बिट क्या है? और यह कैसे काम करता है?

admin
5 Min Read
Bit Kya Hai

जैसा की आप जानते ही है कीसी भी कम्प्यूटर का डाटा बिट्स के रूप में प्रोसेस होता है और यह प्रोसेसिंग की सबसे छोटी इसके होती है जिसके अंदर 8 बिट्स होते है।  यदि आप बिट और बाइट्स के बारे में जानना चाहते है तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है जहा इस पोस्ट के माध्यम से हमने बिट क्या है के बारे में काफी विस्तार पूर्वक बताया है। 

किसी भी कम्प्यूटर का काम डाटा का इनपुट लेकर आउट पुट देना होता है जहा डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट कहलाती है और इसी बिट में कोई भी कम्प्यूटर बिट का उपयोग करके किसी भी कार्य को प्रोसेस और स्टोर करके रखता है।  

बिट क्या है? (bit kya hota hai in Hindi)

 कम्प्यूटर डाटा को बाइनरी भाषा में पढता है जिसे 0 और 1 के रूप में व्यक्त किया जाता है। इन्हे ही बिट कहा जाता है। बिट में जो भी डाटा होता है वह 0 और 1 के फॉर्म ही स्टोर किआ जाता है जिसे कम्प्यूटर रीड कर पता है।  बिट किसी भी डाटा की सबसे छोटी इकाई होती है बहुत सारे बाइनरी कोड के समूह से बिट बनता है और बहुत सारे बिट के समूह से मेमोरी बनती है।  जो की कम्प्यूटर में किसी भी कार्य को करने का इनपुट प्रदान करती है।  

कम्प्यूटर की भाषा में बात की जाए तो 8 बिट के समूह को बाइट कहा जाता है और 4 बिट के समूह को निबल कहा जाता है। इनसे छोटी इकाई कम्प्यूटर में और कोई भी नहीं होती है।  जो डाटा को व्यक्त करती हो।     

Bit शब्द का अर्थ क्या होता हैं? 

बिट शब्द का फुल फॉर्म बाइनरी डिजिट होता है जिसमें बायनरी शब्द का मतलब 2 होता है। और दूसरा शब्द होता है डिजिट जिसका मतलब अंक होता है। दोनो शब्दों के अर्थों को मिलाकर बोला जाए तो 2 अंक जिन्हें जीरो और एक से व्यक्त किया जाता है। 

BIT का फुल फॉर्म क्या है? (BIT ka full form kya hota hai)

Bit का फुल फॉर्म Binary Digit होता है और इसे बिट के फुल फॉर्म को हिंदी में द्विचर संख्या कहते है।

Bit और Byte में अंतर

वैसे Bit और byte में अंतर काफी ज्यादा नहीं होता bit कम्प्यूटर के डाटा को स्टोर करने वाली सबसे छोटी इकाई होती है वही byte बहुत सरे bit का समूह होती है जिसमे बहुत सारे bit होते है। यही bit और byte में मुख्य अंतर होता है। इसके अलावा bit और byte में कुछ मुख्य अंतर हमने क्रमबद्ध बताये है जो की इस प्रकार है।

विशेषताएँबिटबाइट
कंप्यूटर मेमोरी मेंसबसे छोटाबड़ा
मात्रा1 या 08 बिट
उपयोगएक बिट की स्थिति को दर्शाने के लिएएक अक्षर, संख्या या सिम्बल को दर्शाने के लिए
एक बार में प्रोसेस किया जा सकता हैहाँनहीं
  • bit कम्प्यूटर मेमोरी का सबसे छोटा हिस्सा होता है वही byte बड़ा हिस्सा होता है।
  • bit में केवल डाटा 0 और 1 के रूप में होता है जबकि एक byte 8 बिट से मिलकर बना होता है।
  • bit को एक बार में प्रोसेस किया जाता है जबकि byte को कम्प्यूटर में एक बार में प्रोसेस नहीं किया जा सकता।

कम्प्यूटर में बिट का महत्व

कम्प्यूटर की दुनिया में bit का बहुत महत्त्व होता है क्युकी जब बिट नहीं बनाया गया था तब कम्प्यूटर को On और Off करने की बटन भी नहीं होती थी यानि की किसी भी मशीन को निर्देश ही बिटके माध्यम से दिया जाने लगा। इसके बाद कम्प्यूटर की क्रांति में बहुत बड़ा बदलाव आया और आज हम जो Digital Computer उपयोग में लाते है वह बिट और बिट से बढ़ी मेमोरी नापने की इकाई से ही संभव हो पाया है।

एक Byte में कितने Bit होते हैं?

एक Byte में 8 Bit होते हैं

कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या है?

कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई bit है

निष्कर्ष

जैसा की हमें उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Bit Kya Hai पसंद आई होगी जहा यदि आपका हमारे इस पोस्ट से किसी भी सम्बन्ध में कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment