हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

admin
12 Min Read

हमारे दैनिक जीवन में टेक्नोलॉजी के बढ़ते महत्व के साथ Cyber Security Professional की भी मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है और इस क्षेत्र में सबसे अधिक मांग किए जाने वाले कैरियर में से एक हैकर की है, जिसे Ethical के रूप में भी जाना जाता है। भारत में कई लोग एथिकल हैकर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें और कौन से स्टेप्स फॉलो करें।

Contents
हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें? (Hacker banne ke liye kaun sa course karen)हैकर क्या है? (hacking kya hoti hai)हैकर कितने प्रकार के होते हैं?एथिकल हैकर बनने के लिए आवश्यक कौशलएथिकल हैकर बनने के लिए योग्यताएथिकल हैकर कैसे बने?हैकिंग का कोर्स कितने साल का होता है? (hacking course kitne saal ka hota hai)एथिकल हैकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ प्रमुख टूल्सएथिकल हैकिंग कोर्स फीस कितनी है?एथिकल हैकिंग सैलेरी कितनी होती है?हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें FAQ’sQ. हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है?Q. साइबर हैकिंग क्या है?Q. भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है?Q. कैसे 12वीं के बाद नैतिक हैकर बने?Q. हैकिंग कोर्स कहां करें?Q. हैकर बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?Q. हैकर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?Q. हैकर बनने के लिए कौन से विषय चाहिए?निष्कर्ष

इसीलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि हैकर कैसे बने और हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें (hacker ke liye konsa course kare)? तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें? (Hacker banne ke liye kaun sa course karen)

एथिकल हैकिंग कोर्सेज कई सारे उपलब्ध है लेकिन आपको यह कोशिश करने के लिए साइंस के माध्यम से ही अपनी बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी। कुछ प्रमुख Ethical Hacking Courses इस प्रकार हैं –

Ethical Hacking CoursesOnline Hacking Course
Certified Ethical Hacker (CEH) CertificationIBM Cybersecurity Analyst
Offensive Security Certified Professional (OSCP)Introduction to Cybersecurity Tools & Cyber Attacks
SANS Penetration Testing CoursesIT Fundamentals for Cybersecurity
Practical Malware AnalysisCybersecurity
CEH (Certified Ethical Hacker) (EC-Council)Penetration Testing, Incident Response and Forensics
Certified Intrusion AnalystHacking and Patching
Certified Hacking Forensic Investigator, इत्यादि। 
hacker banne ke liye konsa subject lena chahiye

हैकर क्या है? (hacking kya hoti hai)

एथिकल हैकिंग कोर्स जाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि हैकिंग क्या होती है? एक है कि वह व्यक्ति होता है जो कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क में कमजोरियों की पहचान करने और उनका फायदा उठाने के लिए अपने टेक्निकल नॉलेज और विशेषज्ञता का उपयोग करता है।

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें
एथिकल हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है? | hacker banane ke liye kaun sa course karen

आसान शब्दों में कहें तो अगर कंप्यूटर सिस्टम और उसके नेटवर्क में किसी भी तरह की कोई लूज पोल निकलता है तो हैकर उस चीज का फायदा उठाता है और उसको ठीक करता है।

भारत में हैकिंग एक लीगल कार्य है लेकिन अगर इसे सही तरीके से किया जा रहा हो तो। क्योंकि हैकिंग हमेशा किसी चीज को खराब करने के लिए नहीं बल्कि चीजों को ठीक करने के लिए भी सीखी जाती है।

हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

हैकर्स तीन प्रकार के होते हैं।

  1. Black Hat Hacker
  2. White Hat Hacker
  3. Grey Hat Hacker

1. White Hat Hacker

White Hat Hacker को हम एथिकल हैकर कहते हैं। ऐसे हैकर अक्सर हैकिंग संबंधित अपराध को सुलझाने और नेटवर्क सिस्टम में गड़बड़ी को ठीक करते हैं। यह सरकारी राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग में काम करते हैं।

2. Grey hat Hacker

ग्रे हट हैकर्स को हैक्टिविस्ट कहा जाता है। यह व्हाइट हट हैकर की तरह कानून से इजाजत लेकर कार्य नहीं करते परंतु यह हैकिंग किसी बुरे कामों को करने के लिए भी नहीं करते हैं। यह ऐसे हैकर्स होते हैं जो अपराधों को ठीक करते हैं और लोगों को न्याय दिलाते हैं परंतु इसके लिए वे किसी की इजाजत नहीं लेते।

3. Black Hat Hacker

ब्लैक हट हैकर्स वही होते हैं जिनके माध्यम से हम साइबर का शिकार बन जाते हैं और हमें काफी नुकसान झेलना पड़ता है। यह हैकर्स गलत इरादे से हैकिंग करते हैं और अपने हैकिंग स्किल का दुरुपयोग करते हैं। इसे हम Unethical Hacking कहते हैं।

एथिकल हैकर बनने के लिए आवश्यक कौशल

हैकर के प्रकार जाने के बाद आइए मैं अभी जान लेते हैं कि Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो आपको किन तरह के कौशल की आवश्यकता होगी।

  • Python, Java, और C++ जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान
  • टेक्निकल स्किल्स
  • Windows, Linux, और macOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम की समझ
  • TCP/IP, DNS, और HTTP जैसे नेटवर्किंग प्रोटोकॉल की जानकारी
  • Metasploit, Nmap, और Wireshark जैसे हैकिंग टूल का उपयोग करने में सक्षम
  • क्रिप्टोग्राफी कि समझ
  • क्रिटिकल थिंकिंग संबंधित कौशल
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग संबंधित कौशल

एथिकल हैकर बनने के लिए योग्यता

अगर आप एथिकल हैकर बनना चाहते हैं और हैकिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा साइंस स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा पास की हो।
  • कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा Computer Science, Electronics, ICT इत्यादि क्षेत्रों में बैचलर डिग्री की मांग की जाती है।

एथिकल हैकर कैसे बने?

एथिकल हैकर बनने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  1. Computer Science से संबंधित बेसिक जानकारी प्राप्त करें

हैकर बनने के लिए आपके पास Computer Science से संबंधित ज्ञान होना चाहिए। आप आए थे नियाज आवाज ऐसी Programming Language की मूल बातें सीख कर लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की शुरुआत कर सकते हैं।

  1. नेटवर्किंग और सिक्योरिटी संबंधित कांसेप्ट को समझें

एक बार जब आप Computer Science से संबंधित चीजों को समझ लेते हैं तो आपको Networking और Security Concept को सीखने की आवश्यकता होती है।

इसमें यह समझना शामिल है कि नेटवर्क कैसे काम करता है, इंटरनेट पर डाटा किस तरह से Transmitted होता है और नेटवर्क को unauthorized Access से कैसे सुरक्षित किया जा सकता है।

  1. Experiment करें और अनुभव प्राप्त करें

एक बार जब आप यह सभी चीजें सीख जाते हैं तो आपको कई सारे Hacking Tools के माध्यम से अपने एक्सपीरियंस को बढ़ाना चाहिए।

आप अपने खुद के सिस्टम पर या वर्चुअल मशीन पर इसका प्रैक्टिकल कर सकते हैं और धीरे-धीरे कमजोर सिस्टम पर अपने स्किल का Experiment करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

  1. सर्टिफिकेशन प्राप्त करें

सर्टिफिकेशन आपको क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करता है। भारत में ऐसे कई कॉलेज है जहां पर एथिकल हैकिंग सिखाई जाती है।

इसके अलावा ऊपर बताए गए एथिकल हैकिंग संबंधित कोर्स कर सकते हैं और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं ताकि आप इसके माध्यम से अपना एक अच्छा करियर बना सके।

हैकिंग का कोर्स कितने साल का होता है? (hacking course kitne saal ka hota hai)

एथिकल हैकिंग कोर्स की अवधि अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है। पाठ्यक्रम की अवधि छात्र द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित की जाती है। एथिकल हैकिंग सीखने की न्यूनतम अवधि 3 महीने है और एथिकल हैकिंग सीखने की अधिकतम अवधि 2 वर्ष है। कभी-कभी, जो छात्र हैकिंग में मास्टर्स करना चाहते हैं, वे एथिकल हैकिंग को 2 साल से अधिक समय तक सीख सकते हैं। हिंदी में एथिकल हैकिंग कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास (किसी भी माध्यम से) है।

एथिकल हैकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ प्रमुख टूल्स

  • Nmap
  • Wireshark
  • Metasploit
  • Burp Suite
  • Kali linux

आप एथिकल हैकिंग सीखने के लिए इन tools का इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं।

एथिकल हैकिंग कोर्स फीस कितनी है?

एथिकल हैकिंग की कोर्स फीस उसके कोर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। जैसे कुछ ऐसे कोर्सेज है जिनकी फीस 10000 से ₹20000 है। परंतु कुछ ऐसे कोर्सेज भी हैं जिनकी फीस ₹50000 से लेकर ₹100000 तक है।

एथिकल हैकिंग सैलेरी कितनी होती है?

एक Ethical Hacker salary ₹500000 से लेकर ₹600000 तक की हो सकती है। हालांकि यह क़र्ज़ के ऊपर भी निर्भर करता है कि उसे इस Field में कितना नॉलेज है और कितना अनुभव है।

यदि आपके पास हैकिंग संबंधित अच्छी अनुभव होते हैं तो आपको 6 लाख से 10 लाख रुपए तक का वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है।

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें FAQ’s

Q. हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है?

Ans- हैकिंग कोर्स की समयावधि फोर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। कुछ 4 से 6 महीने के लिए होते हैं तो कुछ वर्सेस दो से 3 सालों के लिए भी हो सकते हैं।

Q. साइबर हैकिंग क्या है?

Ans- साइबर हैकिंग को साइबर अटैक किंग भी कहा जाता है। जहां पर कंप्यूटर के माध्यम से जानबूझकर लोग सिस्टम के कमजोरियों का फायदा उठाते हैं और गलत कार्य करते हैं।

Q. भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

Ans- अगर हम एथिकल हैकर के रूप में बात करें तो अंकित फ़ादिया को भारत का सबसे बड़ा हैकर माना जाता है। इसके अलावा इसमें विवेक रामचंद्रन, कौशिक दत्ता, इत्यादि लोग भी शामिल हैं।

Q. कैसे 12वीं के बाद नैतिक हैकर बने?

Ans- यदि आपने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास कर ली है तो आपको सबसे पहले Programming Language सीखना होगा और उस पर अच्छी तरह से प्रैक्टिस करना होगा। उसके बाद आपको हैकिंग संबंधित कुछ कोर्स करने होंगे और आप एक एथिकल हैकर बन सकते हैं।

Q. हैकिंग कोर्स कहां करें?

Ans- हैकिंग कोर्स करने के लिए कई सारे इंस्टिट्यूट हैं। जैसे – IIMS बेंगलुरु, NIELIT श्रीनगर, जेटकिंग इन्फोट्रेन लिमिटेड इत्यादि।

Q. हैकर बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?

Ans- हैकर बनने के लिए आपको कुछ हैकिंग संबंधित कोर्स करने पड़ते हैं। इन कोर्स इसकी जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

Q. हैकर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

Ans- हैकर बनने के लिए हमेशा आपको साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होती है और Computer Science जैसे विषयों में ही बैचलर डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है।

Q. हैकर बनने के लिए कौन से विषय चाहिए?

Ans- हाई स्कूल से स्नातक करने के बाद, इच्छुक व्हाइटहैट हैकर्स को कंप्यूटर विज्ञान या साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हासिल करने की आवश्यकता होगी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें? (hacker banne ke liye konsa course kare) उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको हैकर बनने के लिए कोर्स करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी।

यदि आप हैकिंग से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद!

Share This Article
Leave a comment