है। जिसका उपयोग किसी कंपनी के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। टैली का नवीनतम संस्करण टैली प्राइम है। टैली प्राइम व्यवसाय के मालिकों और उनके भागीदारों को खाते से संबंधित डेटा के साथ अधिक बातचीत करने की अनुमति देता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टैली कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। टैली कोर्स किया है, टैली कोर्स करने के क्या-क्या फायदे हैं, टैली कोर्स करने में कितनी फीस लगती है, साथ ही आपको यूट्यूब के माध्यम से टैली कोर्स करना चाहिए या इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेकर टैली का कोर्स करना चाहिए,

इसके बारे में भी विस्तार से बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आज की इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी।अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या या सवाल है,‌‌ तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
Leave a comment