स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है?

Deepak
10 Min Read
स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है

स्टेनोग्राफी आज के समय में एक सबसे ज्यादा मांगे जाने वाला कैरियर विकल्प है। इसलिए भारत में कई ऐसे छात्र हैं जो स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं और स्टेनोग्राफर कोर्स करना चाहते हैं। लेकिन छात्रों को पूरी तरह से यह जानकारी नहीं है कि स्टेनोग्राफर कैसे बने या स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है?

Contents
स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है?स्टेनोग्राफर क्या होता है?स्टेनोग्राफी क्या है?स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यतास्टेनोग्राफर बनने के लिए आवश्यक कौशलस्टेनोग्राफर कोर्स कौन कौन से होते हैं?सर्टिफिकेट कोर्सडिप्लोमा कोर्सआईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्सस्टेनोग्राफर सिलेबसस्टेनोग्राफर कोर्स फीस कितना है?स्टेनोग्राफर कैसे बने?स्टेनोग्राफर करियर विकल्प कौन-कौन से हैं?स्टेनोग्राफर वेतन कितना होता है?स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है? – FAQ’sQ. स्टेनो में कितने सब्जेक्ट होते हैं?Q. स्टेनो की पढ़ाई क्या होती है?Q. कौन सा स्टेनो कोर्स सबसे अच्छा है?Q. स्टेनो को हिंदी में क्या बोलते हैं?निष्कर्ष

इसलिए इस लेख में हम आपको एक विस्तृत गाइड के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे कि स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है और स्टेनोग्राफर बनने के लिए कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करें।

स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है?

जैसा कि हमने जाना स्टेनोग्राफी कोर्स 3 तरह के होते हैं जो कि अलग-अलग साल के हो सकते हैं। जैसे यहां पर डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 सालों का होता है। वही ITI Stenographer Course भी एक 1 साल का होता है। जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं।

इसके अलावा सर्टिफिकेशन कोर्स केवल कुछ महीनों का होता है, जिसे लोग Skill सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर क्या होता है?

स्टेनोग्राफर एक करियर या प्रोफेशन होता है, जिसमें हमारे पास आशुलिपि में लिखने की क्षमता होने चाहिए। यानी कि वह व्यक्ति जो तेज गति के माध्यम से नोट्स लिख लेते हैं, वह स्टेनोग्राफर कहलाते हैं।

आसान शब्दों में कहा जाए तो जब भी कोई व्यक्ति तेज गति से बोल रहा होता है और हमें उनकी सभी बातों को नोट करना पड़ता है तो उसके लिए हम कुछ ऐसे लिपि का इस्तेमाल करते हैं जिसके माध्यम से वह नोट आसानी से तैयार हो जाती है। लेकिन इन नोट्स को केवल वही लोग पढ़ने में सक्षम होते हैं जिन्होंने स्टेनोग्राफी सीखी हो।

स्टेनोग्राफी क्या है?

स्टेनोग्राफर, जिस करियर विकल्प को चुन कर स्टेनोग्राफर बनते हैं, वह करियर विकल्प ही स्टेनोग्राफी कहलाती है। हालांकि स्टेनोग्राफी आशुलिपि या स्टेनो लिखने की कला है।

यह लिखने का एक तरीका है जिसमें शब्दों वाक्यांशों और वाक्यों को संक्षिप्त रूप से लिखा जा सकता है और इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति तेजी से लिखने में सक्षम हो पाता है।

स्टेनोग्राफर्स एक Short Handi machine एक स्टेनो कीबोर्ड या दोनों चीजों का उपयोग करके नोट्स को जल्दी और सटीक रूप से लिख लेते हैं।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता

अगर आप एक सफल स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Stenography Eligibility Criteria को पूरा करना होगा।

  • आवेदक को मान्यता प्राप्त कॉलेज द्वारा अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
  • आपके पास Shorthand का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर बनने के लिए आवश्यक कौशल

अगर आप स्टेनोग्राफी को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए निम्नलिखित कौशल भी होने आवश्यक है जैसे –

  • सही तरीके से सुनने और समझने का कौशल
  • अच्छे कम्युनिकेशन स्किल
  • अच्छी टाइपिंग स्किल
  • दबाव में कार्य करने की योग्यता
  • अच्छा ऑर्गेनाइजेशनल योग्यता
  • शॉर्टहैंड राइटिंग में कुशल इत्यादि।

स्टेनोग्राफर कोर्स कौन कौन से होते हैं?

स्टेनो कोर्स डिटेल्स जान लेने के पश्चात आइए जानते हैं कि स्टेनो कोर्स क्या होता है? स्टेनो कोर्स मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स

यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स होता है जो आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक का होता है जिसमें स्टेनोग्राफी से संबंधित कुछ मूल बातें सिखाई जाती है। यदि आप स्टेनोग्राफी को केवल एक स्किल के रूप में सीखना चाहते हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।

सर्टिफिकेशन कोर्स के माध्यम से आप National Court Reporters Association स्टेनोग्राफर के लिए Certified Shorthand Reporter (CSR), Certified Realtime Reporter (CRR) और Registered Professional Reporter (RPR) के रूप में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा कोर्स 1 लंबी अवधि का कोर्स होता है जो आमतौर पर 2 से 3 सालों का होता है। इसमें स्टेनोग्राफी से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक सिखाई जाती हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो स्टेनोग्राफी को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।

आईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्स

आईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्स Non-Engineering Course होता है जो आपको बोले गए शब्दों को स्टेनोटाइप मशीन याने Shorthand Typewriter में टाइप करके Transcribe करने के लिए तैयार करता है।

स्टेनोग्राफर सिलेबस

स्टेनोग्राफर बनने से संबंधित मुख्य जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात आइए जानते हैं कि स्टेनोग्राफर सिलेबस हिन्दी क्या है?Steno course Syllabus में आमतौर पर निम्नलिखित विशेष शामिल होते हैं जो कि इस प्रकार हैं।

  • Shorthand theory
  • Typing practice
  • English language and grammar
  • Computer applications
  • Legal terminology (for court reporting)
  • Medical terminology (for medical transcription)

स्टेनोग्राफर कोर्स फीस कितना है?

स्टेनोग्राफर कोर्स फीस इंस्टीट्यूट कॉलेज पर निर्भर करता है जहां से आप इस कोर्स को कर रहे हैं। हालांकि सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही सस्ता होता है जो कि 2 से ₹3000 में हो जाता है।

परंतु अगर आप इस में करियर बनाने के लिए आईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्स करना चाहते हैं तो इसकी कोर्स फीस ₹10000 से लेकर ₹50000 तक है। यह प्राइवेट इंस्टिट्यूट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है कि वहां पर इस कोर्स के लिए कितनी फीस ली जा रही है।

इसके अलावा अगर आप स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसकी कोर्स फीस ₹50000 से लेकर ₹100000 तक होती है। हालांकि यह कोर्स फीस भी इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है। 50000 से लेकर ₹100000 तक की कोर्स 2019 या वाईएमसीए कॉलेज में ली जाती है।

स्टेनोग्राफर कैसे बने?

स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा

  • सबसे पहले आप अपने हाईस्कूल की परीक्षा या 12वीं परीक्षा पास करें।
  • अब आप अपने सुविधानुसार किसी एक स्टेनो कोर्स में दाखिला लें और अपनी पढ़ाई पूरी करें। ध्यान रहे कि अगर आप इस में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको आईटीआई स्टेनो कोर्स या डिप्लोमा स्टेनो कोर्स को ही चुनना है।
  • अब आप स्टेनोग्राफी कोर्स की परीक्षा और प्रिंट करें और स्टेनोग्राफर सर्टिफिकेशन प्राप्त करें।
  • सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद अब आपको इस क्षेत्र में Internship करने की जरूरत है और Practical experience प्राप्त करने की जरूरत होगी। 

आप इन सभी चरणों का फॉलो करके स्टेनोग्राफर बन सकते हैं।

स्टेनोग्राफर करियर विकल्प कौन-कौन से हैं?

आप स्टेनोग्राफर कोर्स को करके या स्टेनोग्राफर बनके कई सारे करियर विकल्प को चुन सकते हैं फुलस्टॉप आप निजी क्षेत्रों में भी जॉब कर सकते हैं या सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। इसके कुछ जॉब करियर इस प्रकार हैं

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर
  • स्टेनो टाइपिस्ट
  • स्टेनो सेक्रेटरी
  • स्टेनो ऑफिस असिस्टेंट

स्टेनोग्राफर वेतन कितना होता है?

एक स्टेनोग्राफर का वेतन उसके अनुभव सर्टिफिकेशन लोकेशन और इंडस्ट्री जैसे कारकों पर निर्भर करता है। ग्लासडोर के अनुसार यूएस में एक स्टेनोग्राफर का औसत वेतन $60000 है।

वहीं अगर हम बात करें भारत की तो स्टेनोग्राफर की सैलरी 100000 से लेकर ₹200000 तक है।

स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है? – FAQ’s

Q. स्टेनो में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans- स्टेनोग्राफर की अगर आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एस के सिलेबस में वही सारे सब्जेक्ट होते हैं जो अन्य सरकारी परीक्षा में होते हैं। लेकिन अगर आप इस का कोर्स कर रहे हैं तो इसमें कई सारे विषय शामिल होते हैं जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है।

Q. स्टेनो की पढ़ाई क्या होती है?

Ans- स्टेनो की पढ़ाई को हम स्टेनोग्राफी कहते हैं। इसमें हम शार्ट हैंडराइटिंग सीखते हैं जिसके माध्यम से हम तेज गति से बोलने वाले लोगों के नोट्स आसानी से तैयार कर सकते हैं।

Q. कौन सा स्टेनो कोर्स सबसे अच्छा है?

Ans- करियर बनाने के लिए आईटीआई स्टेनो कोर्स और डिप्लोमा स्टेनो कोर्स सबसे अच्छा है।

Q. स्टेनो को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्टेनो को हिंदी में आशुलिपिक कहते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि स्टेनो कोर्स कितने साल का होता है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको स्टेनो कोर्स से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इस विषय से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment