कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है?

admin
14 Min Read
कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है?

जैसा कि हम सब जानते हैं वर्तमान में सबसे ज्यादा मांगे जाने वाला कोर्स कंप्यूटर कोर्स है कंप्यूटर कोर्स करने पर अनेक करियर विकल्प मौजूद रहते हैं जिस कारण कंप्यूटर कोर्स को हर एक छात्र करना चाहता है। लेकिन छात्रों को यह नहीं पता है कि कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है तथा कंप्यूटर कोर्स कैसे करें।

Contents
कंप्यूटर कोर्स क्या हैं? (computer course me kya hota hai)कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए योग्यताकंप्यूटर कोर्स कौन कौन से होते हैं? (computer course kitne prakar ke hote hain)ADCA CourseDCA CourseBCA CourseMCA Courseकंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है? (computer course kitne mahine ka hota hai)कंप्यूटर कोर्स की फ़ीस कितनी हैं कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (computer course kaise sikha jata hai)कंप्यूटर कोर्स में करियर विकल्प कौन-कौन से हैं? (computer me kon kon sa course hota hai)MCA के कोर्स को करने पर करियर विकल्पBCA का कोर्स करने पर कैरियर विकल्प Computer कोर्स करके कितना वेतन मिल सकता हैं? (computer course karne ke baad kitne salary milti hai)Computer Course से सम्बंधित FAQ कंप्यूटर के कोर्स कितने होते हैं?महीने का कंप्यूटर कोर्स कौनसा है?कंप्यूटर कोर्स कब करना चाहिए?निष्कर्ष

इसलिए आज के इस लेख में कंप्यूटर कोर्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, कि कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है? तथा कंप्यूटर कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है तो चलिए बिना देरी के लेख को शुरु करते हैं।

कंप्यूटर कोर्स क्या हैं? (computer course me kya hota hai)

कंप्यूटर का कोर्स वह कोर्स होता है जिसमें की कंप्यूटर से संबंधित कार्यों को सिखाया जाता है यह एक Technical पढ़ाई है जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार कर सकता है वर्तमान समय में कंप्यूटर के कोर्स बेसिक से लेकर Advance लेवल तक Available है।

कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? | computer me kon kon se course hote hai

जो भी छात्र Computer के क्षेत्र में रुचि रखता है तथा अपना Career कंप्यूटर के क्षेत्र में ही बनाना चाहता है तो ऐसी स्थिति में वह छात्र एक अच्छा कंप्यूटर Course करके उसमें अपना Career बना सकता है।

कंप्यूटर के कोर्स में मुख्य रूप से कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है जो कि कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर Advance तक होती है कंप्यूटर से जुड़े Course को करने के बाद व्यक्ति Computer से जुड़े कार्यों को बड़ी आसानी से कर सकता है।

कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए योग्यता

Computer Course को करने के लिए Eligibility Criteria को पूरा करना अति आवश्यक है जिसके बाद ही कंप्यूटर कोर्स को किया जा सकता है तो कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए Eligibility Criteria कुछ इस प्रकार है।

अगर आप Computer का बेसिक Course करना चाहते हैं तो उसे आप 8th कक्षा या 10th कक्षा के बाद भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप Computer के Course को करके उसमें अपना एक अच्छा Career बनाना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके बाद आपके  लिए अनेक सारे Courses के रास्ते खुल जाते हैं जिनमें से आप किसी भी Course का चुनाव करके उस Course के हिसाब को करके अपना Career बना सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से होते हैं? (computer course kitne prakar ke hote hain)

यहां नीचे कुछ Computer Course के बारे में बताया गया है जिन्हें जानने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आखिर में Computer कोर्स कौन कौन से होते हैं और आपके लिए कौन सा कोर्स अच्छा रहेगा तथा आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए।

ADCA Course

ADCA Course एक ऐसा कोर्स है जिसमें की Computer की बेसिक जानकारी से Advance जानकारी प्रदान की जाती है ऐसे में इस कोर्स को ऐसे छात्र कर सकते हैं जिन्हें Computer के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है क्योंकि इस कोर्स में छात्र Computer की बेसिक जानकारी से लेकर Advance तक की जानकारी को जान सकता है।

