सीए का कोर्स कितने साल का होता है? | CA Kitne Saal Ka Course Hai

admin
11 Min Read

CA के कोर्स को आज एक बेहतर करियर के रूप में देखा जा रहा है इसलिए भारत के अनेक छात्र सीए का कोर्स करके सीए बनना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के पास CA का कोर्स कितने साल का होता है? (ca ka kitne saal ka course hota hai) तथा सीए कैसे बने की संपूर्ण जानकारी ना होने के कारण CA के कोर्स के बारे में जानकारी खोजते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम सीए का कोर्स कितने साल का होता है (ca ka course kitne saal ka hota hai) तथा सीए कैसे बने इन सब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं –

CA का कोर्स कितने साल का होता हैं (CA ka course kitne year ka hota hai)

सीए फाउंडेशन के लिए आपके पास 4 महीने होते हैं तथा फिर रिजल्ट का इंतजार 2 महीने तक करना होता है इस समय के बाद फिर सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 8 महीने होते हैं तथा उसके बाद 2.5 महीने रिजल्ट का इंतजार करना होता है और इसी समय में ITT और OT को भी पूरा कर सकते हैं।

अब आर्टिकलशिप ट्रेनिंग में 3 साल का समय होता है जिसमें लास्ट के 6 महीने ऐसे होते हैं जिनमें फाइनल एग्जाम देना पड़ता है। अगर आप पहले ही एटेम्पट मैं अपने सभी एग्जाम को खत्म कर लेते हैं। तो ऐसी स्थिति में सीए का कोर्स 12वीं के बाद पुरा होने में लगभग 4.5 साल लग सकते हैं।

CA क्या होता हैं? (ca course kya hai)

CA जिसका पूरा नाम Chartered Accounted होता हैं हिंदी भाषा में Chartered Accounted को अधिकार पत्र प्राप्त लेखाकार भी कहा जाता है। ऐसा व्यक्ति जो ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करता है तथा वित्तीय सलाह देता है और टैक्स से संबंधित कार्य को पूरा करता है ऐसे व्यक्ति को ही CA के नाम से जाना जाता है।

सीए कितने साल का कोर्स है? | ca kitne saal ka course hota hai

CA का कोर्स एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स के अंतर्गत फाइनेंस से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है। इस प्रोफेशनल डिग्री को हासिल करके व्यक्ति CA बनता है। अगर आपकी रूचि फाइनेंस फील्ड में है तो आपके लिए CA कि नौकरी एक अच्छी नौकरी बन सकती है।

CA बनने के लिए योग्यता

अगर आप CA बनने का सपना देख रहे हैं तथा CA बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके Eligibility Criteria को पूरा करना होगा।

  • इच्छुक छात्र को कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं की परीक्षा में उतीर्ण होना होगा.
  • छात्र को कॉमर्स विषय के साथ 12वीं कक्षा में 55% या 60% से ऊपर अंक हासिल होने चाहिए ‌
  • CA के कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए CPT और IPCC की प्रवेश परीक्षा मैं शामिल होना होता हैं।
  • ऐसा कोई छात्र जिसने ग्रेजुएशन कर रखी है तो ऐसे में ग्रेजुएशन में बीकॉम की डिग्री छात्र के पास होनी चाहिए।
  • CA के लिए आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की कोई आयु निर्धारित नहीं की गई है।

12 के बाद CA का कोर्स कैसे करें (CA banne ke liye konsa subject lena chahiye)

12th कक्षा के बाद CA बनने के लिए छात्र को CPT एग्जाम को पास करना होता है तथा इसके बाद छात्र IPPC की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है अनेक ऐसे छात्र हैं जो कि CPT परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं ऐसे में उनके लिए ऑप्शंस यह होता है कि वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद भी IPPC की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

अगर कोई विद्यार्थी 12th कक्षा के बाद CA की पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए कोर्स कुछ इस प्रकार है:-

  • सीए फाउंडेशन
  • सीए इंटरमीडिएट
  • आर्टिकलशिप ट्रेनिंग

CA Course की फ़ीस (ca ki fees kitni hoti hai)

अगर आप CA के कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद किसी भी सामान्य कॉलेज से करते हैं तो ऐसे में CA के कोर्स की फीस ₹20000 से लेकर ₹30000 तक होती है। इस फ़ीस में पंजीकरण शुल्क से लेकर पाठ्यक्रम शुल्क और लेख पंजीकरण शुल्क सब कुछ सम्मिलित है।

जो भी छात्र CA के Course को करता है उसकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि वह बीच की परीक्षा को पास करने में कितना समय लेता है और हमने जो आपको फ़ीस बताई है उसमें कोचिंग संस्थान की फीस को नहीं जोड़ा गया है अगर आप कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में औसतन 60,000 से 2 लाख तक  फीस लग सकती हैं।

सीए के लिए योग्यता

CA बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा में उतीर्ण होना हैं अब 1 वर्ष में दो बार फाउंडेशन की परीक्षा आयोजित की जाती है तो इस परीक्षा में भाग लेना है। इतना करने के बाद अब आपको CTP और IPCC मैं रजिस्ट्रेशन करवा लेना है। अब इन दोनों परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेना है और इन परीक्षाओं में आपके अंक 50% होने चाहिए।

फिर आपको चार्टर्ड अकाउंट कोर्स में एडमिशन लेना है। जहां पर 60% की मांग की जाएगी तथा वह कोर्स 4 वर्ष का रहेगा फिर लास्ट 6 महीने की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग देने के बाद में एक इंटरव्यू देना पड़ेगा। जिसके बाद आप एक चार्टर्ड अकाउंट बन जाएंगे।

CA में कितने विषय होते हैं? (ca me kitne subject hote hai)

CA IPCC परीक्षा के सिलेबस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उम्मीदवार के कौशल और अकाउंटिंग से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जा सके। इस परीक्षा के लिए 7 विषयों को 2 समूहों में बांटा गया है। परीक्षा के अगले चरण में जाने के लिए उम्मीदवार को दोनों समूहों को पास करना अनिवार्य है। CA IPCC परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ मुख्य अध्याय नीचे दिए गए हैं:

  • अकाउंटिंग
  • बिजनेस लॉस, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • कॉस्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
  • टैक्सेशन
  • एडवांस अकाउंटिंग
  • ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट

CA बनने के बाद करियर विकल्प कौन कौन से हैं

अगर कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि आप CA के एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं लेकिन किसी समस्या के चलते हैं आपको जॉब नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में आप नीचे बताई गई जॉब को प्राप्त करके कार्य कर सकता है।

ca me kitne subject hote hai
सीए की फीस कितनी होती है? | graduation ke baad ca kitne saal ka hota hai
  • अकाउंट्स मैनेजर
  • फाइनेंस अकाउंट्स
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • फाइनैंशल बिजनेस एनालिस्ट
  • सीईओ
  • टैक्स डिपार्टमेंट के अंदर फाइनेंस मैनेजर
  • इंटरनल ऑडिटिंग/ ऑडिटिंग
  • चीफ अकाउंटेंट

CA का Salary कितना होता हैं

CA को प्रतिवर्ष मिलने वाला वेतन लगभग ₹3 लाख रूपये से 12 लाख रुपए तक है। CA का एग्जाम क्लियर करने पर अनेक सारे ऑप्शंस अवेलेबल होते हैं जिनके अनुसार वेतन प्रदान किया जाता है।

यहां पर आपको भारत के CA वेतन के बारे में बताया गया है अगर आप अन्य किसी देश में CA के पद पर कार्य करते हैं तो ऐसे में आपको अधिक वेतन मिलता है।

CA का Course कितने साल का होता हैं? – FAQ

Q. CA बनने के लिए कितनी परीक्षा देनी होती हैं ?

Ans- छात्र को तीन परीक्षा देनी होती है जिसमें फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों शामिल है।

Q. CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना सबसे अच्छा हैं?

Ans- CA बनने के किए कॉमर्स सब्जेक्ट लेना चाहिए।

Q. क्या 10वी कक्षा बाद CA बन सकते हैं।

Ans- जी नहीं CA बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा को पास करना ही होगा क्योंकि 12वीं कक्षा को पास करने के बाद ही आप पहली परीक्षा के योग्य हो सकेंगे।

Q. 12वीं के बाद सीए कितने साल के लिए?

Ans- सीए कोर्स कितने समय का होता है? 12वीं के बाद न्यूनतम सीए कोर्स की अवधि लगभग 5 वर्ष और स्नातक के बाद 4.5 वर्ष है। यानी सीए बनने में करीब 5 साल का समय लगेगा। यदि आप परीक्षा को पास करने के लिए अधिक प्रयास करते हैं, तो CA बनने में अधिक समय लगेगा।

Q. सीए की सैलरी कितनी मिलती है?

Ans- एम्बिशन बॉक्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सीए को फ्रेशर्स के तौर पर 2.7-3 लाख के बीच का पैकेज मिलता है। वहीं दूसरी ओर जब सीए को कुछ समय के लिए अनुभव हो जाता है तो सैलरी बढ़ जाती है। अनुभव होने के बाद सीए को सालाना 6 से 15 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने CA का Course कितने साल का होता हैं? (CA ki padhai kitne saal ki hoti hai) इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है हम उम्मीद करते हैं कि CA का Course कितने साल का होता हैं? से जुड़ी विस्तृत जानकारी आपको मिल चुकी होगी।

यदि आपके मन में इस विषय को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment