पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

Deepak
13 Min Read

दोस्तों पैरामेडिकल कोर्स की बात करे तो इसमें आज के समय में काफी सारे कोर्स आ जाते है जो आज के समय के सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक हैं। इसमें बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बीएससी नर्सिंग, लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी आदि काफी सारे कोर्स इसमें हैं। जिनको छात्र 12वी के बाद कर सकता हैं। कोई भी छात्र जो पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है वह स्वंस्त्रता पूर्वक बना सकता हैं। इसके अलावा वह एमएससी नर्सिंग, मास्टर ऑफ ऑप्ट्रोमेंट्री, जैसे कोर्स को करके अधिक वेतन वाली जॉब भी प्राप्त कर सकता हैं।

Contents
पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है? (paramedical courses Kya hota hai)10 प्रमुख पैरामेडिकल कोर्सपैरामेडिकल कोर्स के प्रकारसर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सडिग्री पैरामेडिकल कोर्सडिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्सइंटरमीडिएट साइंस से पैरामेडिकल कोर्स12 वी बाद पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यतास्नातक के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक योग्यतापैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए एडमिशन प्रक्रियापैरामेडिकल प्रवेश परीक्षाNEET PGAIIMSNIEPMD CET / NILD CETपैरामेडिकल कोर्स करने के बाद करियरपैरामेडिकल में वेतननिष्कर्षपैरामेडिकल कोर्स से सम्बंधित प्रश्न उत्तर – FAQदेश के प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स करवाने वाले संस्थान कौन कौन से हैं?पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए कितनी फीस देनी होती हैं ?

अगर आप देश के प्रमुख पैरामेडिकल कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा या फिर मेरिट का इस्तेमाल किया जाता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में एम्स पैरामेडिकल कोर्स के लिए सीटे प्रदान करता है लेकिन इसके लिए आपको परीक्षा में शामिल होना होता हैं। यहां पर छात्र को दो प्रकार के ऑप्शन मिल जाते है, जिसमे वह पैरामेडिकल का संपूर्ण कोर्स कर लें, या फिर अल्पकालिक पैरामेडिकल कोर्स को कर ले। इसके साथ ही वह पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स को भी कर सकता हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छा पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है? (paramedical courses Kya hota hai)

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह कोर्स मेडिकल सेवाए के लिए किया जाता हैं पैरामेडिकल एक लोकप्रिय करियर हैं। जो मेडिकल के क्षेत्र विशेष महत्व रखता हैं इस कोर्स को करने के उपरांत आप  पोस्टग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा, आदि के सर्टिफिकेट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आप इन पैरामेडिकल कोर्स को 12 वी पास करने के बाद कर सकते हैं। 12 वी के बाद भी कई सारे ऐसे कोर्स है जो रीड की हड्डी चोट , प्रसूति डॉक्टर, सामान्य दुर्घटना आदि कई सारे लोकप्रिय इस कोर्स के तहत आते हैं।

10 प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक पैरारामेडिक डॉक्टर नही होता हैं। एक सफल डॉक्टर के ऑपरेशन करने के पीछे कई सारे लोगों को योगदान होता हैं, जैसे की नर्स, चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट, आदि काफी सारे लोग शामिल होते हैं। यह डॉक्टर की पीछे की ताकत होती हैं। यही लोग इमरजेंसी के समय आपके टांके, ब्लड सैंपल और अन्य कार्य की देखरेख करते हैं। यहां पर हम भारत के 10 प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स की जानकारी देंगे।

paramedical me kon kon sa course hota hai
paramedical mein sabse achcha course kaun sa hai
पैरामेडिकल कोर्सेसअवधिपैरामेडिकल कोर्स फीस (लगभग)
Certificate in Home Based Health Care6 महीने से 2 साल20,000 – 30,000 रुपए 
Diploma in Ayurvedic Nursing1 साल50,000 – 1,00,000 रुपए 
Diploma in Dialysis Techniques2 साल55,000 रुपए
Diploma in Medical Record Technology2 साल2,00,000 रुपए
Diploma in Nursing Care Assistant1 – 2 साल1,50,000 – 2,00,000 रुपए
Diploma in Rural Health Care1 साल2,00,000 रुपए
Diploma in X-Ray Technology2 साल2,00,000 – 3,00,000 रुपए
Home Health Aide Certificate4 महीने2,000 – 5,000 रुपए
MRI Technician Certificate3 महीने से 1 साल60,000 रुपए
पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? | paramedical courses in hindi

पैरामेडिकल कोर्स के प्रकार

पैरामेडिकल कोर्स मुख्यता तीन प्रकार के होते हैं यह कोर्स निम्न हैं एम

सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स

इस कोर्स को करने की अवधि 1 से 2 वर्ष के बीच की होती हैं।

डिग्री पैरामेडिकल कोर्स

अगर आप डिग्री पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते है तो इसकी अवधि 1.5 वर्ष से लेकर 4 साल के बीच की होती हैं।

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष के बीच की होती हैं।

इंटरमीडिएट साइंस से पैरामेडिकल कोर्स

यदि आप 12वी पास लेकर पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते है तो आपको यहां पर काफी सारे कोर्स मिल जाते हैं। जो छात्र अपनी पसंद के किसी भी कोर्स को कर सकते हैं लेकिन पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए छात्र ने 12वी का अध्ययन जीव विज्ञान आदि विषयों से किया हों। ऐसे कई सारे लोकप्रिय कोर्स है जिनको आप कर सकते हैं। यह कोर्स निम्न हैं।

  • बीएससी इन रेडियोग्राफी
  • बीएससी नेत्र चिकित्सक
  • बीएससी रेडियोथेरेपी
  • बीएससी स्वासन चिकित्सा
  • बीएससी संबंध स्वास्थ्य सेवाएं
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस
  • डायलिसिस थेरेपी में बीएससी
  • ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • ओटी टेक्नीशियन में डिप्लोमा
  • नर्सिंग केयर एसिस्टेंस में डिप्लोमा
  • हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच में डिप्लोमा
  • ग्रामीण स्वास्थ्य देखभाल में डिप्लोमा
  • डेंटल हाइजिनिस्ट्स में डिप्लोमा
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • एक्स रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा

12 वी बाद पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यता

यदि आप पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। यह माप दंड कुछ इस प्रकार से हैं।

पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा कम से कम 50% अंको से पास करनी होगी।

यदि आप कोई डिप्लोमा कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए किसी भी प्रतिशत का माप दंड नहीं रखा गया हैं।

ऐसे कई सारे कॉलेज है जो बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत नंबर के आधार पर प्रवेश देते हैं।

काफी सारे ऐसे कॉलेज भी होते है जो अपने कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए स्वयं की पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा करवाते हैं। या फिर वह राज्य स्तर की तरफ से आयोजित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रवेश देते हैं।

स्नातक के बाद पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप स्नातक स्तर से किसी पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते है तो आपके पास स्नातक की वैध विज्ञान वर्ग की डिग्री होनी चाहिए। लेकिन कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया की जाती हैं। इन परीक्षा में नीट पीजी, AIims, आदि कई सारी परीक्षाएं होती हैं। इसके लिए संस्थान और राज्य के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम भी करवाए जाते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

जो छात्र पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते है उनको नीचे बताई गई बातो का विशेष ध्यान रखना होगा।

प्रवेश लेने के लिए संस्थान की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आप शुल्क जमा कर दे। ऐसे कई सारे विश्वविद्यालय होते है जो ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करते हैं, इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करने होते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए इसके आवेदन प्रति वर्ष जुलाई और अगस्त के महीने में होते हैं। आवेदन करने के लिए आपको तिथि का विशेष ध्यान रखना होगा।

एडमिशन लेने के लिए काफी सारे कॉलेज प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करवाते है इसलिए आपको परीक्षा स्कोर पर ध्यान रखना होता हैं। पैरामेडिकल प्रवेश के लिए आपकी योग्यता सूची और ग्रेड आदि पर आधारित होती हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद उनको काउंसलिंग के लिए अटेंड होना होता हैं।

पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा

देश के कुछ प्रमुख पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा:-

paramedical me kon kon sa course hota hai
पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है? | paramedical mein kitne course hote hain

NEET PG

पीजी कोर्स को करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते है, यह परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाती हैं। यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अगस्त में आवेदन करना होता हैं।

AIIMS

aiims पैरामेडिकल छात्र के लिए यूजी और पीजी कोर्स करवाता हैं। यह प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाता हैं। AIIMS की यह परीक्षा प्रतिवर्ष मई महीने में होती हैं। अगर आप AIIMS की परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो आपको फरवरी महीने में आवेदन करना होता हैं।

NIEPMD CET / NILD CET

यह सभी परीक्षाएं भारत सरकार की तरफ से आयोजित करवाई जाती हैं। जो छात्र बीपीटी, बीडीएस, एमबीबीएस, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशन therphy, बीएससी नर्सिंग आदि क्षेत्रों में रुचि रखने वाले लोग परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा प्रतिवर्ष मई महीने में आयोजित की जाती हैं।

पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद करियर

अगर आप लोगों की सेवा करना चाहते है तो यह करियर आपके लिए बहुत अच्छा हैं। आज के समय में पैरामेडिकल का क्षेत्र सबसे अच्छा माना जाता हैं। भारत देश में काफी सारे कुशल और योग्य पेशेवर डॉक्टर हैं लेकिन अभी भी कुशल और योग्य पैरामेडिक्स की संख्या काफी कम हैं। ऐसे में आप पैरामेडिकल में अपना बेहतरीन करियर विकल्प बना सकते हैं।

पैरामेडिकल में वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जितना वेतन अन्य विभाग में नहीं है उतना आपको पैरामेडिकल के क्षेत्र में मिल जाता हैं। यहां पर वेतन की बात करे तो 2,20,000 प्रति वर्ष से लेकर 10,00,000 रुपए तक हो सकती हैं। जैसे ही आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ता चला जाता हैं।

पैरामेडिकल कोर्स करवाने वाले प्रमुख कॉलेज

देश में वैसे तो काफी सारे कॉलेज है जहां पर पैरामेडिकल कोर्स को किया जा सकता हैं लेकिन इसमें से कुछ प्रमुख रूप से हैं।

  • All India Institute of Medical Science
  • Armed Forces Medical College, Pune
  • Kasturba Gandhi College Manipal University
  • IIHHMR University, Jaipur
  • Sandip University, Nashik
  • Amity University Manesar, Gurgaon
  • Sri Ramachandran University, Chennai
  • Sree Aastha Group of Institutions, Chennai
  • Madras Medical College, Mumbai
  • Osmania University, Hyderabad
  • Banglore Medical College and Research institute, Banglore
  • Seth Gordhandas Sunder das Mediacl College Mumbai

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको पैरामेडिकल कोर्स क्या होते है (paramedical me kon kon sa course hota hai) इसके बार में सारी जानकारी दी हैं। जिससे आप इस कोर्स को बहुत आसानी से कर सकते हैं। उम्मीद करता हु, यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

पैरामेडिकल कोर्स से सम्बंधित प्रश्न उत्तर – FAQ

देश के प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स करवाने वाले संस्थान कौन कौन से हैं?

वैसे तो काफी सारे संस्थान है जहां पर पैरामेडिकल कोर्स को कर सकते हैं लेकिन यहां पर हमने टॉप 10 कॉलेज के नाम बताए है जहां पर आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए कितनी फीस देनी होती हैं ?

यह फीस सरकारी और निजी संस्थान में अलग अलग होती हैं, जहां आपको सरकारी संस्थान की अपेक्षा निजी संस्थान में अधिक फीस जमा करनी होती हैं।

Share This Article
Leave a comment