इस कोर्स को 2 सेमेस्टर में बांटा गया है तथा Course करने में लगने वाला समय 1 साल का है इस कोर्स को करने पर दो परीक्षाएं देनी होती है पहले सेमेस्टर के अंतर्गत छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है तथा दूसरे सेमेस्टर में Progaming भाषाएं तथा Web Designing  और टेलिंग से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है।

DCA Course

DCA का मतलब डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है । यह एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है , इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है जिसमें Operating System, MS Office, Internet Application और Programing शामिल है इसके अतिरिक्त भी अन्य जानकारी इस कोर्स में प्रदान की जाती है इस कोर्स को पूरा करने का समय 6 महीनों से लेकर 1 वर्ष तक का होता है।

BCA Course

BCA का मतलब Bachelor Of Computer Application होता है इस कोर्स को कोई भी छात्र 12वीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद कर सकता है। यह 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं अगर कोई छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र और Technology में अपना Career बनाना चाहता है तो ऐसे में छात्र के लिए BCA का कोर्स एक अच्छा कोर्स हैं। इस कोर्स को करने पर व्यक्ति कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी को तो जानता ही है उसके अतिरिक्त भी वह व्यक्ति Under Graduate  हो सकता है।

MCA Course

MCA का मतलब Master Of Computer Application होता है यह एक प्रकार का PG Course होता है जिसे करने पर हमें कंप्यूटर की Master Degree मिलती है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की है 3 साल में इस कोर्स के 6 सेमेस्टर होते हैं।

इस कोर्स को करने वाला छात्र कंप्यूटर के क्षेत्र में एक्सपर्ट बन जाता है इस कोर्स के अंतर्गत Software बनाना Machine Learning, Artificial intelligence, Web Designing, Computer Fundamental आदि से जुड़ी जानकारी जानने को मिलती है इस कोर्स को करने पर छात्र एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकता है।

ऊपर आपको कुछ महत्वपूर्ण Courses के नाम बता दिए गए हैं तथा उनसे जुड़ी जानकारी भी प्रदान कर दी गई है इसके अतिरिक्त भी कंप्यूटर की फील्ड में और भी अनेक सारे कोर्स Available है जिन्हें भी अनेक छात्रों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन मुख्य रूप से छात्रों के द्वारा जिन Computer को किया जाता है उन्हें आपको ऊपर बता दिया गया है।

कंप्यूटर कोर्स कितने महीनों का होता है? (computer course kitne mahine ka hota hai)

जैसा कि आपने ऊपर जाना है कि Computer के कोर्स कौन-कौन से होते हैं इन सभी कोर्स को पूरा करने का  समय अलग-अलग है कुछ कोर्स केवल 6 महीने के लिए है तो कुछ कोर्स 1 से 3 साल तक के लिए है। नीचे Table के माध्यम से दर्शाया गया है कि कौनसा Course कितने साल का है तो नीचे दी गई Table से आप समझ सकते हैं। की Computer Course कितने महीनों का होता है।

Course Nameमहीना / वर्ष
ADCA Course1 वर्ष
DCA Course6 महीने से लेकर 1 वर्ष
BCA Course3 वर्ष
MCA Course3 वर्ष

कंप्यूटर कोर्स की फ़ीस कितनी हैं 

जितने भी Courses के बारे में आपने जाना है उन सभी की फीस अलग-अलग है जैसे कि अगर हम ADCA Course  की बात करें तो इस कोर्स की फीस ₹3000 से लेकर ₹5000 के बीच में हो सकती है। लेकिन दोस्तों Course की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस institute से इस Course को कर रहे हैं।

DCA Course करने के लिए लगने वाली फीस ₹5000 से लेकर 25000 तक की होती है और यह हर एक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में अलग-अलग होती है इसलिए आपको कोई भी फिक्स फीस नहीं बताई जा सकती है।

BCA Course के लिए अलग-अलग University तथा Collage में अलग-अलग फीस तय कर रखी है Private Collage की तुलना में Government Collage में कम फीस ली जाती है इस Course को करने के लिए लगभग ₹15000 से लेकर ₹200000 तक फ़ीस कॉलेजों में ली जाती है

MCA Course अगर कोई छात्र इस कोर्स को Private Collage के द्वारा करता है तो उस छात्र की फीस ₹30000 से लेकर ₹250000 तक जा सकती है तथा वही Government Collage से करने पर फीस ₹10000 से लेकर ₹60000 तक जा सकती है।

कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (computer course kaise sikha jata hai)

Computer Course को करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

  • Computer के क्षेत्र में अपना एक अच्छा Career बनाने के लिए सबसे पहले आप किसी भी अच्छे कंप्यूटर कोर्स का चुनाव करें।
  • अब आपको अपनी योग्यता को जांचना है कि आप उस कोर्स के योग्य है या नहीं अगर आप उस Course के योग्य होते हैं तो फिर आप उस Course कर सकते हैं।
  • अगर आपके द्वारा चुनाव किया गया कोर्स कंप्यूटर से जुड़ा हुआ बड़ा Course हैं तो उसके लिए आप Government या Private Collage में दाखिला ले सकते हैं तथा वहां से Computer Course को पूरा कर सकते हैं।
  • वहीं अगर आपने Computer के केवल एक basic Course का चुनाव किया है तो ऐसे में आप कहीं से भी इसके बारे में जानकारी को जान सकते हैं क्योंकि अनेक सारी छोटी संस्थाओं के द्वारा इसका Course कराया जाता है।

कंप्यूटर कोर्स में करियर विकल्प कौन-कौन से हैं? (computer me kon kon sa course hota hai)

Computer से जुड़ा हुआ जिस भी प्रकार का Course आप करेंगे उसी हिसाब से आपके लिए Career विकल्प मौजूद रहेंगे

MCA के कोर्स को करने पर करियर विकल्प

  • Mobile App Developer बन सकते हैं
  • Web Developer बन सकते हैं
  • Software Developer बन सकते है
  • Hardware Engineer बन सकते हैं
  • Network Administrad बन सकते हैं।
  • Government job प्राप्त कर सकते हैं।
  • Private job प्राप्त कर सकते हैं। 

BCA का कोर्स करने पर कैरियर विकल्प 

  • Computer Programmer  बन सकते हैं।
  • Game Designer बन सकते है।
  • Application Designer बन सकते हैं।
  • Web Designer बन सकते हैं।
  • Software Engineer बन सकते हैं।
  • Software Developer बन सकते हैं।
  • Government job प्राप्त कर सकते हैं।
  • Private job प्राप्त कर सकते हैं।

इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त और भी अनेक सारे ऑप्शंस Available होते हैं। जिनमें आप अपना Career बना सकते हैं।

Computer कोर्स करके कितना वेतन मिल सकता हैं? (computer course karne ke baad kitne salary milti hai)

अलग-अलग प्रकार के कोर्स को करने पर लगने वाली जॉब  अलग-अलग होती है उसी हिसाब से Computer Course करने वाले छात्र को वेतन प्रदान किया जाता है। अगर कोई छात्र कंप्यूटर के Course को करके Software Engineer बन जाता है।

तो ऐसे में छात्र को लगभग वर्ष का ₹500000 तक वेतन मिल सकता है। लेकीन अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग वेतन प्रदान किया जाता है इसलिए वेतन कम ज्यादा हो सकता है इसी प्रकार जो भी आपकी Skill रहेगी उसी हिसाब से योग्यता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़े –

Software Engineer की यह Salary हमने आपको भारत की बताई है अगर आप भारत के बाहर अन्य देश में Job करते हैं तो वहां आपकी Salary और भी अधिक हो सकती है।

Computer Course से सम्बंधित FAQ 

कंप्यूटर के कोर्स कितने होते हैं?

Ans- अनेक प्रकार के कंप्यूटर के कोर्स होते हैं जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेबसाइट इंजीनियरिंग, Digital Marketing, Programing launwage, Graphics Designing आदि से जुड़े Course होते है।

महीने का कंप्यूटर कोर्स कौनसा है?

Ans- 3 महीने का कंप्यूटर कोर्स जिसका नाम CCC कंप्यूटर कोर्स है जिसका पूरा नाम Course On Computer Concept हैं यह एक प्रकार का शार्ट कोर्स है। जिसमें कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक जानकारी दी जाती है।

कंप्यूटर कोर्स कब करना चाहिए?

Ans- Computer का बेसिक कोर्स 12वीं के बाद करना चाहिए तथा इस Course को करने के बाद आप कंप्यूटर से जुड़े Advance Course को कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने कंप्यूटर कोर्स कितने महीने का होता है? (computer course kitne din ka hota hai) इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment