CCC COURSE – कंप्यूटर आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, इसी बीच अनेक विद्यार्थी कंप्यूटर से जुड़े कोर्स करते हैं। अगर आप कंप्यूटर में रुचि रखते हैं, तथा जानना चाहते हैं, कि सीसीसी कोर्स कितने मंथ का होता है? तो आज इस लेख को जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज के इस लेख में हम सीसीसी कोर्स कितने मंथ का होता है? (ccc kitne mahine ka course hota hai) इसके ऊपर जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ ही सीसीसी कोर्स से जुड़ी हुई अनेक जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे तो आइए अब हम इस लेख को शुरू करते हैं।
सीसीसी कोर्स कितने दिन का होता है? (ccc course kitne month ka hota hai)
सीसीसी कोर्स 3 महीने का कोर्स है। 3 महीनों के अंतर्गत इस कोर्स को पूरा करवा दिया जाता है। जब भी कोई व्यक्ति इस Course को पूरा कर लेता है, तो उसके बाद उस व्यक्ति को Exam देना होता है, जिसके बाद उसे एक Certificate भी प्रदान किया जाता है।
सीसीसी कोर्स कितने दिन का होता है? की अगर बात की जाए तो 80 दिन के आसपास का यह कोर्स होता है, तथा कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार इस कोर्स को कर सकता है।
सीसीसी क्या है?
सीसीसी एक तरह का डिप्लोमा कोर्स है। जिसे की एक सरकारी संस्था के द्वारा चलाए जाता है, इस संस्था का नाम National institute of electronic and information technology है। सीसीसी की फुल फॉर्म Course On Computer Concept होती हैं।
इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है। CCC Course को इसलिए चलाया गया है, ताकि हमारे देश में Digital साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके। और जैसा की वर्तमान समय में Technology हर क्षेत्र में उपयोग की जा रही है, जिसके चलते नागरिकों के पास भी Technology से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
सीसीसी कोर्स में क्या सिखाया जाता है?
सीसीसी कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों के बारे में सीखने को मिलता है जो कुछ इस प्रकार है:-
- Introduction to computer
- Microsoft Office Excel
- Introduction to GUI operating system
- Basic finance information
- Microsoft Office word
- Microsoft Office PowerPoint
- Internet information
सीसीसी कोर्स से होने वाले फायदे
जब भी कोई व्यक्ति सीसीसी कोर्स को करता है, तो उस व्यक्ति को अनेक सारे फायदे होते हैं जिन्हें नीचे एक-एक करके बताया गया है।
- इस कोर्स के अंतर्गत MS Excel, Microsoft Office PowerPoint, MS word आदि से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है।
- इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकता है, यानी कि व्यक्ति को इस कोर्स को करने के लिए किसी संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं है। और यदि कोई व्यक्ति इसे किसी संस्थान के द्वारा करना चाहता है तो वहां से भी इसे कर सकता है।
- कंप्यूटर से जुड़े इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर से जुड़े एडवांस कोर्स को बड़ी आसानी से किया जा सकता है। उन कोर्स के अंदर जो भी सिखाया जाता है, वह भी आसानी से समझ में आ जाता है।
सीसीसी कोर्स को करने के लिए योग्यता
सीसीसी कोर्स को करने के लिए योग्यता किसी भी प्रकार की कोई निर्धारित नहीं की गई है, कोई भी व्यक्ति जो कि कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कोर्स करना चाहता है, वह इस कोर्स को कर सकता है।
अगर आपने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, या फिर आठवीं से अधिक की पढ़ाई की है, तब भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं, और इस कोर्स के लिए किसी भी प्रकार की आयु निर्धारित नहीं की गई है, यानी कि किसी भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है।
सीसीसी कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है?
2022 की अगर बात की जाए तो 2022 में इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों के द्वारा ₹500 जमा किए गए हैं, तथा अलग से जीएसटी भी जमा करी है, यानी कि उन विद्यार्थियों ने ₹500 और GST देने पर इस कोर्स को किया है।
कोई भी विद्यार्थी इस फीस का भुगतान परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते समय कर सकता है। जैसा कि अब आपको इस कोर्स की फीस पता चल चुकी है।
सीसीसी कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
अगर किसी विद्यार्थी के द्वारा सीसीसी की परीक्षा को पास कर लिया जाता है, तो उसके बाद में उसे Certificate प्रदान किया जाता है, जिसके बाद वह विद्यार्थी किसी भी छोटे आईटी विभाग में कार्य कर सकता है, जहां पर उसकी सैलरी 1 लाख तक की हो सकती है।
सीसीसी का एक्जाम कैसे होता है?
सीसीसी का एक्जाम दो तरीके से होता है, एक तो डायरेक्ट दूसरा किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा अधिकतम विद्यार्थियों के द्वारा सीसीसी का एक्जाम यानी कि ऑनलाइन ही दिया जाता है, अब यह आप पर निर्भर करता है, कि आप किस तरीके तरीके से सीसीसी कोर्स को करके एग्जाम को देना चाहते हैं।
सीसीसी का रिजल्ट कैसा होता है
CCC की परीक्षा में आए अंको के आधार पर उम्मीदवार को Certificate या Result में ग्रेड प्रदान की जाती है, मिलने वाले नंबर के हिसाब से बनने वाली ग्रेड को टेबल के माध्यम से दर्शाया गया है।
Answer | Grade |
---|---|
>=85 | S |
75-84 | A |
65-74 | B |
55-64 | C |
50-54 | D |
सीसीसी कोर्स कैसे करें?
सीसीसी कोर्स करने के लिए दो तरीके मौजूद हैं, पहले तरीके में आप ऑनलाइन तरीके से सीसीसी कोर्स को कर सकते हैं, तथा दूसरे तरीके में आप ऑफलाइन तरीके से सीसीसी कोर्स को कर सकते हैं।
ऑफलाइन तरीके से कोर्स को करने के लिए आपको NIELIT के किसी भी अपने नजदीकी सेंटर पर चले जाना है, तथा वहां पर आप इस कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन तरीके से सीसीसी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको सीसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, वहां जाने के बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप इस कोर्स को करने के लिए Online तरीके का चुनाव करते हैं, तो आपको अपना एग्जाम भी ऑनलाइन तरीके से देना होगा और यदि आप इस कोर्स को करने के लिए ऑफलाइन तरीके का चुनाव करते हैं, तो आप इस कोर्स का एग्जाम ऑफलाइन दे सकते हैं।
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है?
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है?
- NEET कोर्स कितने साल का होता है?
- आईटी कोर्स कितने साल का होता है?
- नर्स का कोर्स कितने साल का होता हैं?
जब आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद एग्जाम दे देंगे, तो उसके बाद 30 दिन से भी कम समय में आपको रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
सीसीसी के पासिंग मार्क्स कितने हैं
सीसीसी के पासिंग मार्क्स 50 % है यानी कि आपको सीसीसी के कोर्स की परीक्षा में कुल 50 नंबर तो लाने है, तभी जाकर आप इस परीक्षा में पास होंगे अगर आपके अंक 50 से कम आते हैं, तो आप फेल हो जाएंगे। और फिर आपको इस कोर्स के Certificate के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
सीसीसी कोर्स कितने मंथ का है? FAQs
Q1. क्या सीसीसी परीक्षा कठिन है?
Ans- सीसीसी पाठ्यक्रम को सरल माना जाता है, लेकिन अगर आप इस कोर्स के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझेंगे, तथा उसके लिए थोड़ी मेहनत करेंगे, तो यह परीक्षा आपके लिए सरल परीक्षा रहेगी।
Q2. सीसीसी कोर्स करने के बाद कौनसी नौकरी मिलती है?
Ans- सीसीसी कोर्स करने के बाद डाटा एंट्री की जॉब मिलती है तथा कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब मिलती है, इसके अतिरिक्त भी कई जॉब मिलती है।
Q3. सीसीसी का पेपर कैसा होता है?
Ans- सीसीसी पेपर के अंतर्गत कंप्यूटर से जुड़े 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की सीसीसी कोर्स कितने मंथ का है? (ccc computer course kitne mahine ka hota hai) साथ ही हमने CCC Course से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी समझा है। हम उम्मीद करते हैं, कि अब आपको CCC Course से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल चुका होगा।
यदि आप इस प्रकार कुछ अन्य courses से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।