बॉम्बे आर्ट (Bombay Art) कितने दिन का कोर्स है?

Deepak
8 Min Read
बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है?

Bombay Art – अगर आप ऐसे विद्यार्थी हैं, जो कि कला में अपनी रुचि रखते हैं, तथा कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से अगर आप कला से जुड़े कोर्स को करने में असमर्थ है, तो आज इस लेख में आपके हर प्रश्न के उत्तर मौजूद है आज हम आप जानेंगे कि बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है?

जिसको जानने के बाद आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको यह कोर्स करना चाहिए कि नहीं तो आइए शुरू करते हैं और जानते है कि बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है

बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स होता है?

बॉम्बे आर्ट कोर्स 1 साल का कोर्स होता है, यानी कि यह कोर्स 365 दिन का है। अलग-अलग कॉलेजो में इस कोर्स के Exam 2 तरीकों से लिए जाते हैं, एक कॉलेज में 6 महीने में एक Exam लिया जाता है, और फिर 6 महीने में एक और एग्जाम लिया जाता है।

बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है?

लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे Collage भी हैं जिनमें साल में एक बार Final Exam लिया जाता है। अधिकतम कॉलेज में आयोजित किए जाने वाले Exam Semester Wise होते हैं।

बॉम्बे आर्ट कोर्स क्या हैं?

बॉम्बे आर्ट एक ऐसा Certificate Course है, जिसे उन छात्रों के द्वारा किया जाता है, जो कि कला के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं। जब भी कोई इस कोर्स को करता है, तो वह इस कोर्स को करने के बाद कला क्षेत्र में एक शिक्षक बन सकता है। इस कोर्स को करने के बाद बिना b.ed डिग्री के भी किसी भी स्कूल या शिक्षण संस्थान में नौकरी पाई जा सकती है।

और सबसे खास बात यह है कि इसके लिए विद्यार्थी को किसी b.ed Degree की जरूरत नहीं पढ़ती है। और ना ही इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार की Degree की जरूरत पड़ती है। कला के क्षेत्र में अधिकतम रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के द्वारा इसी कोर्स को किया जाता है।

बॉम्बे आर्ट के लिए योग्यता

अगर आप ऐसे विद्यार्थी हैं, जो कि बॉम्बे आर्ट के कोर्स के द्वारा आर्ट के क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं, तो ऐसे आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए:-

  • आप 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी होने चाहिए।
  • आपकी 12वीं कक्षा अगर आर्ट्स सब्जेक्ट से पास रहेगी तो और भी अच्छा रहेगा।
  • जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं, उनके मन में कला को लेकर रुचि होनी चाहिए।

बॉम्बे आर्ट कोर्स के फ़ायदे

इस कोर्स को करने पर अनेक सारे फायदे हैं, जिन्हें नीचे निम्नलिखित Point के द्वारा बताया गया है:-

  • इस कोर्स को करने पर आपको किसी भी प्रकार के b.Ed कोर्स को करने की जरूरत नहीं है, और आप डायरेक्ट ही एक स्कूल के शिक्षक बन सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी institute कला विभाग में Designer या Artist के रूप में कार्य कर सकते हैं
  • इस कोर्स को करने के बाद कला से जुड़े Advance Level के कोर्स को आप कर सकते हैं, जिससे आप कला के क्षेत्र में अपनी एक अच्छी पहचान बना सकेंगे।
  • अनेक सारी इंडस्ट्रीयो में कला से संबंध रखने वाले व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप उन इंडस्ट्रीयो के लिए काम कर सकते हैं।

बॉम्बे आर्ट कोर्स की फीस कितनी है?

IGD Bombay art Course की फीस की अगर बात की जाए, तो अलग-अलग institute के अंदर इस कोर्स की फीस भी अलग अलग है। लेकिन कुछ विद्यार्थियों का कहना है, कि इस कोर्स को करने में ₹6000 से लेकर ₹10000 तक की फीस लग जाती है।

इस कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है, कि आप किस Collage के द्वारा कोर्स को करते हैं, क्योंकि सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है, जिस वजह से कोई फिक्स फ़ीस आपको नहीं बताई जा सकती है।

बॉम्बे आर्ट कोर्स करने के बाद सैलरी

सैलरी की अगर बात की जाए तो सैलरी सुनिश्चित नहीं है, लेकिन अगर एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो ₹13000 से लेकर ₹26000 तक की सैलरी प्रतिमाह मिल सकती है।

अब अगर मान लीजिए इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी संस्था में शिक्षक के तौर पर कार्य करते हैं, तो ऐसे में आपको मिलने वाली सैलरी ऊपर बताई गई Salary के अनुसार हो सकती है, लेकिन अगर वही आप किसी गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं, तो ऐसे में आपकी सैलरी कम हो सकती है।

बॉम्बे आर्ट कोर्स करने के बाद क्या करें?

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कला विभाग में शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त ऐसी अनेक सारी industry है जहां पर कला से संबंध रखने वाले व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है, तो ऐसी industry में आप कार्य कर सकते हैं।

इंडस्ट्रीज में जैसे कि footwear industry , fashion industry, Defence Centre, आदि जगहों पर आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इस कोर्स को करने के बाद आप High Level के कोर्स को कर सकते हैं, जिससे कि आप कला के क्षेत्र में और ऊंची उपलब्धियों को हासिल कर सकेंगे।

बॉम्बे आर्ट कोर्स कैसे करें

कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आप अपनी योग्यता को जांच लें, जिसके बाद आप महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित शिक्षण संस्थान के द्वारा या इसके अतिरिक्त इसकी फ्रेंचाइजी के द्वारा बॉम्बे आर्ट कोर्स को कर सकते हैं।

पूरे भारत में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस शिक्षण संस्थान की शुरुआत की गई हैं। इस कोर्स के लिए Admission लेकर आप इस कोर्स को कर सकते हैैं।

बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है? FAQs

Q1. बॉम्बे आर्ट कोर्स के लिए फ्रॉम कब भरा जाता हैं?

Ans- जुलाई महीने में इस कोर्स के लिए फॉर्म भरा जाता है।

Q2. बॉम्बे आर्ट कौनसी डिग्री है?

Ans- बॉम्बे आर्ट एक सर्टिफिकेट कोर्स है।

Q3- बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है? 

Ans- बॉम्बे आर्ट 1 साल का कोर्स हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की बॉम्बे आर्ट कितने दिन का कोर्स है? साथ ही हमने बॉम्बे कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी समझा है। हम उम्मीद करते हैं, कि अब आपको बॉम्बे कोर्स से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल चुका होगा।

यदि आप इस प्रकार अन्य courses से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment