एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | GNM Subject List

admin
10 Min Read

लड़कियों के लिए मेडिकल लाइन में कैरियर बनाने के लिए एएनएम एक बेहतरीन option है। ढाई साल के इस कोर्स में लगभग 2 साल तक तो theory पढ़ाई जाती है। पर क्या आप  जानते हैं कि एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

यदि नही, तो इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम इस लेख में जानने वाले हैं कि एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? तोआइए इन subjects के बारे में विस्तार से जानते है। 

एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (anm me kitne subject hote hai)

एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं | anm course kitne saal ka hota hai

एएनएम का कोर्स अढाई साल का होता है, जिसमें से शुरुआत के 2 साल में theory पढ़ाई जाती है और उसके बाद 6 महीने प्रैक्टिकल करवाया जाता है। 2 साल में मुख्य रूप से 6 सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। पहले साल में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट निम्न प्रकार से है :-

  1. प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  3. स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
  4. बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी नर्सिंग

प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग – 1 (primary health care nursing)

एएनएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग की जानकारी होना अति आवश्यक होता है।  यह सीखने का पहला चरण होता है। इसे आगे अन्य भागों में विभाजित किया गया है। इसके अंतर्गत निम्न topic आते है :-

Infection and immunization ( इंफेक्शन और टीकाकरण)

इस टॉपिक के अंदर बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों के बारे में बताया जाता है। उन्हें इंफेक्शन और टीकाकरण की सारी जानकारी विस्तृत रूप से दी जाती है। इंफेक्शन रोग कौन से होते हैं और उन रोगों के लिए कौन से टीके लगाए जाते हैं, इस जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य ( community health)

इस टॉपिक के अंतर्गत पढ़ाया जाता है कि गांव में जाकर लोगों को किस प्रकार से उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और विशेष तौर पर महिलाओं को स्वच्छता के बारे में किस प्रकार समझाना है।

संक्रामक रोग (Communicable diseases)

इस टॉपिक के अंतर्गत संक्रामक रोग के प्रति जानकारी दी जाती है। संक्रामक रोग वह रोग होता है जो एक व्यक्ति के शरीर से दूसरे व्यक्ति के शरीर में छूने की वजह से या फिर खांसी की वजह से फैल जाते हैं।

प्राथमिक चिकित्सा देखभाल ( Primary medical care)

प्राथमिक चिकित्सा देखभाल के अंतर्गत स्वस्थ भोजन, स्वच्छ पानी और पोषण तथा बीमारियों से किस प्रकार से बचाव करना है, इसके बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया जाता है।

प्राथमिक उपचार और रेफरल ( First aid and Referral)

यदि किसी व्यक्ति को चोट लग जाए या फिर पैर या हाथ की हड्डी टूट जाए, तो उस स्थिति में क्या करना है अर्थात उसे उस व्यक्ति को डॉक्टर तक पहुंचाने से पहले जो प्राथमिक उपचार दिया जाता है उसके बारे में विस्तार पूर्वक से एएनएम में पढ़ाया जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग ( community health nursing)

इसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स बनने के लिए जो भी जरूरी skills की आवश्यकता होती है उसके बारे में पढ़ाया जाता है। इस विषय के अंदर उन्हें इस प्रकार से skills दिया जाता है ताकि वह एक अच्छी नर्स बन सके। इसमें उन्हें धैर्य रखना, प्रेम पूर्वक बातचीत करना इत्यादि सिखाया जाता है।

  1. स्वास्थ्य को बढ़ावा देना ( health promotion)

इस विषय के अंतर्गत अलग-अलग टॉपिक पर जानकारी दी जाती है जिसके द्वारा वह रोगी और समुदाय को सिखा सकते हैं कि वह कैसे स्वस्थ रह सकते हैं।  यह टॉपिक निम्न है :-

मानव शरीर एवं स्वच्छता ( Human body and hygiene)

मानव शरीर एक महत्वपूर्ण topics में से एक है। इसके अंतर्गत मानव अपने शरीर को किस तरह से साफ और स्वच्छ रख सकते हैं इसके बारे में पढ़ाया जाता है।

मानसिक स्वास्थ्य ( mental health)

मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण topic है। एएनएम के लिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना आवश्यक होता है, ताकि बाहर रोगियों के मनोविज्ञान को समझ कर उन्हें सही और उचित सलाह दे सकें।

पोषण ( nutrition)

एएनएम को पोषण से संबंधित जानकारी भी संपूर्ण रूप से दी जाती है ताकि वह एक रोगी को उचित खानपान की सलाह दे सकें। समुदाय अथवा गांव के लोगों को खानपान से संबंधित सही जानकारी उपलब्ध करवा सकें ताकि वह कुपोषण से बचे रहें।

पर्यावरण स्वच्छता ( environmental sanitation)

एएनएम को पढ़ाया जाने वाले विषयों में से एक महत्वपूर्ण टॉपिक पर्यावरण स्वच्छता भी है। उन्हें पर्यावरण स्वच्छता से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है, ताकि वह गांव व समुदाय के लोगों को समझा सके कि उनके लिए स्वच्छ वातावरण कितना जरूरी है। वह अपने आसपास के गंदे नालियों को साफ रखें और हवा, पानी की शुद्धता को बनाए रखें।

Child health nursing

एएनएम को जानकारी दी जाती है कि किस उम्र के बच्चे को कौन सा टीका लगना है। उन्हें बताया जाता है कि बच्चों को किस प्रकार से टीके से कुपोषण से सुरक्षित रखा जा सकता है।

एएनएम कोर्स क्या है? (anm course kha hai)

ANM की full form Auxiliary Nurse and midwife होती है। एएनएम का मुख्य काम रोगियों का ध्यान रखना होता है। एएनएम गांव में भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है।

एएनएम diploma level का कोर्स होता है। इसमें कैंडिडेट को 2 साल तक कॉलेज में classes attend करनी पड़ती है और theory पढ़नी होती है। इसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप hospital करवाई जाती है, जिसमें विद्यार्थियों को वास्तविक अनुभव होता है।

एएनएम कोर्स में दूसरे वर्ष में पढ़ाए जाने वाले विषय

  1. Midwifery
  2. Health center management

Midwifery

Midwifery विषय के दौरान  एएनएम को गर्भवती महिला की देखभाल, डिलीवरी से पहले और बाद में  की देखभाल, प्रेग्नेंट महिला को और उसके शिशु के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता है।

Health center management

इस विषय के दौरान एएनएम को हॉस्पिटल का मैनेजमेंट देखने के बारे में सिखाया जाता है। पेशेंट का रिकॉर्ड तथा detail कैसे लिखनी होती है, डॉक्यूमेंट work कैसे होता है, इन सब के बारे में एएनएम को पढ़ाया जाता है।

ऊपर बताया गया syllabus 2 साल में पढ़ाया जाता है। उसके बाद अगले 6 महीने के लिए  internship कराई जाती है, जिसमें उन्हें पढ़ाई के विषय के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।

एएनएम कोर्स प्रश्नोत्तरी FAQ

ANM की Full Form क्या होती है?

ANM की full form Auxiliary nurse and midwife होती है।

एनम का कोर्स कितने साल का होता है?

एनम का कोर्स 2.6 साल का होता है?

ANM मे कुल कितने subject पढाये जाते हैं?

ANM मे कुल 6 Subject पढाये जाते हैं?

एएनएम करने के लिए कौन सा सब्जेक्ट चाहिए?

12वीं के बाद आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के किसी भी स्ट्रीम के छात्र एएनएम कोर्स कर सकते हैं। एएनएम के विषयों की बात करें तो इस कोर्स में ऐसे विषयों को रखा जाता है जिससे 2 साल की पढ़ाई में छात्रों को नर्सिंग से जुड़ी सभी बुनियादी जानकारी दी जा सके.

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से समझ आ गया होगा कि एएनएम कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (anm kitne saal ka hota hai) हमें उम्मीद है कि एएनएम करने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए यह लेख मददगार साबित होगा।

यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Share This Article
Leave a comment