आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं?

admin
11 Min Read

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि आईएएस बनना अनेक लोगों का सपना होता है, आपने अक्सर अपने चारों तरफ आईएएस बनने की कई अलग-अलग फायदों के बारे में जरूर सुना होगा। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं (ias banne ke kya nuksan hota hai bataiye), तथा आपको किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यदि आपको इस सवाल का जवाब मालूम नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, की आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं। और इस विषय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अभी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।

आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं?

disadvantages of ias

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं, कि भारत के अंतर्गत आईएस सबसे ऊंची नौकरियों की सूची के अंतर्गत आती है। जहां पर आपको अपने दिमाग का सबसे ऊंचा कर दिया जाता है, तो ऐसे में आईएएस बनने की बहुत सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं। लेकिन अगर बात की जाए कि आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं, यदि ऐसा कहा जाए कि आईएस को किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, तो उनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है।

1. स्थानांतरण

दोस्तो किसी भी आईएएस के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्थानांतरण की होती है, जिसको आसान भाषा के अंतर्गत ट्रांसफर कहा जाता है। एक आईएएस अधिकारी के काफी तेजी से ट्रांसफर किए जाते हैं, वह एक जगह पर रह कर बहुत ही कम समय तक कार्य कर पाता है, उसे अलग-अलग जिलों में लगातार ट्रांसफर किया जाता है, इसके पीछे के कई अलग-अलग कारण होते हैं, कई बार राजनीतिक कारणों से ट्रांसफर किया जाता है, तो कई बार अन्य कारणों से ट्रांसफर किया जाता है।

तो इस तरीके से आप किसी एक निश्चित जगह पर पूरी तरह से सेटल नहीं हो पाते हैं, अगर आपने किसी एक जगह पर अपने अच्छे दोस्त बनाए हैं, तो कुछ ही दिनों बाद आपका ट्रांसफर कर दिया जाता है, तो वह सभी आपसे पीछे छूट जाते हैं, यदि आप किसी एक स्थान को समझते हैं, वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में समझते हैं, तथा उन लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न करते हैं, इतने में आपका ट्रांसफर किया दिया जाता है, तो इस प्रकार की समस्या एक आईएस के जीवन काल में काफी बड़ी होती है, तथा उसको इसका सामना करना ही पड़ता है।

2. राजनीति हस्तक्षेप और धमकियां

ट्रांसफर के अलावा एक आईएएस अधिकारी को या फिर एक आईएएस ऑफिसर को राजनीतिक हस्तक्षेप जैसी समस्याएं भी काफी ज्यादा परेशान करती है। जिसमें जो भी पार्टी सत्ता में है उसके द्वारा आप पर काफी ज्यादा प्रेशर बनाया जाता है, यदि आप उनकी पार्टी के लोगों पर कुछ एक्शन लेते हैं, या फिर उनकी पार्टी के लोग कुछ गलत कार्य कर रहे हैं, तथा आप एक आईएएस अधिकारी के तौर पर उन पर कोई कार्यवाही करते हैं, तो आपको यह कार्यवाही करने से रोका जाता है, इसके अलावा विपक्षी पार्टी के लोगों पर कार्यवाही करने के लिए आप पर जोर दिया जाता है, तो इस तरह की राजनीतिक हफ्ते भारत देश के अंतर्गत एक आईएएस अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के ऊपर अक्सर देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा आपको धमकियां जैसी समस्या भी काफी देखने को मिलती है, यदि आप किसी भी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही करते हैं, तो उसके सपोर्टर आपको लगातार धमकी देते हैं, कि या फिर उसके साथ काम करने वालों की तरफ से आपको अक्सर धमकियां मिल सकती है। हालांकि वैसे तो एक आईएएस अधिकारी के पास काफी अच्छी मात्रा में सिक्योरिटी रहती है, लेकिन फिर भी उनको समय-समय पर धमकियां मिलती रहती हैं।

3. कोई गोपनीयता नहीं

एक आईएएस अधिकारी के तौर पर आपकी कोई भी गोपनीयता नहीं होती है, और यह आपके सामने काफी ज्यादा बड़ी चुनौती होती है, आप पर अक्सर काफी ज्यादा दबाव होता है, आपको पूरे जिले की पुलिस या फिर अपने पूरे इलाके की पुलिस तथा कानून व्यवस्था को सही तरीके से बनाए रखना होता है, तो ऐसे में आपके इलाके में कोई भी ऐसी समस्या होती है, तो उसके लिए आपको सामने आकर जवाब देना होता है।

तो एक आईएएस अधिकारी के तौर पर यह भी आपके सामने काफी बड़ी चुनौती होती है, हालांकि आपको इसके बदले समाज के अंतर्गत अच्छे कार्य करने का मौका भी मिलता है, आप इस सिस्टम के अंतर्गत कई अनेक अच्छे कार्य आईएएस अधिकारी के पद पर रहकर कर सकते हैं।

4. कम वेतन

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जब भी कोई आईएएस अधिकारी बनता है, तो उसको यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है, जो अलग-अलग चरणों के अंतर्गत होती है, तथा इसको भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं की सूची के अंतर्गत टॉप पर रखा जाता है। इस परीक्षाओं को पास करने के लिए आपको कई सालों की कड़ी मेहनत करनी होती है तब जाकर आपको सफलता हाथ लगती है, और उसमें भी लाखों में से कुछ लोगों को यहां पर मौका मिल पाता है।

और उसके बाद एक आईएएस अधिकारी को 50000 से लेकर 250000 तक रुपए की सैलरी मिलती है। जो इस परीक्षा के अंतर्गत की गई मेहनत को देखते हुए बहुत ही कम होती है। किसी एक प्राइवेट कंपनी का एंप्लोई भी करोड़ों की सैलरी ले रहा होता है, लेकिन उसकी मेहनत एक आईएस की तुलना में कुछ भी नहीं होती है।

5. कठिन कार्य

एक आईएएस अधिकारी के तौर पर सबसे बड़ी चुनौती आपके सामने कार्य पूरा करने की होती है, आपके सामने आपके इलाके के अनेक कठोर कार्य होते हैं, आपका अपने इलाके को सही तरीके से चलाना होता है, जो भी क्षेत्र आपके अंदर आता है, आपको उसके अंतर्गत कानून व्यवस्था को सही तरीके से बना कर रखना होता है, इसके अलावा भी एक आईएएस अधिकारी के क्षेत्र में सैकड़ों अलग-अलग प्रकार के कार्य आते हैं, तो उन पर एक आईएएस अधिकारी की ही जवाबदारी होती है, तो ऐसे में एक आईएएस अधिकारी का कार्य बहुत ही ज्यादा कठिन होता है।

इसके अलावा यदि आपके क्षेत्र में कोई भी किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है, तो सीधा जवाब आईएएस अधिकारी से ही मांगा जाता है, तो ऐसे में आप समझ सकते हैं, कि आईएस अधिकारी का कार्य कितना कठिन होता है।

6. बहुत बड़ी जिम्मेदारियां

कठिन कार्य होने के नाते आईएएस अधिकारी के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां भी होती है, आपको अपने पूरे जिले की कानून व्यवस्था को बनाकर रखना होता है, आपको पूरे जिले के अंतर्गत पुलिस को मैनेज करना होता है, कानून व्यवस्था को मैनेज करना होता है, तथा हर एक चीज को सही तरीके से मैनेज करना होता है, यदि कोई भी लापरवाही होती है, तो ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना या फिर कोई बड़ा कांड होने की संभावना बनी रहती है, तो ऐसे में एक आईएएस अधिकारी के ऊपर यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, कि वह अपने क्षेत्र के कानून व्यवस्था को सही तरीके से चला सके।

तो दोस्तों एक आईएएस अधिकारी के तौर पर आप कोई यह नुकसान होते हैं इन्हें हम नुकसान तो नहीं कह सकते हैं, इन्हें हम इस तरीके से कह सकते हैं, कि आपको आईएएस अधिकारी के तौर पर इन अलग-अलग प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, आपके सामने ये अलग अलग चुनौतियां होती हैं, जिनको आप को पार करना होता है।

इसके विपरीत आईएएस अधिकारी बनना एक काफी बड़े गौरव की बात होती है, आपको समाज के अंतर्गत एक विशेष प्रकार का दर्जा मिलता है, आपके सामने प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी खड़े होकर बात करता है, तो ऐसे में एक आईएएस अधिकारी को इस संविधान के अंतर्गत विशेष दर्जा दिया गया है, और यही इसकी परीक्षा को इतना कठिन बना देता है।

आईएएस अधिकारी के तौर पर आपको बहुत बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां दी जाती है, जिसके माध्यम से आप समाज के अंतर्गत एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं, तथा अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का निवारण कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि आईएएस बनने के नुकसान क्या होते हैं, एक आईएएस अधिकारी के तौर पर क्या-क्या समस्याएं होती हैं, हमने आपको हर अलग-अलग प्रकार की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है।

Share This Article
Leave a comment