Kruti Dev Typing Chart PDF- दोस्तों, यदि आप भी कंप्यूटर पर Hindi typing सीख रहे हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप हिंदी टाइपिंग सीख रहे हैं तो यह अर्टिकल आपके लिए बहुत ही important होने वाला है।
अगर आप सरकारी clerk की job के लिए भी तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए एक हिंदी टाइपिंग का आना अनिवार्य होता है। तभी आप इस job के योग्य हो पाते हैं। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट के बारे में जानने वाले हैं, जिस के उपयोग से बहुत ही आसानी से आप कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट (Kruti Dev Typing Chart PDF)
दोस्तों, आप जानेंगे कि किस तरह से आप कंप्यूटर या laptop में Computer Hindi Typing Chart PDF File Download कर के बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग की तैयारी कर सकते हैं। इससे पहले कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट के प्रकार के बारे में जान होते हैं।
Computer hindi typing chart के प्रकार :-
- कीबोर्ड लेआउट चार्ट (keyboard layout chart)
- शॉर्टकट की चार्ट (shortcut key chart)
आपकी हिंदी की प्रैक्टिस आसान करने के लिए हम आपको Computer Hindi Typing Chart PDF File Download को आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।
कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट डाउनलोड – Computer Hindi Typing Chart
Mangal font कीबोर्ड की मदद से आप आसानी से अपनी typing speed को बढ़ा सकते हैं। Mangal font को टाइप करना काफी आसान होता है, इसीलिए mangal font की मदद से हिंदी टाइपिंग जल्दी सीखी जा सकती है। मंगल हिंदी टाइपिंग चार्ट पीडीएफ को यहां से डाउनलोड करें
Kurti Dev typing chart PDF download
आपको kruti Dev टाइपिंग चार्ट पीडीएफ डाउनलोड का नीचे लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप Kurti Dev keyboard को डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में कुर्ती देव font के द्वारा ही हिंदी टाइपिंग मांगा जाता है। इस लिंक के द्वारा कुर्ती देव कीबोर्ड को डाउनलोड करके आप उस पर प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपनी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
Computer Hindi Typing Chart Shortcut Key PDF File Download
कंप्यूटर में typing करते समय कीबोर्ड की key दो प्रकार से काम करती है – पहला shift button के साथ और दूसरा बिना shift button के।
आपको टाइपिंग करते वक्त इन दोनों ही तरह से key का उपयोग करने का पता होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग करते समय कौन से अक्षर shift बटन के साथ आते हैं और कौन से अक्षर बिना shift button बटन के आते हैं। यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए picture को देखे।
Computer Hindi Typing Chart Special Character Code PDF File Download
हिंदी टाइपिंग करते समय आप में से बहुत सारे लोगों ने एक common problem का सामना किया होगा। आपको टाइप करते वक़्त ऐसे कई सारे अक्षर मिले होंगे जो सीधे kryboard के माध्यम से टाइप नहीं होते हैं। ऐसे शब्द या अक्षर को टाइप करने के लिए आपको Special Character Code की जरुरत पड़ती है.
Special Character Code के द्वारा ही आप ऐसे अक्षरोँ को type कर पाते हैं। नीचे दिए गए picture में आपको ऐसे कोड दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग को बहुत ही easily कर सकते हैं।
कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कैसे सीखें?
दोस्तों, बहुत सारी govt और private जॉब ऐसी होती है जहां पर hindi typist की जरूरत होती है। यदि आपको किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब में भर्ती होना है तो आपकी high हिंदी टाइपिंग स्पीड आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
अगर आप सरकारी नौकरी में select होना है तो आप को अपनी Hindi typing speed पर काफी practice करना होगी। Hindi typing test में अच्छी speed और high accuracy बहुत ज़रूरी होती है।
आप को एक fix time दिया जाता है और उस समय में आपको कम से कम error के साथ टेस्ट को clear करना होता हैं। हम आप को यहाँ कुछ तरीके बता रहें हैं जिसका use कर के आप अपनी Hindi typing speed को बढ़ा सकते हैं।
- सबसे पहले आप को Keyboard में कौन सी key का स्थान कहां हैं, यह अच्छे से ज्ञात होना चाहिए, क्योंकी जब तक आप को यह पता नहीं होगा कि keyboard की कौन सी key कहाँ पर है आप की Typing Speed नहीं बढेंगी।
- इसके बाद आप को यह practice कर के यह याद रखना होगा की कौन सी key से हिंदी का कौन सा अक्षर और किस special character code से कौन सा अक्षर बनता है।
- Keyboard पर उँगलियों का सही जगह रखने एक सिंपल सा फॉर्मूला है। एक हाथ की पहली ऊँगली F पर होनी चाहिये और दूसरे हाँथ की पहली ऊँगली J पर होना जरुरी हैं। इस तरह से उंगलियां रखने पर अपने आप ही बाकी उंगलियां सही जहग पर हो जाती हैं।
- आप के बैठने का तरीका भी इस प्रकार से हो कि आपकी कलाई कीबोर्ड के बराबर आए।
- इसके बाद टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी बात आती है की आप कितना ज्यादा practice करते हैं। आप की टाइपिंग स्पीड उतनी ही अच्छी होगी आप जितना अधिक प्रैक्टिस करेंगे।
- अपनी hindi typing test करने के लिए आप typing baba hindi typing Test या India typing जैसी वेबसाइट का usr कर सकते हैं।
कंप्यूटर में टाइपिंग की भाषा कैसे बदलें?
- Start बटन पर click कर के Settings में जाए।
- अब आेगे Time & language पर click करें।
- अब Language & region विकल्प पर जाएं।
- यहां आपको एक Add a language का option मिलेगा, उस पर क्लिक कर दे।
- आप जिस भी भाषा को जोड़ना चाहते है उसे search करे, जैसे “Hindi” और फिर Next पर click करें।
- अब Install बटन पर क्लिक कर के install कर ले।
कंप्यूटर में हिंदी कैसे टाइपिंग करें?
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप के कंप्यूटर में MS word का होना जरूरी है। आमतौर पर आजकल कंप्यूटर में MS Word पहले से ही इंस्टॉल होता है, परंतु यदि आपके कंप्यूटर में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
MS word पर आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं यदि आपके कंप्यूटर में english language font का विकल्प है तो आप उसे बदलकर हिंदी भाषा font में कर ले। अब आप आसानी से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
FAQ’s
Q. 1 Kruti dev हिन्दी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड कैसे करें?
Ans. ऊपर लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से आप Kruti dev हिन्दी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. 2 कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट ?
Ans. कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट के बारे में जाने के लिए ऊपर के लेख में दी गई जानकारी को पढ़ें।
निष्कर्ष
दोस्तों हमें उम्मीद है कि कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट से संबंधित दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए मददगार भी साबित होगी। आप हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, ताकि हम आपके लिए और बेहतर content लेकर आ सके। इससे संबंधित अगर आपके मन में प्रश्न है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के जरूर पूछें।
अगर आप किसी specific विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके द्वारा सुझाए गए विषय पर जल्द से जल्द प्लीज प्रस्तुत करेंगे। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।