PG Course क्या होते है? फुल फॉर्म, विषय, योग्यता और कॉलेज

admin
12 Min Read

दोस्तों यदि आप PG या फिर इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज के इस लेख में हम आपको PG कोर्स से संबंधित सभी जानकारी आपको देगें, लेकिन इसके लिए आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ कर आपके मन में PG कोर्स से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे। आइए जानते है की आखिर PG कोर्स क्या होता हैं।

पीजी का फुल फॉर्म हिंदी में (PG ka Full Form Kya hai in hindi)

जब छात्र हाईस्कूल या फिर इंटरमीडिएट की कक्षा में होते है तो उनको PG और UG के Course के बारे में जानकारी दी जाती हैं, लेकिन कई सारे छात्र और छात्राये होती है जो UG और PG के बारे में जानकारी नही होती हैं PG Course क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक डिग्री कोर्स होता हैं, जिसको हिंदी में स्नातक और स्नातकोत्तर कहते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करनी होती हैं तब इस कोर्स को कर सकते हैं।

PG Full Form

PG full form in hindiPost Graduate

PG का फुल फॉर्म अंग्रेजी भाषा में Post Graduate होता हैं। हिंदी में इसको पोस्ट ग्रेजुएट कहते हैं। इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले स्नातक की डिग्री को प्राप्त करना होगा। स्नातक की डिग्री को पाने के बाद ही पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को ले सकते हैं।

PG का फुल फॉर्म एजुकेशन में क्या है? (what is pg in hindi)

यह एक मास्टर डिग्री कोर्स होता हैं, इस कोर्स को हिंदी में स्नातकोत्तर के नाम से भी जानते हैं। PG की डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको स्नातक पास होना जरूरी हैं। जब आप इस डिग्री को पूर्ण कर लेते हैं तभी पीजी डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पीजी कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता हैं। पीजी कोर्स के तहत जो कोर्स किए जाते है उनको मास्टर कोर्स के नाम से जानते हैं।

इसके तहत Master of Commerce, Master Of Science, Master Of Arts etc, यह सभी कोर्स मास्टर कोर्स के नाम से जाने जाते हैं। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो भारत में कई सारे संस्थान और विश्वविद्यालय हैं। जहां से आप PG कोर्स को कर सकते हैं। कोर्स करने की समय सीमा 2 वर्ष की हैं जिसमे 4 सेमेस्टर होते हैं।

PG कोर्स को करने की अवधि

स्नातकोत्तर के कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष की होती हैं। जिसको 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया हैं। जिसमे आपको कोर्स का प्रशिक्षण के बारे में सारी जानकारी दी जाती हैं।

PG कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यता

जैसा की आपको उपर के लेख में बताया गया है की भारत में कई सारे विश्वविद्यालय और संस्थान हैं जहां पर आप PG कोर्स की डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं। PG के कोर्स को करने के लिए आपको स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य हैं। अगर आपके पास स्नातक पास है तो आप पीजी कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना स्नातक के आप पीजी कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

PG डिग्री के प्रकार

पीजी कोर्स को मुख्य चार भागों में बाटा गया हैं। जिसमे छात्र को अनुसंधान डिग्री, प्रोफेशनल योग्यताएं, रूपांतरण के बार में सिखाया जाता हैं। इन सभी  कोर्स को संस्थान में पढ़ाया जाता हैं लेकिन यहां पर भी कुछ विषय होते है जिसमे आपको बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती हैं। यह कोर्स कुछ इस प्रकार के हैं।

अनुसंधान डिग्री

इस डिग्री को जो छात्र प्राप्त करता है तो उसको डॉक्टरेट के लिए जाना जाता है PHD, DPhils etc. इस कोर्स को करने के उपरांत छात्र अपने नाम के साथ इन उपाधि को लगा सकता हैं।

रूपांतरण कोर्स

इस कोर्स को हम लोग क्रैश कोर्स के नाम से भी जानते हैं। इस कोर्स में छात्र को किसी एक विषय पर स्पीड देने के लिए तैयार किया जाता हैं। जिसके बारे में आपको पहले की लेख में बताया जा चुका हैं। इस कोर्स के माध्यम से छात्र को किसी एक विषय में पूर्ण व्यवसाय के लिए उसको प्रशिक्षण दिया जाता हैं। जिससे बाद में वह छात्र इस विषय के कार्य करने में सक्षम हो जाता हैं।

Taught Course

इसके तहत आपको मास्टर डिग्री और स्नातकोत्तर डिप्लोमा के सब्जेक्ट होते हैं इन कोर्स को करने के बाद आपको स्नातक की डिग्री के बराबर ही माना जाता हैं। इसमें आपको किसी एक विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं। इस कोर्स के अंर्तगत जो आपको सिखाया जाता है उसी के बारे में आपका परीक्षण किया जाता हैं। जिसमे अभी कई सारे विषय एड किए जाने हैं।

व्यवसायिक योग्यता

यह एक प्रकार का व्यवसायिक योग्यता होती हैं जो किसी एक विशेष विषय से जुड़े हुए होते हैं। जिसके द्वारा आपको नए कौशल के सुधारने के लिए इसके बारे में जानकारी दी जाती हैं। जिससे छात्र इस विषय की जानकारी को प्राप्त करके अपना कैरियर बना सकता हैं। आज के समय में इस प्रकार के कोर्स का चलन अधिक हैं।

PG कोर्स के लिए कौन कौन से विषय होते हैं? (pg me kon kon se subject hote hai)

पीजी डिग्री को प्राप्त करने के लिए आप कई प्रकार के विषय का चयन कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नही है की आप एक विषय से पीजी कोर्स को कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए छात्र के ऊपर निर्भर होता है की उसने स्नातक का कोर्स कौन से विषय से किया हैं।

उदाहरण के तौर पर मान लेते है की एक छात्र ने स्नातक का कोर्स आर्ट्स विषय से किया हुआ हैं। इस कारण से उसको पीजी का कोर्स भी आर्ट विषय से करना होगा। यदि छात्र विज्ञान वर्ग या कॉमर्स से करता है तो उसको पीजी कोर्स विज्ञान और कॉमर्स विषय से ही करना होगा। यहां पर हम आपको पीजी डिग्री जिन विषय से होती है उन विषय के नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Yoga
  • Physics
  • Hindi
  • English
  • Zoology
  • Botany
  • Phychology
  • Physics
  • Math
  • Geography
  • Chemistry
  • Economics etc.

इन विषय के माध्यम से कोई भी छात्र पीजी डिग्री को ले सकता हैं। इसके लिए उसको कम से कम 2 वर्ष की अवधि लगेगी। दिए गए इन विषय में से किसी भी विषय से आप स्नातक को कंप्लीट कर सकते हैं। स्नातक को करने के बाद आप उसी विषय से पीजी कोर्स को भी कर सकते हैं। भारत देश में पीजी के काफी सारे कोर्स प्रसिद्ध हैं। यह कोर्स कुछ इस प्रकार से हैं।

Famous PG Course

  • Master Of Law
  • Master Of Arts
  • Master Of Health Science
  • Master Of Fine Arts
  • Master Of Engineering
  • Master Of Commerce
  • Master Of Science
  • Master Of Library Science
  • Master Of Management
  • Master Of Labour Science
  • Master Of Tourism Administration
  • Master Of Communication & Journalism
  • Master Of Human Resource Management

PG Degree को कैसे प्राप्त कर सकते हैं

अगर आप पीजी की डिग्री को प्राप्त करना चाहते है तो आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोर्स को करें। लेकिन इसके लिए काफी सारे ऐसे संस्थान होते है जिसमे दाखिला लेने के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा को पास करना होता हैं। अगर छात्र किसी कारण वश परीक्षा में फेल हो जाता हैं तो वह उस कॉलेज में अपना एडमिशन नहीं ले सकता हैं।

भारत में काफी सारी ऐसी यूनिवर्सिटी भी हैं। जिसमे सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है इसके वह आपको इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होता हैं। आपको इस इंटरव्यू में पास होना जरूरी होता हैं।

लेकिन आप बिना प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू को दिए हुए पीजी की डिग्री को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए भी काफी सारी यूनिवर्सिटी है जहां से आप पीजी डिग्री के लिए एडमिशन को ले सकते हैं यहां पर आपको किसी भी इंटरव्यू और परिक्षा को नही देना पड़ता हैं।

भारत के 10 पीजी कॉलेज

वैसे तो काफी सारे PG कॉलेज भारत में है लेकिन यहां पर आपको इंडिया के टॉप 10 PG कॉलेज के बारे में जानकारी देंगे। यह कॉलेज निम्न प्रकार से हैं।

  • Grant Medical College, Mumbai
  • BJ Government Medical College, Pune
  • Grant Medical College, Mumbai
  • Armed Forces Medical College, Pune
  • King Geroges Medical University, Lucknow
  • Cristitan Medical College, Vellore
  • Dayanand Medical College and Hospital, Ludhiyana
  • Madras Medical College, Chennai
  • Kasturba Medical College, Manglore
  • Institute of Medical Sciency, Banaras Hindu University, Varanasi
  • At Johns Medical College, Banglore

PG करने के बाद नौकरी के अवसर

जब आप PG कोर्स को कर लेते है तो आप भारत के सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रर में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी को करना चाहते है तो आप निम्न विभाग में आवेदन कर सकते हैं।

  • बैंकिंग
  • डिफेंस
  • मेडिकल
  • शिक्षा विभाग
  • पुलिस

इनके अलावा और भी कई सारे विभाग है जहां पर आप पीजी कोर्स को करने के बाद जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PG Course क्या होते है? FAQ

PG का अर्थ क्या होता हैं ?

यह एक मास्टर डिग्री कोर्स होता हैं। जिसको हिंदी में स्नातकोत्तर के नाम से जानते हैं। इंग्लिश भाषा में इसको Post ग्रेजुएशन के नाम से जानते हैं।

पीजी कोर्स को करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए ?

इसके लिए आपको स्नातक में कम से कम 50% से अधिक नंबर होने चाहिए।

पीजी कोर्स को करने के बाद क्या होता हैं ?

पीजी कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट विभाग में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको PG Course क्या हैं, इस कोर्स को कैसे करें, इन सभी प्रश्नों की जानकारी आपको इस लेख में दी हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Share This Article
Leave a comment